- प्रधानमंत्री कार्यालय से योजना की हो रही है निगरानी
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 10 जुलाई, दरभंगा-समस्तीपुर रेल लाईन दोहरीकरण कार्य अगले साल होगा पूरा : एजीएम ल दोहरीकरण का लाभ मिलने लगेगा. इस आशय की जानकारी हाजीपुर जोन के एजीएम विद्या भूषण ने लहेरियासराय स्टेशन पर पत्रकारों से बात करते हुए कही. उन्होंने कहा कि रेल दोहरीकरण के दौरान पड़ने वाले रुकावटों को लेकर यहां पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय से दरभंगा समस्तीपुर रेल दोहरीकरण की मॉनिटरिंग कराई जा रही है और यह कार्य 1 साल के अंदर पूर्ण कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि लहेरियासराय दरभंगा के बीच 21 और 22 नंबर गुमती के बीच ड्रेनेज की समस्या उत्पन्न हुई थी. जिसे जिला प्रशासन और नगर निगम के सहयोग से सुलझा लिया गया है. उन्होंने कहा कि लहेरियासराय को बी-ग्रेड का दर्जा मिला हुआ है और जल्द ही रेल दोहरीकरण के बाद इसे मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा. यहां यात्रियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि दरभंगा में रेल कर्मचारियों की जो भी परेशानियां हैं उसे जल्द दूर किया जाएगा. इसके लिए जल-जमाव वाले मकान में रहने वाले लोगों को नए मकान में शिफ्ट किया जाएगा. वहीं उनकी सभी सुविधाएं मिले इसको लेकर अधिकारी तत्पर है. सनद रहे कि एजीएम विद्या भूषण और डीआरएम आर.के जैन दरभंगा पहुंचे थे. जहां से दरभंगा और लहेरियासराय के बीच ट्रॉली से उन्होंने लाइन का निरीक्षण किया. इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक संजय कुमार आनंद, बी.के. सिन्हा, वरीय अभियंता मंडल विजय शंकर सिंह, सहायक अभियंता जे.के सिंह, उपमुख्य अभियंता, निर्माण आदि उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें