नयी दिल्ली , 10 जुलाई, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में झुलसाने वाली गर्मी में बिजली की मांग आज रिकार्ड 7,016 मेगावाट पर पहुंच गयी। दिल्ली के बिजली मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि बिजली की मांग में आगे और वृद्धि को पूरा करने के लिये सभी जरूरी उपाय किये गये हैं। ‘ स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर ’ (एसएलडीसी) के आंकड़े के अनुसार दोपहर 3.26 मिनट पर अधिकतम मांग 7,016 मेगावाट पहुंच गयी। इससे पहले , कल रिकार्ड 6,998 मेगावाट बिजली की मांग दर्ज की गयी थी। बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लि . (टाटा पावर डीडीएल) ने बयान में कहा कि बिजली की मांग उनके क्षेत्र में सर्वाधिक 1965 मेगावाट रही। आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने के साथ मांग 2,000 मेगावाट तक जा सकती है। कंपनी के प्रवक्ता के अनुसार , ‘‘ हमने मांग को पूरा करने के लिये लगभग 2,200 मेगावाट की व्यवस्था की हुई है। ’’ टाटा पावर डीडीएल उत्तर और उत्तर पश्चिम दिल्ली में बिजली वितरण का जिम्मा संभालती है। दूसरी बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस के प्रवक्ता ने कहा कि आज अधिकतम मांग 2002 के 2,879 मेगावाट से 250 प्रतिशत से अधिक रही। इस साल यह 11 वां मौका है जब इस दिल्ली में बिजली की मांग पिछले साल के रिकार्ड 6,526 मेगावाट से अधिक रही है।
मंगलवार, 10 जुलाई 2018
दिल्ली में बिजली की मांग रिकार्ड 7,016 मेगावाट पर पहुंची
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें