दरभंगा : चौथी की छात्रा से छेड़छाड़ के बाद बवाल शिक्षक सहित प्रधानाचार्य गिरफ्तार, - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 9 जुलाई 2018

दरभंगा : चौथी की छात्रा से छेड़छाड़ के बाद बवाल शिक्षक सहित प्रधानाचार्य गिरफ्तार,

पुलिस ने स्कूल को किया सील आक्रोशित लोगों ने किया तोड़-फोड, पथराव पुलिस ने चलाई लाठी
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 09 जुलाई, गुरू-शिष्य परम्परा एक बार फिर कलंकित हुई है. लालबाग पानी टंकी के निकट अवस्थित एक निजी स्कूल में आज चौथे वर्ग के एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत एवं पॉर्न फिल्म दिखाने के आरोप के बाद वहां स्थानीय लोग और छात्रा के परिजन ने पूरी तरह बवाल काटा. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. वहीं भीड़ ने स्कूल में तोड़-फोड़ की. साथ ही आरोपित शिक्षक के परिजनों की भी पिटाई की. बाद में पुलिस ने प्रधानाचार्य और आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर अपने साथ लेती गई और स्कूल को सील कर दिया. दर्ज प्राथमिकी में स्कूल के सचिव, प्रधानाचार्य और आरोपित शिक्षक के विरूद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. घटना के संबंध में जो जानकारी दी गई है. उसके मुताबिक स्कूल की 4 छात्राओं ने आरोप लगाया कि आरोपित शिक्षक लगातार उन्हें मोबाईल पर गंदी सीन दिखाते थे और छेड़-छाड़ भी करते थे. विरोध करने पर शिक्षक फेल कर देने की बात करते थे. इस बात की जानकारी छात्रा ने अपने परिजनों को दी. जिसके बाद छात्रा के परिजन आज स्कूल पहुंचे और स्कूल पहुंच कर आरोपित शिक्षक के साथ मारपीट शुरू की. जिसके बाद स्कूल के अन्य शिक्षक व कर्मी ने उसका विरोध कर परिसर से बाहर निकाल दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने स्कूल पर हमला बोल दिया और स्कूल में घुसकर आरोपित शिक्षक की जमकर पिटाई की और स्कूल में जमकर तोड़-फोड़ की. भीड़ ने पथराव भी किया. घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है. कुछ लोग इस घटना को संदेह की नजर से देख रहे हैं, तो कुछ लोग इसे जघन्य घटना मान रहे हैं. बहरहाल जांच से ही सच्चाई सामने आएगी.

कोई टिप्पणी नहीं: