झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 27 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 27 जून 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 27 जून

अल्पसंख्यक वर्ग के लिये  भाजपा सरकार ने कई योजनायें एवं कार्यक्रम क्रियान्वित किये- मनोहर सेठिया
चैथा होैसला अफजाई कार्यक्रम में किया बच्चों को सम्मानित।

jhabua news
थांदला। मुस्लिम नौजवान तन्जीम कमेटी थांदला के तत्वावधान में चैोथा हौसला अफजाई कार्यक्रम स्थानीय मदरसा में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ईरशाद कुरैशी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष जुनेद खान, युवा नेता इमरान खान, इरफान खान, भुरू आदि ने उपस्थित होकर अल्पंसख्यक विद्यार्थियों का हौसला अफजाई किया। कार्यक्रम में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले सभी अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को पुरष्कृत किया गया। विशेष रूप कक्षा 12वीं में 79 प्रतिशत लाने वाली रूखसार रियाजुद्दीन काजी, कक्षा 10वीं में 95 प्रतिशत लाने वाले अलहम अमजद खान, कक्षा 11वीं में 81 प्रतिशत लाने वाले मन्तशा रियाज खान, कक्षा 9वीं में 87 प्रतिशत अंक लाने वाली नोशिन फिरोज खान का सम्मान विशेष रूप से शील्ड देकर अतिथियों द्वारा कर उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में कक्षा 5वीं सीबीएससी में 96 प्रतिशत अंक लाने वाली नन्ही आयशा जावेद खान व 78 प्रतिशत अंक लाने वाले हसन शाहिद खान थे । कार्यक्रम में उपस्थित मनोहर सेठिया ने शासन की जन कल्याण योजनाओ की जानकारी दी और कहा भाजपा सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के लिए अनेक योजनाएं चला रही है जिसका लाभ आपको लेना चाहिए । श्री सेठिया ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपने आप में गौरवान्वित महसूस करते हुए अपने पढ़ाई के अनुभव सुनाए । कार्यक्रम में मुस्लिम पंच के नायब सदर आबिद गौरी, सेकेट्री हाजी समीउल्ला खान, मदरसा के सदर अब्दुल समद खान जावेद खान आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अब्दुल हक खान ने व आभार सिद्दीक खान ने व्यक्त किया।

भाजपा की संभागीय बैठक कल  29 जून को

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोहर सेठिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 जून  शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से इन्दौर में पार्टी की संभागीय बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें  जिला संगठन प्रभारी श्रीमती रंजना बघेल, जिला भाजपाध्यक्ष मनोहर सेठिया, विधायक गण्रा सुश्री निर्मला भूरिया, शांतिलाल बिलवाल, कलसिंह भाबोर, जिला महामंत्री प्रफुल्ल गादिया, थावरसिंह भूरिया, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह मोटापाला, सीसीबी अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया, एवं पूर्व जिलाध्यक्ष दौलत भावसार को बैठक में आमंत्रित किया गया है ।

28 जून को महामहिम राज्यपाल झाबुआ जिले के भ्रमण, फूलो से स्वागत रहेगा प्रतिबंधित, फल से करे स्वागत
       
झाबुआ । झाबुआ जिले मे महामहिम राज्यपाल का भ्रमण दिनांक 28 जून 2018 को प्रस्तावित है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार महामहिम राज्यपाल का प्रातः 10.00 बजे पिटोल आगमन होगा। प्रातः 10.00 बजे से 11.15 बजे तक जिले के उप स्वास्थ्य केन्द्र कालियाबडा का निरीक्षण करेगी। कालाखूंट मे मोदीफलिया प्रधानमंत्री आवास का अवलोकन करेगी। उसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिटोल का अवलोकन किया जाएगा। प्रातः 11.45 बजे करडावद बडी पहुंचकर महामहिम राज्यपाल द्वारा आंगनवाडी केन्द्र का निरीक्षण किया जाएगा। उसके बाद प्रातः 11.45 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक रंगपुरा विकलांग एवं पुर्नवास केन्द्र का अवलोकन किया जाएगा। लंच के बाद दोपहर 1.40 बजे से 2.00 बजे के मध्य महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा दीनदयाल रसोई का निरीक्षण किया जाएगा। उसके बाद पैलस गार्डन झाबुआ मे उत्साह वर्धन कार्यषाला मे उज्जवला योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानामंत्री आवास योजना, संबल योजना, सौभाग्य योजना एवं स्वयं सहायता समूह के हितग्राहियो को हितलाभ वितरण किया जाएगा। उसके बाद रेडक्राॅस सोसायटी की 2 एम्बुलेंस का लोकार्पण किया जाएगा। उसके बाद अपरान्ह 4 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे हितग्राहियो तथा अधिकारियो से विभिन्न योजनाओ प्रधानमंत्री आवास, डिजीटल इंडिया, उज्जवला योजना एवं सौभाग्य योजना आदि पर चर्चा की जाएगी। सायं 5.30 बजे से 6.30 बजे तक हाथीपावा पहाडी पर किये गये पौधारोपण कार्य का अवलोकन करने के बाद महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा जिला रेडक्रास एसोसिएषन के सदस्यो एवं टी बी रोग से जुडे संगठनो के सदस्यो से चर्चा की जाएगी। उसके बाद राज्यपाल झाबुआ जिले मे रात्रि विश्राम कर 29 जून को प्रातः 9 बजे रतलाम जिले के लिए प्रस्थान करेगी। राज भवन भोपाल से प्राप्त निर्देषानूसार राज्यपाल महोदया के स्वागत हेतु फुलो के गुलदस्ते देने की सख्त मनाही है। फुलो के स्थान पर फलो से स्वागत किया जाये जिसको स्थानीय आगंनवाडी मे वितरण हेतु आयोजन स्थल पर ही आंगनवाडी कार्यकर्ता को दिया जाये। राज्यपाल महोदया के स्वागत हेतु लाल कारपेट का उपयोग न किया जायें। मंच पर बैठने हेतु अलग प्रकार की कुर्सी/सोफा का उपयोग न किया जाय। मंचासीन अतिथियों को एक समान बैठने का साधन दिया जाये।

मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना में आवेदन पत्र 10 जुलाई तक आमंत्रित

झाबुआ । जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के सदस्यों से मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना में ओवदन पत्र 10 जुलाई तक अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर झाबुआ में आमंत्रित किये जा रहे है। योजना का लाभ लेने के आवेदक म.प्र. का मूल निवासी हों। न्यूनतम षैैक्षणिक योग्यता 10 कक्षा उत्र्तीण हो। आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष हो। किसान पुत्री/पुत्र हो अर्थात जिनके माता पिता या स्वयं के नाम कृषि भूमि हो, आयकर दाता न हो, पूर्व में किसी संस्था का ऋणी अथवा चुककर्ता न हो। यदि कोई व्यक्ति किसी षासकीय उद्यमी/स्वरोजगार के अंतर्गत सहायता प्राप्त कर रहा है तो पात्र नहीं होगा। इस योजना में केवल एक बार ही सहायता के लिए पात्र होगा। योजना में परियोजना लागत रू. 50 हजार से अधिकतम 2 करोड तक रहेगी। योजना में समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित है। लेकिन कृषि आधारित परियोजनान्तर्गत व्यवसायिक श्रेणी वाले वाहन ही मान्य होगे। इस योजना में इस प्रकार की परियोजनांएष्षामिल रहेगी। जैसे उद्योग सेवा एवं व्यवसाय से संबधित सभी प्रकार की परियोजनांए। कृषि आधारित परियोजनाऐं-एग्रो प्रोसेसिंग, फुड प्रोसेसिंग, कोल्ड स्टोरेज, मिल्क प्रोसेसिंग केटल फीड, पोलट्री फीड, फिष फीड, कस्टम हयरिंग सेंटर, वेजीटेबल डीहाईड्रेषन, टिष्यू कल्चर, कैटल फीड, दाल मिल, राईस मिल, आईल मिल, फ्लोर मिल, बेकरी, मसाला निर्माण सीड ग्रेडिंग/षाॅटिग व अन्य कृषि आधारित/अनुषांगिक परियोजनाओ को प्राथमिकता है। अधिक जानकारी के लिये जिला समिति के अधिकारी/कर्मचारी या कलेक्टोरेट समिति स्थिति कार्यालय में सम्पर्क करे।

नवोदय कक्षा 11 में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन 5 जुलाई तक करें
    
झाबुआ । नवोदय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2018-19 हेतु कक्षा 11 में प्रवेश हेतु 2017-18 में कक्षा 10वीं उर्तीण अभ्यर्थी विज्ञान, वाणिज्य, कला संकाय हेतु आवेदन पत्र ऑनलाईन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी दी गई लिंक   ूूूण्दअेीुण्वतह से अपने आवेदन भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 5 जुलाई निर्धारित की गई है।

मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना का लाभ 31 जुलाई तक
     
झाबुआ । राज्य शासन प्राथमिक कृषि साख समितियों के डिफाल्टर किसान सदस्यों के बकाया कालातीत ऋणों के निपटारे के लिए लागू की गई मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना में भाग लेने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित है। यह योजना 12 फरवरी 2018 से लागू हुई है। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के जिन डिफाल्टर किसानों द्वारा 12 फरवरी से 06 अप्रैल की अवधि में समाधान योजना लागू किए जाने की प्रत्याशा में बकाया मूलधन जमा की गई है, उन्हें भी इस योजना से नियमानुसार लाभान्वित किया जाएगा।

शिक्षा का स्तर बढ़ाने हेतु प्रतिभा किरण योजना

झाबुआ । गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली शहर की मेधावी छात्राओ में शिक्षा का स्तर बढाने हेतु प्रोत्साहन व आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की ऐसी छात्राओं को योजना का लाभ मिलेगा, जिन्होंने शहर की पाठशाला से 12वीं कक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की हो। छात्रा ने जिस सत्र में कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो उसी सत्र में उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश लेना जरूरी है। योजना क्रियान्वयन प्रक्रिया के तहत इस योजना में चयनित छात्रा को पाठ्यक्रम हेतु 500 रूपए प्रतिमाह 10 माह तक तथा तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा पाठ्यक्रम हेतु 750 रूपए प्रतिमाह 10 माह तक दिये जायेगें।

जिले में 24 घण्टो मे 1.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
  
झाबुआ । जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 112.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। विगत 24 घण्टो मे औसत 1.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 0.0 मि.मी., रामा में 0.0 मि.मी., पेटलावद मे 1.4 मि.मी., थांदला मे 2.5 मि.मी., मेघनगर मे 0.0 मि.मी., राणापुर मे 4.0 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।

पेटलावद में प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए आॅन लाइन प्रक्रिया की गई

jhabua news
झाबुआ । आज उद्योग विभाग द्वारा पेटलावद में प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए हितग्राहियो के आॅनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन करवाये गये एवं हितग्राहियो को पूरी प्रक्रिया से अवगत करवाया गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना ने पूरा किया धनराज का पक्के घर का सपना
  • नगरपालिका ने धूमधान से करवाया गृह प्रवेष

jhabua news
झाबुआ । धनराज राठौर निवासी तलावपाडा मोहल्ला पेटलावद अपने परिवार के साथ पुस्तैनी कच्चे आवास में विगत 20 वर्षो से रहते थे। परिवार के लिए पक्का आवास बना पाना किसी सपने से कम नहीं था। प्रधानमंत्री आवास योजना ने धनराज राठौर के पक्के आवास का सपना पूरा कर दिया। प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत उन्हें 2 लाख 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता आवास बनाने हेतु प्रदान की गई एवं विगत 23 जून को उन्हें गृह प्रवेष करवाया गया। चर्चा के दौरान धनराज ने बताया कि पहले मेरा कच्चा खपरैल वाला मकान था। बरसात के दिनों में छत टपकती थी और परिवार को काफी परेषानी का सामना करना पडता था। अब सीमेंट कांक्रीट का पक्का आवास एवं घर में ष्षौचालय बन जाने से परिवार को कोई परेषानी नही होगी। इसके लिए सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद।

कोई टिप्पणी नहीं: