- मध्य प्रदेश से पटना और पटना से कटिहार तक जनांदोलन की गूंज,
- गाँधी घर में सत्याग्रहियों को सत्य से आग्रह करने का गुर सिखाया गया
कटिहार .इस जिले के कुर्सेला प्रखंड क्षेत्र में स्थित गाँधी घर में सत्याग्रहियों को जन संगठन है एकता परिषद के बारे में जानकारी दी गयी .यह एक जन संगठन है जो गाँधी, विनोबा, जयप्रकाश, अम्बेडकर आदि विभूतियों के मार्ग पर चलकर अंहिसात्मक ढंग से जल,जंगल और जमीन के मुद्दे पर वार्ता व आंदोलन करने में विश्वास करती है.यह प्रखंड से लेकर देश-विदेश-प्रदेश में कार्यशील हैं.इनके करोड़ों में समर्थक हैं. इनके बल पर 2007 जनादेश और 2012 में जन सत्याग्रह पदयात्रा सत्य आग्रह किया गया. एक बार फिर से 2 अक्टूबर 2018 से जनांदोलन पदयात्रा शुरू होगी.इसकी तैयारी व रणनीति निर्माण जारी है.जनांदोलन 2018 के महानायक पी. व्ही.राजगोपाल जी हैं. वर्ष 2007 में जनादेश और 2012 में जन सत्याग्रह पदयात्रा सत्याग्रह की गयी.दोनों आंदोलन में राष्ट्रीय भूमि सुधार नीति बनाने के साथ अन्य मांग की गयी.जो लगभग 11साल के बाद भी केंद्र सरकार द्वारा मांग पूर्ण नहीं की गयी है. 2 अक्टूबर से जनांदोलन 2018 पदयात्रा सत्याग्रह शुरू होगी. 6 सूत्री मांग यथा है राष्ट्रीय आवासीय भूमि अधिकार कानून की द्योषणा एवं क्रियान्वयन,राष्ट्रीय कृषक हकदारी कानून की द्योषणा एवं क्रियान्वयन,राष्ट्रीय भूमि नीति की द्योषणा व क्रियान्वयन,भारत सरकार द्वारा पूर्व में गठित राष्ट्रीय भूमि सुधार परिषद और राष्ट्रीय भूमि सुधार कार्यबल समिति को सक्रिय करना,वनाधिकार कानून -2006 और पंचायत (विस्तार उपबन्ध) अधिनियम -1996 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय व प्रांतीय स्तर पर निगरानी तंत्र की स्थापना और भूमि संबंधी विवादों के शीघ्र समाधान के लिए त्वरित न्यायालयों का संचालन को लेकर पलवल(हरियाण) से दिल्ली तक पदयात्रा करेंगे. बिहार के 38 जिले में भूमि व आवास के मसले लेकर बिहार से 5 हजार की संख्या में पदयात्री जनांदोलन 2018 में शिरकत करेंगे.प्रशिक्षक प्रदीप कुमार थे.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें