विधायक ने 3 करोड 89 लाख की लागत की तीन नल योजना का किया भूमि पूजन
- भाजपा सरकार जो कहती है वह धरातल पर उमारती है- विधायक शांतिलाल बिलवाल
झाबुआ । प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार ने सडक, पानी, बिजली के क्षेत्र में जो कार्य इस अंचल में किया है, उतना काम कांग्रेस की सरकार के राज मे कभी नही हुआ है। मुख्यमंत्री ने ढेरो योजनाओं को लागू करके जहां बीमारू कहे जाने वाले मध्यप्रदेश को प्रगतिशील राज्य की श्रेणी में लाकर खडा कर दिया है । विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सर्वहारा वर्ग, गरीबों, महिलाओं, किसानों, के साथ ही अब असंगठित मजदूरों के लिये भी संबल जैसे ऐतिहासिक कल्याणकारी योजनायें लागू करके पूरे देश में पहली बार इन लोगों के सर्वांगिण उत्थान एवं विकास के लिये जो कदम उठाये है उससे इस श्रेणी के लोगों में भी आत्मविश्वास बढा है और उनके आर्थिक स्तर के साथ ही इन परिवार की महिलाओं को गर्भवती होने पर 4 हजार की सहायता पोषक आहार के लिये तथा प्रसूति के बाद 8 हजार की रकम जच्चा-बच्चा के बेहतर पोषक आहार आदि के लिये देने के साथ ही परिवार के सदस्य की दुर्घटना में मौत होने पर 4 लाख तथा सामान्य मौत होने पर 2 लाख की राशि का त्वरित भुगतान की व्यवस्था की है । गा्रमीण अंचलों में भी पानी की समस्या के निदान के लिये नल जल योजनाओं के माध्यम से पेयजल की सतत आपूर्ति का काम किया है । भारतीय जनता पार्टी की सरकार जो कहती है उसे वास्तविकता के धरातल पर साकार करती है। आज अंचल एवं प्रदेश का किसान भी प्रसन्न है कि उसे अपनी फसल का वाजिब दाम मण्डी के माध्यम से मिल रहा है तथा वही 265 रुपये प्रति क्विंटल के मान से प्रोत्साहन राशि भी दी जारही है। उक्त उदगार क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल ने 3 करोड 88 लाख 96 हजार की लागत से बनने वाली तीन नल जल योजनाओं के भूमि पूजन के अवसर पर उपस्थित गा्रमीणजनों को संबोधित करते हुए कहीं । विधायक बिलवाल ने विकासखंण्ड झाबुआ के बरखेडा में 119.79 लाख की लागत की नल जल योजना का भूमिपूजन किया । आगामी 6 माह में योजना पूरी होकर 339 घरेलु नल कनेक्शन के माध्यम से गा्रम में जल प्रदाय होगा । वही ढेबर बडी में 166.67 लाख की लागत की नल जल योजना जिससे 630 घरों में नल जल सुविधा दी जावेगी तथा गा्रम बावडी में 102.50 लाख की लागत की नल जल योजना जिससे 338 घरों में नल कनेक्शन देकर पेय जल की आपूर्ति होगी, का भूमि पूजन पृथक पृथक किया । तीनो स्थानों पर नल जल योजना के भूमिपूजन एवं आगामी 6 माह में कार्य पूर्ण होने पर गा्रमीणों ने प्रसंन्नता व्यक्त करते हुए विधायक शांतिलाल बिलवाल के जन हितैषी कार्यो की प्रसंशा की । भूमि पूजन के अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मेगजी अमलियार, जिला उपाध्यक्ष रामचन्द्र भाबर, ओपी राय, मंडल अध्यक्ष हरू भूरिया, सुरेश चैहान, अनसिंह सरपंच गा्रम पंचायत ढेबर, सरपंच गा्रम पंचायत जुलवालिया, प्रकाश राठौर मंडल महामंत्री कल्याणपुरा सहित बडी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित थे ।
अनजान लोगों से रहे सजग, हो सकती है आपके साथ भी इस प्रकार की वारदात
- दिन-दहाड़े दो अज्ञात बाइक सवार बदमाषों ने घर में घुसकर की नकबजनी, .रकम लेकर फरार
झाबुआ। जिले की ग्राम पंचायत झकनावदा में मंगलवार को दोपहर दामोदर-शंकर बर्फा के घर उनका पुत्र राजवीर उम्र 12 वर्ष अकेला था, इस दौरान दो अज्ञात बदमाषों ने उनके घर पर कॉलेज का सर्वे करने का कहकर घर में प्रवेष किया एवं राजवीर से कहा कि घर पर कौन-कौन है, तब राजवीर के कहने पर कि मम्मी पापा खेत पर गए है तथा मैं अकेला हूं। राजवीर को अकेला पाकर दोनों अज्ञात बदमाषों ने राजवीर से बाजार से सिगरेट लाने को कहा। बाद राजवीर बाजार में सिगरेट लेने गया, वह वापस लौटा इस बीच दोनों बदमाषों ने घर में पेेटी पर लगेे ताले को तोड़ा व उसमें रखी सोने की कान की झुमकी ,मंगलसूत्र, चांदी के 2 जोड़ पायल चुरा लिए। राजवीर के वापस लौटने पर दोनों लोगों ने उसे पेट्रोल पंप का पता पूछा। राजवीर द्वारा पेट्रोल पंप का पता बताने पर दोनों अज्ञात लोगों ने उसे अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाया एवं झकनावदा बस स्टैंड पर गाड़ी रोककर राजवीर को कहा कि अब हम पेट्रोल पंप की ओर चले जाएंगे, जिसके बाद राजवीर वापस अपने घर की ओर लोट आया तो उसने पाया कि घर में पेटी पर लगा ताला टूटा हुआ था और उसमें रखी रकम नहीं थी। यह देख राजवीर अपने दादा-दादी के पास पहुंचा तथा उन्हें सारी घटना बताई। जिसके बाद राजवीर दादा-दादी को बिना बताए वापस बस स्टेंड की ओर भागते हुए आया, लेकिन तब तक दोनों अज्ञात बदमाषा अपनी मोटरसाइकिल लेकर वहां से फरार हो चुके थे।
सायबर अपराध एवं सुरक्षा उपाय पर सेमिनार आयोजित किया गया
झाबुआ । जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ में म.प्र.राज्य सहकारी संघ मर्या.भोपाल के तत्वाधान में सहकारी प्रषिक्षण केन्द्र इन्दौर द्वारा सायबर अपराध एवं सुरक्षा उपाय पर सेमिनार आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य रूप से बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.एन. यादव उपस्थित रहे । सहकारी प्रषिक्षण केन्द्र इन्दौर के कम्प्युटर प्रषिक्षक श्री षिरीष पुरोहित द्वारा सायबर अपराध एवं सुरक्षा उपायों के संबंध में विस्तार से उपस्थित कर्मचारियों को जानकारी दी गई एवं कर्मचारियों द्वारा किये गये प्रष्नो का समाधान भी किया गया । उक्त सेमिनार में सहकारिता विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण, बैंक के समस्त शाखा प्रबंधक एवं प्रधान कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित हुवे । आभार मनोज कोठारी द्वारा माना गया ।
बिजोरी-तारखेड़ी में मिले अज्ञात शव की हुई शिनाख्त, मथुरिया गांव का रहने वाला था मृतक
झाबुआ। जिले की ग्राम पंचायत बिजोरी-तारखेड़ी मार्ग पर मिले अज्ञात शव की षिनाख्त हो गई है। मृतक मथुरिया (रामनगर) का रहने वाला निकला। जिसकी अज्ञात आरोपियों ने नृशंस तरीके से हत्या कर दी थी। उक्त शव की पहचान रायपुरिया थाना पुलिस स्टाॅफ ने की। मृतक का नाम बाबूलाल निनामा निवासी मथुरिया, रामनगर थाना रायपुरिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम भी करवा लिया है, फिलहाल पीएम रिपोर्ट नहीं आई है। शव की पहचान होने के बाद अब पुलिस मृतक के मोबाइल नंबर की तलाश में जुटी है, ताकि कॉल डिटेल के आधार मामले की जांच को आगे बढ़ाया जा सके और घटना के आरोपियों तक पहुंचा जा सके। पुलिस ने संभावना व्यक्त कि है कि अगले तीन-चार दिनों में इस हत्या से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते है। बाबुलाल की दर्दनाक हत्या करने वाले आरोपियों को अतिषीघ्र गिरफतार कर लिया जाएगा।
जनसुनवाई में सुनी गई समस्याएॅ
झाबुआ । आज 10 जुलाई को शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे एवं विभागीय अधिकारियों ने लिये। आवेदन प्राप्त कर संबंधित कार्यालय प्रमुखो को निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये। आवेदनो को आॅनलाईन साफ्टवेयर में दर्ज किया गया। नाहटिया पिता मलजी निवासी ग्राम उमरादरा डूंडका फलिया तहसील मेघनगर ने जनसुनवाई मे बताया कि विद्युत कार्य करते हुए करंट लग जाने से उसके एक हाथ ने काम करना बंद कर दिया था। इस विवाद के निपटारे हेतु संबंधित बाबू बारिया द्वारा 3 लाख रुपये देने का वादा किया गया था, किंतु उसके द्वारा 1 लाख रुपये दिये गये एवं षेष 2 लाख रुपये नही दिये। राषि दिलवाने के लिये कार्यवाही करवाने के लिये नाहटिया ने आवेदन दिया। षांति पिता सागार निवासी कागलखो तहसील रामा ने सीनियर बालिका छात्रावास झाबुआ मे रहने के लिये प्रवेष दिलवाने के लिये आवेदन दिया। मेता पिता नारसिंह निवासी ग्राम मोरझीरी तहसील थांदला ने राजस्व प्रपत्रो मे त्रुटिसुधार करवाने हेतु आवेदन दिया। कछुआ पिता रुपसिंह निवासी चैखवाडा तहसील मेघनगर ने बालक चंद्रषेखर का प्रवेष षासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय मे करवाने के लिये आवेदन दिया। प्रमिला पति लाला निवासी घोडादरा हाल मुकाम परवलिया तहसील थांदला ने पति एवं ससुर तथा जेठ द्वारा घरेलू हिंसा किये जाने एवं जान से मारने की कोषिष किये जाने की षिकायत की एवं पति, सास, ससुर व जेठ के विरुद्ध एफआईआर कर कार्यवाही करवाने के लिये आवेदन दिया। नजमानी पति अल्लारखा निवासी बामनिया तहसील पेटलावद ने बच्चेदानी का आॅपरेषन करवाने के लिये बीमारी सहायता योजना का लाभ दिलवाने के लिये आवेदन दिया। अल्लारखा पिता मरहूम निवासी बामनिया तहसील पेटलावद ने पिता के पैतृक आवास मे से हिस्सा दिलवाने के लिये आवेदन दिया। अषिला पति ईष्वर भूरिया निवासी वडलीपाडा तहसील मेघनगर ने प्रसुति सहायता योजना का लाभ दिलवाने के लिये आवेदन दिया।
सभी डीडीओ 30 तारीख तक वेतन देयक कोषालय को प्रस्तुत करे
- महंगाई भत्ता एरियर एवं सांतवा वेतनमान एरियर के प्रथम किष्त भुगतान की कार्यवाही करे
झाबुआ । कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने विभागो के आहरण एवं संवितरण अधिकारियो को निर्देष दिये है कि षासकीय सेवको को 2 प्रतिषत महंगाई भत्ता एरियर एवं संातवे वेतनमान एरियर की प्रथम किष्त के देयक तैयार करने की सुविधा वर्तमान मे आईएफएमआईएस मे उपलब्ध है। आहरण एवं संवितरण अधिकारी अधीनस्थ समस्त षासकीय सेवको के 2 प्रतिषत महंगाई भत्ता एरियर एवं सांतवे वेतनमान एरियर के प्रथम किष्त जिन षासकीय सेवको का वेतन निर्धारण अनुमोदन हो चुका है, उनके देयक तत्काल कोषालय/उपकोषालय मे प्रस्तुत करे। सभी षासकीय सेवको को प्रत्येक माह की 01 तारीख को वेतन का भुगतान हो जाये। सभी आहरण संवितरण अधिकारी वेतन देयक समय पर प्रस्तुत करे। प्रत्येक माह की 30 तारीख तक वेतन देयक कोषालय मे प्रस्तुत करे ताकि षासकीय सेवको को माह की प्रथम 01 तारीख को वेतन भुगतान हो सके। समयसीमा मे वेतन देयक प्रस्तुत न करने की स्थिति मे संबंधित षासकीय सेवको के विरुद्ध अनुषासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।
जिले में 24 घण्टो मे 4.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
झाबुआ । जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 181.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। विगत 24 घण्टो मे औसत 4.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 7.0 मि.मी., रामा में 2.0 मि.मी., पेटलावद मे 10.2 मि.मी., थांदला मे 5.3 मि.मी., मेघनगर मे 2.0 मि.मी., राणापुर मे 3.0 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 257.6 मि.मी., रामा में 247.0 मि.मी., पेटलावद मे 105.8 मि.मी., थांदला मे 133.7 मि.मी., मेघनगर मे 201.0 मि.मी., राणापुर मे 260.0 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई थी।
इन्दौर में 13 जुलाई को होगा वृहद टूरिज्म जाॅब फेयर मेला
झाबुआ । मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल द्वारा भारत सरकार की टूरिज्म एवं हाॅस्पिटेलिटी स्किल कौंसिल नई दिल्ली के साथ मिलकर पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेष के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए वृह्द टूरिज्म जाॅब फेयर का आयोजन कर रही है। यह आयोजन 13 जुलाई को तक्षशिला परिसर देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय खण्डवा रोड़ इन्दौर में प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक होगा। उक्त जाॅंब फेयर में कई पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जावेगी। जैसे कुक, किचन हेल्पर, वेटर, स्टीवर्ड, हाउस कीपिंग, सुपरवाईजर, आफिस मैनेजर, यूटिलिटी मैनेजर, टिकटिंग क्लर्क, एचआर मैनेजर इत्यादि भर्ती प्रक्रिया की जावेगी। इस रोजगार मेले में भाग लेने के जिले के इच्छुक उम्मीदवार जिनकी योग्यता पाॅचवी से स्नातक उत्तीर्ण हो, समस्त षैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूची के साथ एवं आयु 18 से 40 वर्ष हो, वे इस मेले में भाग ले सकते है। जाॅंब फेयर में सम्मिलित होने के लिए आवेदक अपना पंजीयन जिला रोजगार कार्यालय झाबुआ, आईटीआई झाबुआ अथवा वेबसाईट ूूूण्जीेबण्पदध्रवइ.ंिपत पर अपना पंजीयन करा सकते है।
पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के बच्चों से कोई शुल्क न लेने के निर्देश
झाबुआ । स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निर्देशित किया गया है कि प्रदेश की समस्त शासकीय शालाओं में अध्ययनरत पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के बच्चों से किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। समस्त शासकीय शालाओं के प्राचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के बच्चों से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क न लिया जाए।
अब आॅनलाइन उपलब्ध ह¨गा र¨जगार निर्माण
झाबुआ । र¨जगार अ©र निर्माण अब आॅनलाइन भी उपलब्ध ह¨गा। जनसम्पर्क विभाग (माध्यम) द्वारा प्रकाशित र¨जगार निर्माण अब ई-पेपर के रूप में भी निकाला जा रहा है। इसे जनसम्पर्क विभाग की वेबसाइट उचपदवि.वतह पर देखा जा सकेगा। न© जुलाई से 15 जुलाई के र¨जगार अ©र निर्माण का अंक आॅनलाइन उपलब्ध है। गाँव ह¨ या शहर, र¨जगार अ©र निर्माण अब एक साथ आॅनलाइन उपलब्ध ह¨गा। युवा अब घर बैठे र¨जगार संबंधी जानकारी, प्रतिय¨गी परीक्षाअ¨ं से संबंधित विशेष लेख, सफल प्रतिय¨गिय¨ं के इंटरव्यू, माॅडल टेस्ट पेपर्स अ©र सम-सामयिक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
11 जुलाई को सभी जिलों में होंगे बिजली बिल माफी योजना के कार्यक्रम
- एक ही दिन मे पूरे झाबुआ जिले मे 15,000 हितग्राहियो को प्रमाण पत्रो का वितरण करेगी बिजली कंपनी
झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा है कि संबल योजना प्रदेश में गरीबों का संबल बन गयी है। यह जन-आंदोलन का रूप ले चुकी है। इस योजना के अंतर्गत गरीबों के लिये मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना और सरल बिजली बिल योजना वरदान सिद्ध हो रही है। 11 जुलाई को सभी जिलों में बिजली बिल माफी प्रमाण पत्र देने और नये हितग्राहियों का पंजीयन कराने के लिये जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। मुख्य कार्यक्रम रतलाम जिले के जावरा में आयोजित होगा। सीएम जावरा से पूरे प्रदेश के हितग्राहियों को संबोधित करेंगे। उनका संबोधन दोपहर तीन बजे से सभी जिलों में सुना जा सकेगा। “सरल बिजली बिल योजना“ एवं “मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना“ के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण करने के लिये 11 जुलाई को पैलेस गार्डन झाबुआ पर दोपहर 1 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिला मुख्यालय के अतिरिक्त थांदला विधानसभा क्षेत्र पर भी कार्यक्रम किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के भाषण का सीधा प्रसारण स्म्क् ज्ट के माध्यम से दिखाया जाएगा। एक बड़ी स्म्क् ज्ट राजवाड़ा पर भी लगाई जाएगी जिससे कि आते जाते राहगीर भी मुख्यमंत्री जी के भाषण का लाइव टेलीकास्ट देख सके। विद्युत वितरण कंपनी द्वारा सभी हितग्राहियो से कार्यक्रम मे अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होने हेतु एवं योजनाओ का लाभ लेने हेतु अपील की गई है। नये पात्र हितग्राहियो को भी रजिस्ट्रेषन काउंटर पर रजिस्ट्रेषन कराने पर प्रमाण पत्र बनाकर वितरित किये जायेंगे। जिला मुख्यालय के साथ ही सभी वितरण केंद्रो पर भी प्रमाण पत्रो का वितरण किया जाएगा।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शिविर ग्राम पंचायत हत्यादेली में सम्पन्न
झाबुआ । विधायक कल सिंह भाबर के मुख्य आतिथ्य में ग्राम पंचायत हत्यादेली विकासखण्ड मेघनगर में विशाल प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत मेघनगर की अध्यक्ष श्रीमति सुशीला पे्रम सिंह भाबर व सरपंच प्रमीला वसुनिया ने की। मुख्य अतिथि कल ंिसह भाबर ने बताया कि माता बहने मेरा जीवन आपकी सेवा के लिये बना है। मै आपके द्वार आज इस योजना के जरिए निशुल्क गैस वितरण कार्यक्रम में इसलिये ही आया हॅू। आप सभी को मेरी ओर से बहुत बहुत धन्यवाद। आप अपने पडोस मे रहने बाली माता बहनो को भी जागरूक कर योजना के लाभ दिलावे।योजना का आगे आकर लाभ माता बहने उठावे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही मेघनगर जनपद अध्यक्षा श्रीमति सुशीला प्रेम सिंह भाबर ने माता बहनो को धुॅए से होने वाली तकलीफो को साझा किया। आह्वान किया की सभी माता बहने योजना के जरिए लाभ लेकर गैस चुल्हे पर ही खाना बनाये एवं स्वस्थ रहकर परिवार की सेवा करे, महिला इस योजना से मजबूत हो रही है। गाॅॅव, तहसील, जिला प्रदेश का नाम रोशन करे। उन्होंने जोरदार रूप से विभागीय कार्याे को सराहया।
स्वरोजगार ऋण उपलब्ध करवाने के लिये झाबुआ मे हुई बैठक, 32 युवाओ के प्रकरण स्वीकृत
झाबुआ । जिले मे बेरोजगार युवक युवतियो को स्वरोजगार गतिविधियो से जोडने एवं षासन की विभिन्न योेजनाओ मे ऋण स्वीकृत करने के लिये लीड बैंक मैनजर श्री नरेन्द्र गोठवाल ने झाबुआ मे ब्लाक स्तरीय समिति की बैठक ली। बैठक मे संबंधित बैंको के मैनेजर एवं विभागीय अधिकारियो को आवष्यक निर्देष दिये। बैठक मे सभी अधिकारियो को निर्देष दिये गये कि वे षासन की योजनाओ मे ऐसे व्यक्तियो के ही प्रकरण तैयार करवाये जो पात्रता रखते है। बैंकर्स प्रकरण की जांच कर 15 दिवस मे प्रकरण मे ऋण स्वीकृत होगा या नही हो सकेगा, स्पष्ट कारण के साथ संबंधित विभागीय अधिकारी को लौटाये, ताकि षासन की योजनाओ मे ऋण स्वीकृत करने मे अनावष्यक विलंब ना हो। बैठक मे महाप्रबंधक उद्योग श्री इष्किया सहित बैंकर्स एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक मे 32 युवाओ के ऋण प्रकरण स्वीकृत किये गये एवं आगामी 10 दिवस मे ऋण वितरण की कार्यवाही की जायेगी।
झाबुआ जिले मे 65 माकफेड समृद्धि केंद्र स्थापित किये जायेंगे
- स्ंाचालन के लिये बी.एस.सी. एग्रीकल्चर एवं बी.एस.सी. केमेस्ट्री के युवक युवतियो का होगा चयन
झाबुआ । म.प्र. षासन के निर्देषानुसार म.प्र. राज्य विपणन संघ मर्या. मार्कफेड द्वारा षिक्षित बेरोजगारो को स्वयं का रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देष्य से झाबुआ जिले मे लगभग 65 मार्कफेड समृद्धि खाद विक्रय केंद्र स्थापित किये जाना है, इस हेतु झाबुआ जिले के बी.एस.सी. (एग्रीकल्चर) एव ंबी.एस.सी. (केमेस्ट्री) के बेरोजगार युवाओ का चयन किया जाना है। समृद्धि खाद विक्रय केंद्र स्थापित किये जाने हेतु कार्यषील एवं स्थिर पूंजी की आवष्यकता के पूर्व पात्र हितग्राही को मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री स्वरोजगार बैंको से ऋण के रुप मे उपलब्ध करायी जायेगी। झाबुआ जिले के ऐसे षिक्षित बेरोजगार जो स्वयं का व्यवसाय करना चाहते है एवं जिन्होने स्नातक की उपाधि कृषि अथवा रसायन षास्त्र मे प्राप्त की है, समृद्धि खाद विक्रय केंद्र की स्थापना हेतु म.प्र. राज्य विपणन संघ मर्या. (मार्कफेड) कार्यालय या जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र झाबुआ से संपर्क कर आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है। आवेदक जिले के पास मुख्य बाजार मे उर्वरक विक्रय हेतु पक्की दुकान/गोदाम उपलब्ध हो एवं उर्वरक विक्रय की प्रचुर संभावना हो को प्राथमिकता दी जावेगी।
जिले में 11 जुलाई को मनाया जाएगा विश्व जनसंख्या दिवस, 24 जुलाई तक चलेगा जागरूकता पखवाडा
झाबुआ । जिले में 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जायेगा। इसी दिन से नागरिकों को सीमित परिवार के फायदे समझाने और परिवार नियोजन की सेवाएँ उपलब्ध करवाने के लिये जिले में 24 जुलाई तक जागरूकता पखवाडा मनाया जायेगा। पखवाडे के दौरान विभिन्न स्तरों पर परिवार नियोजन संबंधी सेवाएँ सुलभ करवाई जायेंगी। जनसंख्या दिवस के अवसर पर प्रातः 11 बजे से जनजागरुकता रैली का आयोजन किया जाएगा एवं जिला अस्पताल मे परिवार विकास मेला का आयोजन किया जाएगा। परिवार नियोजन के अस्थायी साधनः- परियोजना नियोजन के अस्थायी साधनों में अंतरा प्रोग्राम के तहत इंजेक्टेबल कांट्रासेप्टिव नया तरीका है, जिसे 3 माह में एक बार लगाया जाता है। छाया गोलियाँ प्रथम तीन माह में सप्ताह में दो बार एवं उसके बाद सप्ताह में एक बार खाना पडती है। आईयूसीडी 5 वर्ष और 10 वर्ष के लिये उपलब्ध है। इसी तरह ओरल पिल्स और निरोध का उपयोग भी किया जा सकता है। सभी साधन स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क उपलब्ध हैं। परिवार नियोजन के स्थायी साधनों में महिला और पुरुष नसबंदी दोनों साधन उपलब्ध है। महिला नसबंदी की तुलना में पुरुष नसबंदी ज्यादा आसान होती है। गर्भपात के बाद पोस्ट एबॉर्शन आईयूसीडी इनसर्शन एवं महिला नसबंदी की सेवाएँ भी उपलब्ध हैं। प्रसव के बाद छाया गोलियाँ शुरू की जा सकती हैं। छह सप्ताह बाद इंजेक्शन दिये जा सकते हैं। पीपीआईयूसीडी इनसर्शन किया जा सकता है।





कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें