कुर्नावका , 12 जुलाई, पिछले साल सितंबर में मध्य मैक्सिको में आए विनाशकारी भूकंप के बाद एज्टेक पिरामिड के भीतर एक मंदिर के अवशेष सामने आए हैं। मोरेलोस राज्य के कुर्नावका में तीपनजोल्को पिरामिड के भीतर तलालोक नामक देवता को समर्पित मंदिर क्षेत्र के तल्हाहुइया संस्कृति से जुड़ा है। तलालोक को वर्षा का देवता माना जाता है। नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ एंथ्रोपोलोजी एंड हिस्ट्री (आईएनएएस) की पुरातत्वविद बारबरा कोनिकजा ने कहा कि भूकंप के कारण पिरामिड की भीतरी संरचना में बड़ा फेरबदल हुआ। सबसे ज्यादा नुकसान पिरामिड के ऊपरी हिस्से को पहुंचा। इस हिस्से में दो मंदिरों का पता चला। इसमें से एक मंदिर सूर्य को और दूसरा मंदिर युद्ध के देवता को समर्पित है। आईएनएएस ने पिरामिड की संरचना का पता लगाने के लिए रडार के जरिए अध्ययन किया तो तलालोक मंदिर का पता चला। माना जाता है कि संरचना साल 1150 के आसपास की तारीख है ।
गुरुवार, 12 जुलाई 2018
मैक्सिको में भूकंप से प्राचीन मंदिर का पता चला
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें