- दिनांक 21 जुलाई एवं 22 जुलाई को टाउन क्लब मैदान,मधुबनी के परिसर में होगा आयोजन
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 17, जुलाई निदेषालय नियोजन एवं प्रषिक्षण,श्रम संसाधन विभाग के निदेषानुसार जिला नियोजनालय,मधुबनी के तत्वावधान में दिनांक 21.07.18 एवं 22.07.18 को दिन के 10ः30 बजे पूर्वाहन से शाम 04ः00 बजे अपराह्न तक स्थानीय टाउन क्लब मैदान,मधुबनी के परिसर में दो दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन-सह- मार्गदर्षन मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 10 वीं,12वीं,आई0टी0आई0 पास एवं स्नातक उत्तीर्ण युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। मेले में निजी क्षेत्र की कंपनियां विनिर्माण,कृषि-विपणन,सुरक्षा,बीमा एवं मार्केटिंग इत्यादि से संबंधित क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है। मेले में सम्मिलित होने के लिए आवेदकों के दो प्रतियों में अपना बाॅयोडाटा(फोटो सहित) एक परिचय पत्र(आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र इत्यादि) एवं प्रमाण पत्रों की छाया प्रति के साथ मेला में आयेंगे। रोजगार संबंधी शर्ताे के लिए नियोजक जिम्मेवार है,नियोजनालय,मधुबनी सुविधा प्रदाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें