बिहार : सरकारी टीचर एलिस मेरी ब्लेक का निधन, ब्रेन हेमरेज से पीड़ित थीं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 15 जून 2018

बिहार : सरकारी टीचर एलिस मेरी ब्लेक का निधन, ब्रेन हेमरेज से पीड़ित थीं

teacher-death-brain-hemorrhage
बेतिया.मिशन स्कूल बेतिया के अवकाश प्राप्त शिक्षक जोय माइकल की धर्मपत्नी एलिस मेरी ब्लेक (54 साल ) का निधन हो गया.सरकारी टीचर एलिस ब्रेन हेमरेज से पीड़ित थी.काफी इलाज कराने के बाद भी ठीक नहीं हो सकीं.13जून 2018 की रात 8 बजे  परलोक सिधार गयीं. है। एलिस मेरी चुहड़ी पल्ली की रहने वाली थीं. बता दें कि मृतका येसु समाजी फादर मनीष ओस्ता की चाची हैं. जोय माइकल के तीन संतान हैं. शैली जिसकी शादी प्रकाश सेराफिन, रांची के पुत्र  अंकित के साथ 2016 में हुई है. निहिल तो शैली से छोटा है जो एचएचडीएफसी लाइफ में जूनियर सेल्स अधिकारी हैं.सबसे छोटा हर्सित हैं जो कॉलेज में पढ़ता है.दोनों दम्पति बेतिया  पैरिश में सबसे अधिक चर्च की सेवा करने वाले हैं.वहीं सबसे अधिक सम्मानित परिवारों में से एक हैं. मरिया संघ आदि काथलिक संगठन चर्च की साफ सफाई में आगे रहती थीं. 11 मई को बेर्न हेमरेज हुआ. उनको 12 मई को पटना के गौरी शंकर सिंह ने न्यूरो अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक माह जीवन व मौत की संघर्ष करने के बाद परलोक चली गयी. आज बिशप पीटर सेवास्टीयन गोबियस व सोलह पुरोहितों ने मिलकर मिस्सा चढ़ाया.इसके बाद शव  यात्रा में तब्दील होकर  मे कबिस्थान पहुंचे.मिस्सा व दफन कार्यकम में कोई चार हजार से भी अधिक लोग शामिल रहे. लोकप्रियता का आलम यह रहा कि काथलिक व गैर काथलिक अंतिम विदाई कार्यक्रम में भाग लिये.सभी लोगों को भारी मन भारी से जोय सर ने धन्यवाद दिया.

कोई टिप्पणी नहीं: