जयनगर/मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 09 जुलाई, आज भाकपा (माले) की प्रखण्ड कमिटी की बैठक जयनगर बस्ती प्रखण्ड सचिव भूषण सिंह आवास पर आयोजित की गई , बैठक के अध्यक्षता प्रखण्ड सचिव भूषण सिंह ने किये. बैठक में संगठन मजबूती व बिस्तार पर विशेष रूप से चर्चा किया गया और शहीदेआजम भगत सिंह जन्मतिथि पर पटना मे 27 सितम्बर को आयोजित " भाजपा भगाओ-लोकतंत्र बचाओ रैली '' को सफल बनाने पर योजना बनायी गयी. जयनगर में राशन-किराशन में गड़बड़ी पर रोक लगाने, भूमिहीनों को पांच डिसमील भूमि देने, आदि मांगें को लेकर 17 जुलाई को "प्रखण्ड व अंचल कार्यालय पर " भाजपा भगाओ-लोकतंत्र बचाओ धरना" तथा गुमती न.39 शहीद चौक व 40 पटना गद्दी चौक पर फूट ब्रिज नहीं ओवर ब्रिज का निर्माण करने, वर्षों से वासिंग पीठ के पानी बहने से किसानों को हो रहे क्षति पर रोक लगाने, यू-ट्रन सड़क का निर्माण करने सहित अन्य मांगें को लेकर जयनगर से खुलने वाली सभी रेलों का 23 सितम्बर को "रेल चक्का जाम" का आव्हान किया गया है. बैठक को प्रखण्ड सचिव भूषण सिंह के अलावे अमरनाथ तिवारी, मुसतुफा, चलितर पासवान, कासिंदर यादव, फूलो देवी, प्रमिला देवी ने सम्बोधित किया.
सोमवार, 9 जुलाई 2018
मधुबनी : संगठन मजबूती को लेकर माले की बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें