बिहार : AISF ने किया प्रतिवाद मार्च, नीतिश कुमार से माँगा इस्तीफा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 जुलाई 2018

बिहार : AISF ने किया प्रतिवाद मार्च, नीतिश कुमार से माँगा इस्तीफा

  • मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप  कांड, सारण और झंझारपुर रेप कांड पर ए.आई.एस.एफ ने किया प्रतिवाद मार्च,नीतिश  कुमार के  इस्तीफा का किया मांग!

aisf-protest-bihar-demand-nitish-resignation
पटना (आर्यावर्त डेस्क) 30 जुलाई,  राज्य में महिलाओं पर बढ़ते हमले और मुजफ्फरपुर बालिका सुधार गृह में हुए 29 बच्चियों के  रेप  में  संलिप्त  मुख्य सरगना ब्रजेशठाकुर  की  गिरफ्तारी की  मांग और नीतिश  कुमार के  इस्तिफे की  मांग को लेकर मगध महिला महाविद्यालय से कारगिल चौक तक प्रतिवाद मार्च निकाला।  मार्च कारगिल चौक पहुँच कर सभा में  तबदील हो गया। सभा को संबोधित करते हुए, संगठन के  जिला सचिव जन्मेजय कुमार ने कहा कि सरकार के  मिली भगत से इस तरह कि घटना को अंजाम दिया जा रहा है कल्याण विभाग के  मंत्री अंजु वर्मा के  पति की  संलिप्ता  बहुत कुछ साफ कर रहा है.नैतिकता के आधार पर तत्काल बिहार कि सरकार नीतिश कुमार को इस्तीफा देना चाहिए. सभा को आगे संबोधित करते हुए   स्वतंत्र पत्रकार और बुद्धिजीवी निवेदिता सकिल  ने कहा कि यदि सरकार के अंदर थोड़ी भी नैतिकता बची है तो चाहिए कि वह अब भी स्वतंत्र जांच एजेंसी से जाँच करवाये और दोषियों को तत्काल गिरफ्तारी कर कड़ी से कड़ी सजा दे। राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुभाष पासवान ने कहा कि यदि सरकार अब भी नहीं चेतती है तो 2 अगस्त को हम छात्र-नौजवान समेत आम नागरिक सड़क पर उतरेंगे और अपना विरोध दर्ज करवाते हुए पूर्ण बिहार बंद का आह्वान करेंगे। पटना विश्वविद्यालय सचिव मुकेश कुमार ने कहा कि पुरे राज्य में लगातार महिला उत्पीड़न की घटनायें हो रही और राज्य के सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। मार्च में मगध महिला कॉलेज काउंसिलर भाग्य भारती,    कोमल कुमारी, उर्वशी, मधु कुमारी, गौरी, पायल, ज्योति, रिम्पी दरभंगा हाउस काउंसिलर अभिषेक राज,पटना जिला अध्यक्ष अक्षय कुमार,दीपक कुमार, दिनेश कुमार, बिर्जुन भारती, राहुल कुमार, वरुण कुमार, अभिमन्यु कुमार, समेत सैंकड़ो छात्र छात्रायें उपस्थित थे.सभा की अध्यक्षता संगठन के राज्य उपाध्यक्ष सुशील उमराज ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं: