दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अगले सप्ताह से 'खुशी पाठ्यक्रम' - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 13 जुलाई 2018

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अगले सप्ताह से 'खुशी पाठ्यक्रम'

happy-class-in-delhi-school
नई दिल्ली, 12 जुलाई,  दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा अगले सप्ताह से संचालित स्कूलों में 'खुशी पाठ्यक्रम' शुरू किया जाएगा। सिसोदिया ने संवाददाताओं को बताया, "हमारे 18,000 शिक्षक शिशु से कक्षा आठ तक 'खुशी पाठ्यक्रम' की कक्षाएं लेंगे।" सरकार ने पाठ्यक्रम का लक्ष्य तथा सामग्री के बारे में बताने के लिए शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया है। उन्होंने कहा, "वर्तमान सत्र आज समाप्त हुआ। हम और शिक्षकों, प्रधानाचार्यो तथा उप प्रधानाचार्यो के लिए एक और प्रशिक्षण सत्र आयोजित करेंगे।" उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि इससे हमारे युवाओं में बढ़ रहे अवसाद, चिंता तथा असहनशीलता को कम करने में मदद मिलेगी।" दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 45 मिनट का 'खुशी काल' हुआ करेगा जिसमें ध्यान, कहानियां, प्रश्नोत्तर सत्र, मूल शिक्षा तथा मानसिक अभ्यास को शामिल किया जाएगा। आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा द्वारा दो जुलाई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की उपस्थिति में शुरू किए गए 'गतिविधि आधारित पाठ्यक्रम' में कोई औपचारिक परीक्षा नहीं होगी। हालांकि इस विषय में बच्चों की प्रगति का मूल्यांकन 'खुशी सूचकांक' का उपयोग करके किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: