पुलिस ने स्कूल को किया सील आक्रोशित लोगों ने किया तोड़-फोड, पथराव पुलिस ने चलाई लाठीदरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 09 जुलाई, गुरू-शिष्य परम्परा एक बार फिर कलंकित हुई है. लालबाग पानी टंकी के निकट अवस्थित एक निजी स्कूल में आज चौथे वर्ग के एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत एवं पॉर्न फिल्म दिखाने के आरोप के बाद वहां स्थानीय लोग और छात्रा के परिजन ने पूरी तरह बवाल काटा. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. वहीं भीड़ ने स्कूल में तोड़-फोड़ की. साथ ही आरोपित शिक्षक के परिजनों की भी पिटाई की. बाद में पुलिस ने प्रधानाचार्य और आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर अपने साथ लेती गई और स्कूल को सील कर दिया. दर्ज प्राथमिकी में स्कूल के सचिव, प्रधानाचार्य और आरोपित शिक्षक के विरूद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. घटना के संबंध में जो जानकारी दी गई है. उसके मुताबिक स्कूल की 4 छात्राओं ने आरोप लगाया कि आरोपित शिक्षक लगातार उन्हें मोबाईल पर गंदी सीन दिखाते थे और छेड़-छाड़ भी करते थे. विरोध करने पर शिक्षक फेल कर देने की बात करते थे. इस बात की जानकारी छात्रा ने अपने परिजनों को दी. जिसके बाद छात्रा के परिजन आज स्कूल पहुंचे और स्कूल पहुंच कर आरोपित शिक्षक के साथ मारपीट शुरू की. जिसके बाद स्कूल के अन्य शिक्षक व कर्मी ने उसका विरोध कर परिसर से बाहर निकाल दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने स्कूल पर हमला बोल दिया और स्कूल में घुसकर आरोपित शिक्षक की जमकर पिटाई की और स्कूल में जमकर तोड़-फोड़ की. भीड़ ने पथराव भी किया. घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है. कुछ लोग इस घटना को संदेह की नजर से देख रहे हैं, तो कुछ लोग इसे जघन्य घटना मान रहे हैं. बहरहाल जांच से ही सच्चाई सामने आएगी.
सोमवार, 9 जुलाई 2018
Home
अपराध
दरभंगा
बिहार
दरभंगा : चौथी की छात्रा से छेड़छाड़ के बाद बवाल शिक्षक सहित प्रधानाचार्य गिरफ्तार,
दरभंगा : चौथी की छात्रा से छेड़छाड़ के बाद बवाल शिक्षक सहित प्रधानाचार्य गिरफ्तार,
Tags
# अपराध
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें