दुमका : ग्रामीणों के बीच विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 18 जुलाई 2018

दुमका : ग्रामीणों के बीच विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

jagruktaa-shivir-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) जिला विधिक सेवा प्राधिकार दुमका के तत्वावधान में आमजनों के बीच विधिक जागरूकता एवं कानूनी सहायता  कार्यक्रम के अंतर्गत दिन बुधवार को शिकारीपाड़ा प्रखंड के गन्द्रकपुर गांव में सभा का आयोजन किया गया। सभा में उपस्थित ग्रामीणों को विभिन्न कानूनी जानकारी, उनके अधिकार, मुफ्त कानूनी सहायता , समय-समय पर लगने वाले लोक अदालत आदि के बारे में जानकारी दी गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता  कर रहे स्थायी लोक अदालत, दुमका के सदस्य सत्येन्द्र सिंह ने जहां   सड़क   दुर्घटना में मिलने वाले प्रतिक्रिया, जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने की प्रक्रिया, मनरेगा, मजदूरों का निबंधन, आदि  के बारे में उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी दी।   अधिवक्ता विद्यापति झा ने डायन प्रतिषेध अधिनियम 2001, निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 एवं लोक अदालत के द्वारा 'वादो का अंत तुरंत' के मूलमंत्र से उपस्थित लोगों को रुबरू कराया। कार्यक्रम में मुखिया सुकुमार सिंह, समिति सदस्य माला सिंह ,पी०एल०भी०विश्वनाथ मुर्मू, फ्रांसिस टुडू,विमल कुमार गोराई,संतोष कुमार दास सहित ग्रामीण नीला सिंह,तारा मिर्धा, शांति देवी, कविता गोराई,मान कुमारी,सेमली देवी,प्रीति देवी, महादेव सिंह, शांति भंडारी,भोला मिर्धा,मधु सिंह, गणेश मिर्धा, आदि  उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं: