शैक्षणिक गतिविधियों को परखा और स्वच्छता की प्रेरणा दी
राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने मंगलवार को विदिशा जिले के ग्राम हांसुआ में पहुंचकर आंगनबाडी केन्द्र को देखा और प्रायमरी एवं मीडिल स्कूल के विद्यार्थियों से संवाद स्थापित कर शैक्षणिक गतिविधियों को परखा है। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आंगनबाडी और स्कूलांे में संबंधितों से कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। अस्वच्छता अनेक बीमारियों को जन्म देती है। उन्होंने आंगनबाडी केन्द्र में बच्चों के द्वारा प्रस्तुत गीत, वर्णमाला और एबीसीडी और गिनती पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्हें फल वितरण के पूर्व धुलवाए और उन्होंने बताया कि बाजार में सामग्री लेते वक्त पता नही कौन से कीडे मक्खी उस पर बैठे हो और वे अपनी गंदगी को छोड जाते है बिना धोए सेवन करने से वह गंदगी हमारे पेट में चली जाती है। जिससे अनेक प्रकार की बीमारियां होने की आशंका बनी रहती है। आंगनबाडी केन्द्र पर श्रीमती साधना दांगी के बच्चे को अन्नप्रासन कराया वही श्रीमती आरती को गर्भधारण उपरांत मिलने वाली राशि की जानकारी ली और उनसे कहा कि यह राशि तुम्हारे लिए है जिसका उपयोग खाद्य पदार्थो के क्रय पर करें।हांसुआ के प्राथमिक स्कूल में बच्चों से राज्यपाल श्रीमती पटेल ने संवाद स्थापित कर उनकी शैक्षणिक गतिविधियों का आंकलन किया। यहां कक्षा चैथी के छात्र अरशद ने जोड घटाना और आदित्य गिरी ने पाठयपुस्तक को पढकर सुनाया। मीडिल स्कूल में पहुंचकर उन्होंने छात्राओं को स्वच्छता की प्रेरणा देते हुए खूब मन लगाकर पढाई करने की बात कही। कार्यक्रम स्थल पर विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी के अलावा श्री मनोज कपूर समेत अन्य जनप्रतिनिधि और कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, ग्रामीणजन मौजूद थे।
एनआरसी का निरीक्षण और मरीजों से हाल सुना
राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय में संचालित एनआरसी केन्द्र में पहुंचकर भर्ती बच्चों की माताओं से चर्चा की। यहां उन्होंने छोटे बच्चों को केला सहित अन्य फलों का वितरण किया। एनआरसी के रसोई कक्ष का जायजा लेते वक्त पे्रशर कुकर को खुलवाकर उसमे बनी खिचड़ी को चख कर देखा इसी प्रकार कुपोषित बच्चों को दिए जाने वाले विशेष पोषण आहार के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
क्षय नियंत्रण कक्ष का मुआयना
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने जिला चिकित्सालय में संचालित क्षय नियंत्रण कक्ष का भी मुआयना किया और यहां क्षय रोगियों को दी जाने वाली दवाईयों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ शशि ठाकुर और क्षय नियंत्रण कक्ष के प्रभारी डाॅ महेश्वरी ने अवगत कराया कि जिले में 1261 क्षय रोग से पीड़ित मरीज चिन्हित है जिसमें 80 बच्चें भी शामिल है। इन सभी को निःशुल्क दवाईयां समय अंतराल पर प्रदाय की जा रही है। राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने चिकित्सकों से कहा कि मरीजो की हिस्ट्री और ठीक होने के उपरांत उन पर एकाध माह तक नजर रखे।
विभिन्न वार्डो का जायजा
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डो में पहुंचकर भर्ती मरीजो से संवाद स्थापित किया और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारियां प्राप्त की। उन्होंने सर्जिकल वार्ड में भर्ती मरीजो से चर्चा की। इस दौरान उन्हांेने चिकित्सकों से कहा कि मरीजों के इलाज में पूर्ण गंभीरता बरते जिन मरीजो की छुट्टी हो रही है उन्हें बेड पर ही तमाम दवाईयंा डिस्चार्ज स्लिप के साथ उपलब्ध कराएं।
हितग्राहियों से संवाद स्थापित
राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने मंगलवार को विदिशा के सर्किट हाउस में केन्द्रीय योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों से रू-ब-रू होकर योजनाओं का लाभ मिलने से उनके जीवन में आए परिवर्तन को जाना। यहां मुख्य रूप से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के अलावा ऊर्जा विभाग के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों ने योजनाओं का लाभ लेने के उपरांत उनके पारिवारिक स्तर, जीवन में आए बदलाव को गिनाया। राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से चर्चा कर उनसे कहा कि जिले में क्षय रोग पीडित मरीजो को गोद के रूप में क्या-क्या कार्य सम्पादित करंे और क्या-क्या सहयोग करें पर उन्होंने विस्तारपूर्वक अपनी बात रखी। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने नीति आयोग के मापदण्डों के अनुपालन में जिले में किए जा रहे कार्यो की जानकारी प्रेजेन्टेशन के माध्यम से दी। जिले में शैक्षणिक गतिविधियों में सुधार लाने के लिए किए जा रहे नवाचारों पर उन्होंने विस्तारपूर्वक पावर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से अवगत कराया। विदिशा के सर्किट हाउस में राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल से व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों ने भी अपनी मांगो की ओर ध्यान आकर्षित कराया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी, हितग्राहीगण मौजूद थे।
गुलमोहर केन्द्र का जायजा
राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने मंगलवार को विदिशा कोतवाली थाना केन्द्र में संचालित गुलमोहर केन्द्र का जायजा लिया। उन्होंने केन्द्र के माध्यम से संचालित होने वाले कार्यो को बारीकी से जाना। राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को जागरूक करने ओर उनके हको से अवगत कराने के क्षेत्र में गुलमोहर नाम के अनुरूप कार्य कर रहा है। उन्होंने महिलाओं को स्वसहायता समूह के माध्यम से स्वावलम्बी बनने की ओर अग्रसर होने की बात कही है। उन्होंने लड़का और लड़की के भेदभाव से ऊपर उठकर अब बच्चियों को भी समान दर्जा दिया जा रहा है। उन्होंने शिक्षावान होने की सीख देते हुए कहा कि शिक्षा हमें रोजगार के लिए ही नही वरन हमें विभिन्न जागृति लाने में मदद करती हैं। राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने इससे पहले गुलमोहर केन्द्र की विभिन्न शाखाओं को देखा और वहां कैसे कार्य सम्पादित होते है की जानकारी प्राप्त की। जिन महिलाओं को अस्पताल की जरूरत होती है। उन्हें समय पर अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। महिलाओं का पारिवारिक जीवन में आने वाली आशंकाआंे को दूर करने के लिए काउंसलिंग व्यवस्था को भी देखा। कार्यक्रम को नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने भी सम्बोधित किया। पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर ने गुलमोहर के उद्वेश्य, कार्यप्रणाली को रेखांकित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस के संयुक्त प्रयासों से महिलाएं अपने अधिकारों को जाने, उनका परिवार खुशहाल रहे कि सीख यहां दी जा रही है इसके अलावा विषम परिस्थितियों में महिला अपने आप को सबल कैसे हो, स्वरोजगारी कैसे हो कि ओर भी अग्रसर किया जा रहा है। कार्यक्रम को कलेक्टर श्री केव्ही सिंह ने भी सम्बोधित किया। राज्यपाल श्री आनंदी बेन पटेल ने नवीन निर्भया वाहन और सखी वन स्टाप क्राइसेस सेन्टर वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने गुलमोहर से लाभंावित होने वाली महिलाओं को शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम स्थल पर विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी समेत अन्य जनप्रतिनिधि, महिला पुलिस वालेटियर्स और गुलमोहर केन्द्र से जुडे विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
मंगलवार को 3.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज
जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रों पर मंगलवार को दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि आज मंगलवार को जिले में 11.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में अब तक 206.5 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। वही इस अवधि में पिछले वर्ष 192.4 मिमी औसत वर्षा हुई थी। मंगलवार को विदिशा जिन तहसीलों में वर्षा दर्ज की गई है। उनमें विदिशा में 29.2 मिमी, बासौदा में 13.8 मिमी, कुरवाई में 8.4 मिमी, लटेरी में नौ मिमी, ग्यारसपुर में सात मिमी, गुलाबगंज में 10 मिमी और नटरेन में 15 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। सिरोंज में वर्षा नगण्य रही।
ऊर्जा अधोसंरचना विकास पर्व का आयोजन आज
विदिशा जिले की लटेरी तहसील के ग्राम दनवास में बुधवार 11 जुलाई को आयोजित ऊर्जा अधोसंरचना विकास पर्व के कार्यक्रम में राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा विद्युत उपकेन्द्र के निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री जी के जनकल्याण (संबल) योजना के अंतर्गत सरल समाधान योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया जाएगा। वही कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री जी के लाइव भाषण का प्रसारण भी देखा-सुना जाएगा।
मुख,गला कैंसर एंव थायरायड रोगनिदान षिविर 15 जुलाई को
सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 14जुलाई रविवार को सुबह11 बजे से मुख,गला कैंसर एंव थायरायड रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष एप्पल हाॅस्पिटल इंदौर के डा. नितिन तोमर एमएस ईएनटी दृारा की जायेगी। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने इस षिविर में मुख, एंव गले के कैंसर के वो सभी मरीज लाभ ले सकते हैं जिनके जीभ,तालू , जबडे की हडडी,गाल एंव गले स्वर यंत्र में कैंसर की संभावना हो,जो तम्बाखू एंव गुटके का सेवन एंव धूम्रपान करते हें षिविर का लाभ अवषय लें। गले में घंेघारोग से ग्रसित मरीज एंव थायरायड ग्रंथि की विभिन्न समस्याओं का निदान भी इस षिविर में किया जायेगा। मरीजों का पंजीयन14जुलाई रविवार को सुबह 10बजे से 11 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं। विदिषा से बाहर के मरीज अपना पंजीयन मोबाइ्रल नं.9827720892 पर करा सकते।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें