बीजिंग , 10 जुलाई, नोबेल पुरस्कार से सम्मानित चीन के असंतुष्ट कार्यकर्ता लियू शियाओबो की विधवा लियू शिया ने चीन छोड़ दिया है। उनके एक पारिवारिक मित्र ने बताया लियू फिलहाल देश के बाहर विमान में हैं। लियू शियाओबो को जब वर्ष 2010 का नोबेल शांति पुरस्कार मिला , तब से लियू को नजरबंद रखा गया है जबकि उन पर कोई आरोप नहीं है। उनके मित्र ये दू ने बताया , ‘‘ आज पूर्वाह्न करीब 11 बजे लियू शिया फिनेयर विमान से बीजिंग से रवाना हो गयीं। ’’ लियू शियाओबो 1989 के तियानआनमान चौराहे पर हुए प्रदर्शन के अगुआ थे। ‘‘ राष्ट्रविरोधी ’’ कार्रवाई के आरोप में 11 साल जेल की सजा काट रहे शियाओबो का पिछले साल निधन हो गया। नात्सी जर्मनी के काल के बाद वह ऐसे पहले नोबेल पुरस्कार विजेता हैं जिनकी मौत जेल में हुई। जर्मन दूतावास ने अप्रैल में लियू शिया को जर्मनी आने में मदद की पेशकश की थी। लेकिन यह अंजाम नहीं पा सका।
मंगलवार, 10 जुलाई 2018
नोबल पुरस्कार विजेता लियू शियाओबो की विधवा ने चीन छोड़ा
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें