बिहार : बारह दिवसीय डब्लू बी ए कार्यशाला का भव्य समापन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 17 जून 2018

बिहार : बारह दिवसीय डब्लू बी ए कार्यशाला का भव्य समापन

teachers-training-camp
समेली (आर्यावर्त डेस्क).सम्पूर्ण देश में एन आईं ओ एस द्वारा अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के कार्यक्रम संचालन के तहत बारह दिवसीय डब्लू बी ए कार्यशाला का भव्य समापन एस एन एस उच्च विद्यालय बरेटा में हुआ। समापन कार्यक्रम में मौजूद अध्ययन केंद्र समन्वयक राजीव कुमार ने सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि एक साथ शिक्षकों को प्रशिक्षित करने की महत्वाकांक्षी योजना से देशभर के बच्चों को अधिगम प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।इस अवसर पर वरीय साधनसेवी प्रमोद कुमार चौधरी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि यह पठन-पाठन शैली के लिए अतिमहत्वपूर्ण कार्यशाला होता है।इस प्रकार के कार्यक्रम से प्रशिक्षु लाभान्वित होकर योग्य शिक्षक बनकर अपनी कौशलता को बच्चों में डालते है।जिससे बच्चों की मानसिक व बौद्धिक क्षमता का विकास होता है।शिक्षक नेता पंकज कुमार मंडल ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी वांछित संसाधनों की उपलब्धता,प्रशिक्षु शिक्षकों की शतप्रतिशत ससमय उपस्थिति एवं सभी साधनसेवियों की मौजूदगी में हम सभी प्रशिक्षु काफी लाभान्वित हुए। श्री चौधरी की मशहूर पाठनशैली तथा विलक्षण प्रतिभा के धनी अमित कुमार, अनुज ठाकुर आदि साधनसेवी की मनमोहक गतिविधि से पूरे कार्यशाला के दौरान उमस भरी दिनों में भी प्रशिक्षु मुग्ध मोहित होकर ज्ञानार्जन कर रहे थे।कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं ने पाठ योजना,टी एल एम,ब्लू प्रिंट आदि बनाए,जो काफी आकर्षक व मनमोहक था।इस अवसर पर उमेश कुमार,अभिषेक कुमार,अमृतेश कुमार,परन्तोष कुमार,राजीव आनंद,बबलू कुमार,राकेश कुमार,पल्लवी जोशी,ज्योति रानी,सरिता,पूजा, माला,प्रियंका,बबली,साइमा बानो,गुलाम सरवर आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: