प्रणब के बाद अब रतन टाटा संघ प्रमुख के साथ मंच साझा करेंगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 10 जुलाई 2018

प्रणब के बाद अब रतन टाटा संघ प्रमुख के साथ मंच साझा करेंगे

  • 24 अगस्त को मुंबई में कार्यक्रमसंघ प्रचारक नाना पालकर के नाम पर स्थापित स्वयंसेवी संस्था के कार्यक्रम में शामिल होंगे टाटा।

rataan-tata-will-share-stage-with-rss
मुंबई. उद्योगपति रतन टाटा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ अगले महीने होने एक कार्यक्रम में मंच साझा करेंगे। संघ के एक पदाधिकारी ने कहा कि 24 अगस्त को नाना पालकर स्मृति समिति द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में टाटा और भागवत एक साथ शरीक होंगे। संघ प्रचारक नाना पालकर के नाम पर स्थापित की गई समिति की एक शाखा मुंबई स्थित टाटा मेमेरियल कैंसर हॉस्पिटल के करीब है। टाटा 24 अगस्त को नाना पालकर की जन्मशती के मौके पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे इस शाखा में पहले भी आ चुके हैं। उन्होंने इस बात की भी जानकारी ली थी कि संस्था किस तरह से कैंसर पीड़ित मरीजों की मदद करती है। संघ के मंच से प्रणब ने दी थी राजनीतिक दलों को नसीहत: 7 जून को संघ के तृतीय वर्ग के प्रशिक्षण के समापन के मौके पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संघ प्रमुख के साथ मंच साझा किया था। प्रणब इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर शामिल हुए थे। उन्होंने अपने भाषण में राष्ट्रीयता, राष्ट्रवाद और देशभक्ति पर बात की थी और असहिष्णुता, नफरत और संवादहीनता के मामले पर देश के सभी राजनीतिक दलों को नसीहत भी दी थी। इससे पहले वे संघ संस्थापक डॉ. हेडगेवार के पैतृक निवास गए थे, जहां उन्होंने विजिटर बुक में लिखा- “मैं भारत माता की महान संतान को श्रद्धांजलि देने आया हूं।”  संघ के कार्यक्रम में शामिल होने पर कांग्रेस नेताओं ने प्रणब की आलोचना की थी। संदीप दीक्षित ने कहा था- प्रणब ने कई बार संघ पर चर्चा की थी और उन्होंने कहा था कि इससे ज्यादा घटिया और गंदी संस्था देश में दूसरी कोई नहीं है। इस पर भाजपा नेता नितिन गडकरी ने जवाब दिया था- संघ कोई पाकिस्तानी आतंकी संगठन नहीं है, उसके कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति के शामिल होने पर किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: