मुंबई : बेंगलुरू, 12 जुलाई, विमानन कंपनी इंडिगो के दो विमान मंगलवार को बेंगलुरु के आकाश में टकराने से बाल-बाल बच गए। दोनों विमान में करीब 330 यात्री सवार थे। विमानन क्षेत्र के सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों ने 10 जुलाई की इस घटना की जांच शुरू कर दी है। इस घटना में शामिल विमान कोयंबटूर-हैदराबाद और बेंगलुरु- कोचीन हवाई मार्ग पर जा रहे थे। इंडिगो के एक प्रवक्ता के साथ साथ बेंगलुरू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लि. (बीआईएएल) ने घटना की पुष्टि की है। हैदराबाद जा रहे विमान में 162 यात्री सवार थे जबकि दूसरे विमान में 166 यात्री सवार थे। सूत्रों ने बताया कि दोनों विमानों में बस 200 फुट की दूरी थी जब यह हवा में एक-दूसरे के सामने आ गए थे और ‘‘ट्रैफिक कोलिजन एवॉयडेंस सिस्टम’’ (टीसीएएस) अलार्म के बजने के बाद इस हादसे को टाला जा सका। सूत्रों ने बताया कि विमान दुर्घटना जांच बोर्ड (एएआईबी) ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि औपचारिक प्रक्रिया का पालन करते हुए इस घटना की जानकारी नियामक को दी गयी है। नागर विमानन महानिदेशालय विमानन क्षेत्र का नियामक है। बेंगलुरू में जारी एक बयान में बीआईएएल प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना में दोनों विमान ए320 थे और दोनों इंडिगो एयरलाइंस द्वारा संचालित थे।
गुरुवार, 12 जुलाई 2018
टकराने से बाल-बाल बचे इंडिगो के दो विमान
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें