दरभंगा : अतिथि शिक्षकों की होगी बहाली : कुलपति - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 2 जुलाई 2018

दरभंगा : अतिथि शिक्षकों की होगी बहाली : कुलपति

guest-teacher-will-be-appointed
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 02 जुलाई, : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण परिणाम के लिए खाली पडे  पदों को भरना होगा. इसके लिए अतिथि शिक्षकों की बहाली की जाएगी. उन्होंने कहा कि खाली पदों पर बहाली होनी है. इसके लिए पदों को चिंहित करने का काम करना है. कुलपति आज कार्यालय सभागार में संकायाध्यक्ष और विभागाध्यक्षों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नये सत्र में छात्रों की उज्जलव भविष्य के निर्माण के लिए कार्य किया जाएगा. इस मौके पर उन्होंने नये पाठ्यक्रम आने के बाद उसकी पढ़ई कैसे करनी होगी, इस पर विस्तार से चर्चा की. इस मौके पर प्रतिकुलपति प्रो. जयगोपाल, छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो. भोला चौरसिया, सकांयाध्यक्ष प्रो. अजीत कुमार सिंह, प्रो. धनेश्वर सिंह, प्रो. उपेन्द्र कुमार, प्रो. मनोज कुमार, डॉ. लावण्य कीर्ति सिंह काव्या, प्रो. विनोद कुमार चौधरी, प्रो. बी.बी एल. दास, डॉ. के.सी सिंह, डॉ. अरूणिमा सिंह, डॉ. रतन कुमार चौधरी, डॉ. के.के साहू, प्रो. ब्रजमोहन झा, प्रो. रमण, प्रो. गुप्ता आदि उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं: