विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 27 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 27 जून 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 27 जून

सीमांकन हुआ

नवागत कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह को जनसुनवाई में ग्राम बमूरिया के आवेदक श्री मोती सिंह ने अवगत कराया कि सीमांकन का आवेदन देने के बावजूद अब तक सीमांकन नही हुआ है जिसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने ग्यारसपुर तहसीलदार को मोबाइल पर निर्देश दिए थे कि आज ही सीमांकन होना चाहिए और वस्तुस्थिति से पटवारी शाम को स्वंय उपस्थित होकर अवगत कराएं। कलेक्टर की डांट का असर हुआ और कलेक्टर को पटवारी श्री दिनेश श्रीवास्तव ने आवेदक श्री मोती सिंह पिता श्री कम्मोद सिंह के सीमांकन करने की वस्तुस्थिति से अवगत कराया। पटवारी द्वारा सात जून को सीमांकन कार्य किया जा रहा था इस दौरान आवेदक मोती सिंह के द्वारा आपत्ति दर्ज कराने पर प्रकरण में वकील के माध्यम से सीमांकन व बंटान कार्य 13 जून को किया गया है तहसील न्यायालय में आपत्ति का निराकरण हो जाने के बाद पुनः सीमांकन संबंधी कार्य 22 जून को किया जा चुका है। 

 अवैध खनिज परिवहन करने वाले वाहन जप्त हुए

कलेक्टर श्री केव्ही सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में खनिज विभाग द्वारा सघन जांच का अभियान क्रियान्वित किया जा रहा है। आज बुधवार को विभाग के अधिकारी श्री रमेश पटेल और अन्य सहयोगी कर्मियों के द्वारा जांच के दौरान अवैध रेत गिट्टी एवं मुरम परिवहन करते पाए गए जाने वालांे को जप्त कर थाने के सुपुर्द किया गया है। जिला खनिज अधिकारी श्री रमेश पटेल ने की गई कार्यवाही के संबंध में बताया कि बासौदा क्षेत्र में दो फर्शी, विदिशा में एक डम्फर रेत तथा नटेरन क्षेत्र में दो टेªक्टर ट्रालियांे में अवैध मुरम का परिवहन करते पाए जाने पर वाहनों को जप्त करने की कार्यवाही प्रारंभिक तौर पर की गई है। सभी प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किए जाएंगे। 

बुधवार को 1.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज 

जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रों पर बुधवार को दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि जिले की तीन तहसीलों में बुधवार को वर्षा दर्ज की गई है। बुधवार को जिले में 1.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिन तहसीलो में वर्षा दर्ज हुई उनमें सिरोंज तहसील में एक मिमी, गुलाबगंज मेें चार मिमी, नटेरन में आठ मिमी वर्षा दर्ज की गई है शेष अन्य तहसीलो में वर्षा नगण्य रही।

वैष्य महासम्मेलन प्रदेषाध्यक्ष तथा मंत्री उमाषंकर गुप्ता का श्री हरि वृद्धाश्रम में मनाया जन्म दिवस 

vidisha news
विदिषा 27 जून 2018/ मध्यप्रदेष वैष्य महासम्मेलन के प्रदेषाध्यक्ष तथा प्रदेष के वरिष्ठ मंत्री उमाषंकर गुप्ता का श्री हरि वृद्धाश्रम में जन्म दिवस बुजुर्गों की सेवा कर मनाया गया। इन बुजुर्गों का परम्परानुसार तिलक लगाकर तथा पुष्पहार पहनाकर सम्मान कर भोजन भी कराया गया। इस अवसर पर आयोजकों ने बताया कि उनके प्रदेषाध्यक्ष का कहना है कि बुजुर्गों का सम्मान ही उनका सम्मान है। इसी अवधारणा पर उनका जन्मदिवस श्रीहरि वृद्धाश्रम में मनाया गया। इस अवसर पर संगठन जिलाध्यक्ष मधुबाबू अग्रवाल, महामंत्री दिनेष गुप्ता, कोषाध्यक्ष रामानंद मोर, युवा इकाई के जिलाध्यक्ष महेन्द्र बड़कुल, जिला प्रभारी चन्द्रमोहन नेमा, विदिषा तहसील संगठन के अध्यक्ष राजेन्द्र नेमा, गुलाबगंज प्रभारी रमाकांत गुप्ता, अरूण गुप्ता सहित प्रख्यात समाजसेवी दिनेष वाजपेयी अपनी धर्मपत्नी सहित उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वृद्धाश्रम के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। महेन्द्र बड़कुल ने अंत में आभार प्रदर्षन किया। आश्रम की समन्वयक सुश्री केषर जहां ने आयोजन को सफल बनाने में विषेष सहयोग प्रदान किया। 

5 जिलों के 530 विद्यार्थी एक साथ बनेंगे नशा मुक्ति के संवाहक 

vidisha news
विदिषा 27 जून 2018/ स्थानीय एसएटीआई-पॉलिटेक्निक सभागृह में जारी 14 एमपी बी  एनसीसी केम्प में रायसेन, विदिशा, होशंगाबाद, सिरोंज, भोपाल के 12 महाविद्यालयों एवं  20 स्कूलों के 530 विद्यार्थियों ने एक साथ नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया।  कर्नल वीपी सिंह, एएनओ अधिकारी, जेसीओ अधिकारी, पीटी स्टाॅफ, ड्रिल अधिकारी, मार्शल आर्ट अधिकारी एवं अनेक अधिकारियों के मार्गदर्शन में स्थानीय सामाजिक संस्था अजंता ललित कला एवं समाज कल्याण समिति तथा परिवर्तन नशा मुक्ति केंद्र द्वारा नशा मुक्ति शिविर, कार्यशाला-सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्था के कोआर्डिनेटर एवं काउंसलर भूपेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को नशा मुक्त समाज बनाने में आगे बढ़कर कार्य करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नशा करना एक भयानक मानसिक बीमारी है, जिसका इलाज नशा मुक्ति केंद्रों में पूरी तरह से संभव है। परिवार के सहयोग से नशे से पीड़ित व्यक्तियों को उपचार एवं काउंसलिंग देकर उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाया जा सकता है। इस संदर्भ में उन्होंने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन देकर विद्यार्थियों को नशे से होने वाली बीमारियों ,नशे के दुष्प्रभाव एवं निदान पर केंद्रित महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इस अवसर पर प्रसिद्ध चित्रकार वेदप्रकाश शर्मा द्वारा बनाए नशा मुक्ति चित्रों की प्रदर्शनी आयोजित की गई। कार्यक्रम का संयोजन शासकीय कन्या महाविद्यालय एनसीसी अधिकारी श्रीमती मंजू जैन ने किया। शिविर में सभी कॉलेजों एवं स्कूलों के विद्यार्थियों ने स्वयं नशा मुक्त रहकर समाज को नशा मुक्त करने की शपथ ली। इस अवसर पर केडेट्स द्वारा नशे से संबंधित अनेक सवाल किए गए जिनके उत्तर काउंस्लर्स द्वारा दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: