मधुबनी : उच्चैठ, बिस्फी विकास के लिये डीएम करेंगे बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 17 जुलाई 2018

मधुबनी : उच्चैठ, बिस्फी विकास के लिये डीएम करेंगे बैठक

dm-will-take-meeting-for-bisfi-uchchaith
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 17, जुलाई, जिला पदाधिकारी मधुबनी के द्वारा दिनांक 19 जुलाई को 10ः00 बजे पूर्वा0 में बेनीपट्टी अनुमंडल कार्यालय के सभाकक्ष में उच्चैठ भगवती स्थान,बेनीपट्टी के विकास हेतु बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें मंदिर के व्यवस्थापन के संदर्भ में कमिटि का गठन, मंदिर के आय-व्यय के लेखा का संधारण,मंदिर का विकास एवं सौदर्यीकरण, राष्ट्रीय पटल पर धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टिकोण से विकास एवं अन्यान्य विषयों पर विचार-विमर्ष/सुझावों हेतु बैठक आयोजित की गयी है। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों को बैठक में शामिल होने हेतु सूचना दी गयी है। तत्पष्चात दिनांक 19.07.18(गुरूवार) को ही 11ः00 बजे पूर्वाहन में बेनीपट्टी अनुमंडल कार्यालय के सभाकक्ष में विद्यापति डीह,विस्फी के विकास हेतु बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें विद्यापति डीह की व्यवस्था के संदर्भ में कमिटि का गठन, विद्यापति समारोह का सफल आयोजन, विद्यापति स्मारक का जीर्णाेद्धार एवं सुषोभीकरण, विद्यापति पोखर का विकास एवं सौदर्यीकरण तथा राष्ट्रीय पटल पर विद्यापति डीह का पर्यटन की दृष्टिकोण से विकास एवं अन्यान्य विषयों पर सुझाव हेतु बैठक का आयोजित की गयी है। बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों को बैठक में शामिल होने हेतु सूचना दी गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं: