दुमका : सक्षम परिवार कि जांच का डीसी ने दिया आदेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 3 जुलाई 2018

दुमका : सक्षम परिवार कि जांच का डीसी ने दिया आदेश

investigation-order-by-dc
दुमका (आर्यावर्त डेस्क) 03 जुलाई, दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निदेष दिया कि वैसे परिवार जो सक्षम हैं एवं उनके द्वारा राशन का उठाव किया जा रहा है ऐसे लोगों की जांच कराएं। उन्होंने कहा कि विभिन्न श्रोतों से ऐसी षिकायत आयी है कि योग्य लाभुकों को राषन का लाभ नही मिल रहा है तथा सक्षम लोग इसका उठाव कर रहे हैं। आज की जनता दरबार में भी राषन ना मिलने की षिकायत दर्ज की गई। इसे संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, दंडाधिकारी की अध्यक्षता में जांच दल गठित कर सक्षम लोगों को चिन्हित करने का निदेष दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जिनके पास चार पहिया वाहन, सरकारी कर्मचारी, अच्छा व्यवसाय करते हैं आदि वे स्वेच्छा से 15 दिनों के अंदर अपना नाम कटा लंे अन्यथा 15 दिनों के उपरांत ऐसे सक्षम लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी तथा अनाज की समतुल्य राशि की भी वसूली की जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: