बिहार : पूर्ण ईसाई धर्मरीति से गुरूजी का अंतिम संस्कार संपन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 31 जुलाई 2018

बिहार : पूर्ण ईसाई धर्मरीति से गुरूजी का अंतिम संस्कार संपन्न

padri-cremeted-patna
पटना. संत माइकल स्कूल से अवकाश प्राप्त हैं गुरूजी पौल दास.नयी दिल्ली में निधन होने के बाद पटना लाया गया पार्थिव शरीर. राजधानी में आगमन होने के पार्थिव शरीर को पुत्र महेश दास के मकान फेयर फील्ड कॉलोनी में लिया गया.इसके बाद कुर्जी पल्ली परिसर में स्थित प्रेरितों की रानी ईश-मंदिर में लिया गया.इस ईश-मंदिर में मिस्सा पूजा होने के बाद पार्थिव शरीर का दफन किया गया. सभी को शोक में डालकर चले जाने वाले गुरूजी के पुत्र आनंद प्रकाश ने बताया कि दिल्ली प्रवास के दौरान  पिताजी पौल दास बीमार पड़े तो नामी हॉस्पीटल में भर्ती किया। स्थिति की नजाकत को देख चिकित्सकों ने वेंटिलेशन पर रखा.अन्तत:इस दुनिया से चल बसे.आज उनको सुबह 6:10 मिनट पर गो एयर से पटना लाया गया.दोपहर 3 बजे से मिस्सा हुआ.बगल के कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया. बता दें कि गुरू जी के महेश दास और आनंद प्रकाश (पप्पू) पुत्र हैं.दोनों भाई संत माइकल हाई स्कूल से पास किये हैं. भाइयों के पिता और माता जी शिक्षक रहे हैं.पिता पौल दास संत माइकल स्कूल में और माता एग्नेसिया पौल सरकारी शिक्षिका थीं. इनका निधन 29.07.1998 को हो गया.इनकी कब्र में ही पौल दास का दफन हुआ. एंग्लों इंडियन समुदाय से मनोनीत झारखंड विधान सभा के विधायक ग्लेन जोसेफ गलेस्टीन ने गुरूजी के निधन से दिल से श्रद्धांजलि अर्पित की है.महेश दास और उनके परिवार के संग दुख की घड़ी में साथ-साथ खड़े हैं. बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है.

कोई टिप्पणी नहीं: