मधुबनी, (आर्यावर्त डेस्क) 17 जुलाई, जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में डाॅ0 रश्मि वर्मा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,मधुबनी,श्रीमती मंजू कुमारी,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, राजनगर,श्रीमती सारिका कुमारी,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,जयनगर, श्रीमती सुशीला कुमारी,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,बेनीपट्टी,श्रीमती ज्योति सिन्हा,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,लदनियां,श्रीमती शशि प्रभा अगवाल,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,पंडौल,श्रीमती किरण कुमारी,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,रहिका, श्री विनय कुमार झा,लिपिक, जिला प्रोग्राम कार्यालय,मधुबनी समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी द्वारा बाल विकास परियोजना में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा की गयी एवं उन्हें ससमय पूरा करने का निदेश सभी पदाधिकारियों को दिया गया। उन्होंने सभी परियोजना पदाधिकारी से सेविका/सहायिकाओं के चयन,टी0एच0आर0 वितरण,न्यायालय से संबंधित मामलें,आंगनवाड़ी केन्द्र निरीक्षण,प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना,महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा आधार सिडिंग एवं आधार पंजीकरण तथा एम0पी0आर0 अपलोड, किशोरी बालिकाओं से संबंधित विवरणी एक्सेल सीट में भेजने की समीक्षा की गयी एवं उसमें प्रगति लाने का निदेश दिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए डाॅ0 रश्मि वर्मा,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने सभी बाल विकास पदाधिकारियों को सेविका/सहायिका के चयन की प्रक्रिया में पूरी पारदर्षिता बरतने का निदेश दिया गया। साथ ही चयन कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का भी निदेश दिया गया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को मातृत्व वंदन योजना से संबंधित अपलोड विवरणी को शीघ्र एप्रुव करने का निदेश दिया। ताकि लाभार्थियों को योजना का लाभ ससमय मिल सकें। सभी पदाधिकारियों को लाभुक छात्र-छात्राओं एवं धात्री एवं गर्भवती महिलाओं का आधार सिडिंग का कार्य शीघ्र पूरा करने का भी निदेश दिया। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को आंगन एप्प के माध्यम से केन्द्रों का निरीक्षण एवं अनुश्रवण सुनिश्चित कराने का निदेश दिया। उन्होंने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को निदेश दिया कि सभी आंगनवाड़ी केन्द्र ससमय खोले जाये एवं सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें। सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को सी0एफ0एम0एस के तहत आॅफिस क्रियेशन का कार्य शीघ्र पूरा करने का निदेश दिया गया।
मंगलवार, 17 जुलाई 2018
मधुबनी : बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों की मासिक समीक्षा
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें