बेगूसराय : इंदिरा आवास योजनाधीन गृह निर्माण में मारपीट। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 31 जुलाई 2018

बेगूसराय : इंदिरा आवास योजनाधीन गृह निर्माण में मारपीट।

indira-awas-yojna-begusaray
बेगूसराय (अरुण कुमार), आज गृह निर्माण के क्रम में उस वक्त आपसी पाटीदारों में विवाद जमीन को लेकर छिड़ गया जब चारु यादव अपने घर के निर्माण कार्य में संलग्न था।यूँ तो इसके पूर्व भी गृह निर्माण कार्य को पट्टीदार कापो यादव के द्वारा रुकवा दिया गया था,किन्तु जिस जमीन पर गृह निर्माण का कार्य किया जा रहा था उस जमीन का केबाला चमरु यादव के पास है जो कि वह जमीन आज से पूर्व ही चमरु यादव के पिता/दादा कापो यादव के पिता या दादा से केबाला लिया था।आज कापो यादव उस जमीन को अपना बता कर चमरु यादव के साथ जबरदस्ती परेशान कर रहा है।चमरु यादव जब कागजात ग्रामीणों को दिखाया तो चमरु यादव गृह निर्माण में लग गया और कापो यादव दबंगई के बल पर अपने सहयोगियों के साथ चमरु यादव उसके पुत्र मुकेश यादव और उसके माँ के साथ बड़ी बे-रहमी से मार पीट किया पहले तो ईंट पत्थरों से दूर से ही अचानक हमला बोल दिया जिससे चमरु यादव की सिर फुट गया।फिर नजदीक आकर लाठी-डंडे से वहाँ उपस्थित चमरु यादव,मुकेश यादव और मुकेश यादव के माँ को पीटने लगा।इस मार पीट के दौरान मुकेश यादव का सर फैट गया और चमरु यादव का हाथ टुट गया है।कुछ ग्रामीणों के बीच बचाव करने पर मौका मिलते ही तीनो साम्भो थाना भागकर पहुँचे,थाना जो कि घटना स्थल के पास ही है। प्रभारी उनका ये हालात देखकर बयान दर्ज कर इलाज के लिये एम्बुलेंस द्वारा सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया यह कह कर की पहले इलाज करवाकर आओ फिर देखते हैं आगे क्या करना है।इन सारी सारी घटनाओं की जानकारी हमें पीड़ित चमरु यादव और उनके पुत्र मुकेश यादव से सदर अस्पताल बेगूसराय से ही प्राप्त हुआ।नयूज़ प्रेषित करने तक मुकदमा हुआ या नहीं इसकी पुष्टिकरण नहीं हुई है।आगे यह देखना है कि प्रशासन इस मामला में अपनी क्या भूमिका निभाती है।

कोई टिप्पणी नहीं: