किम संग शिखर बैठक के लिए ट्रंप सिंगापुर पहुंचे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 11 जून 2018

किम संग शिखर बैठक के लिए ट्रंप सिंगापुर पहुंचे

trump-reaches-singapur-to-meet-kim
सिंगापुर, 10 जून, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग-उन के साथ शिखर बैठक के लिए रविवार शाम सिंगापुर पहुंच गए।  समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच यह बैठक सिंगापुर के सेंतोसा द्वीप पर स्थित कैपेला होटल में होनी है। किसी अमेरिकी राष्ट्रपति और उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता के बीच यह पहली बैठक है। सिंगापुर के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ट्रंप सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग से सोमवार को मुलाकात करेंगे। किम जोंग-उन सिंगापुर रविवार को थोड़ा पहले ही पहुंच गए और उन्होंने ली सीन लूंग से मुलाकात भी कर ली है।

कोई टिप्पणी नहीं: