बिहार : रक्तदान महादान शिविर सफलतापूर्वक सहरसा में संपन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 1 जुलाई 2018

बिहार : रक्तदान महादान शिविर सफलतापूर्वक सहरसा में संपन्न

blood-donation-saharsa
सहरसा (आर्यावर्त डेस्क) -01 जुलाई , .आज सिमरी बख्तियारपुर सेवा समिति (रक्तदानी-महादानी) के तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।  स्थानीय रोज वैली सेकेंडरी स्कूल के सहयोग से क्षेत्र में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन दीप जलाकर रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. अबुल कलाम, सदस्य कोकब सुल्ताना, खुशीलाल भगत, समिति के संस्थापक विष्णु कुमार, सुभाष चंद्रा, विद्यालय के डायरेक्टर राजीव कुमार, पटना के बमबम लाल ने संयुक्त रूप से किया ।  उद्घाटन उपरांत सभी अतिथियों को फलदार पेड़ देकर सम्मानित किया गया एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया गया। शिविर में रक्तदानियों के अलावा भी अन्य आगंतुकों के लिये निःशुल्क ब्लड ग्रुप जाँच एवं बी पी जाँच की व्यवस्था की गयी थी।  प्रथम रक्तदान शिविर में 21 यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर के दौरान महिला रक्तदानियों ने भी बढ़चढ़ कर रक्तदान किया। इस अवसर पर नितेश सिंह, राजीव कुमार, रिद्धि कुमारी, ज्योति कुमारी, महेंद्र, बिमलेश,  अदिति, प्रीतम, रवि, शिवेंद्र सिंह, विप्लव कुमार, सुमित, अमित, सोनू, मनोज, प्रमोद, अमरदीप, सत्यप्रकाश, शुभम, मनीष, अमन आदि ने रक्तदान किया।  समिति के संस्थापक विष्णु कुमार ने सभी सहभागियों का धन्यवाद किया। शिविर के सफल संचालन हेतु एवं भविष्य में सफल आयोजन के लिये डॉ रफत परवेज, गोपाल शर्मा, विकास, संजीव, कामरान, काशिफ, सैयद मन्नान अशरफ, बमबम लाल, श्रवण भगत, डॉ उमेश, विवेकानंद भगत, विजय कुमार, पिंटू शर्मा मोददासिर, आदित्य आनंद, निर्दोष कुमार, सनी श्रीवास्तव, संजय भगत, महताब आरिफ, नितेश सिंह तोमर, कुमोद सिंह आनंद, रौशन पोद्दार, राम जायसवाल, इमदादूर रहमान आदि को शुभकामनाएं दी गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: