जयपुर, 11 जुलाई, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा है कि भाजपा सरकार की नीतियों और लचर कानून-व्यवस्था के कारण निवेशकों का प्रदेश से मोहभंग हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने रिसर्जेन्ट राजस्थान समिट आयोजित कर निवेश आमंत्रित करने के लिए करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाये परन्तु प्रशासनिक स्तर पर व्याप्त लालफीताशाही तथा बढ़ते अपराधों के कारण निवेशकों की प्रदेश में व्यापार के प्रति अरूचि हो गई है पायलट ने एक बयान में कहा कि ‘बिजनेस रिफॉर्म प्लान’ के लिए जारी सूची में प्रदेश पिछले तीन सालों से लगातार पिछड़ रहा है। ‘इज ऑफ डूइंग बिजनेस’ में पिछले तीन वर्षों में प्रदेश छठे नम्बर से नौवें नम्बर पर आ गया है जो सरकार की नाकाम कार्यप्रणाली का जीता-जागता उदाहरण है। उन्होंने कहा कि जिस रफ्तार के साथ प्रदेश में अपराधिक गतिविधियाँ बढ़ रही है और कानून को बनाए रखने में सरकार नाकाम हुई है, उसका ही परिणाम है कि आज प्रदेश की प्रगति रूकी हुई है। उन्होंने कहा कि जब तक प्रदेश में लोग सुरक्षित महसूस नहीं करेंगे और भ्रष्टाचार पर नकेल नहीं कसी जाएगी तब तक प्रदेश में निवेश तथा व्यापार का बढऩा असंभव है। पायलट ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों का परिणाम आज प्रदेश को भुगतना पड़ रहा है और यही कारण है कि हर मोर्चे पर विफल भाजपा सरकार की विदाई का जनता बेसब्री से इंतजार कर रही है।
बुधवार, 11 जुलाई 2018
निवेशकों का राजस्थान से मोहभंग हुआ : सचिन पायलट
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें