अमर शहीद चन्द्रषेखर आजाद की जयंती पर होगा आजाद रत्न अंलकरण समारोह
- आजाद चैक पर प्रतिमा पर किया जाएगा माल्यार्पण
- आजाद साहित्य परिषद् की जिला इकाई की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न
झाबुआ। देष के वीर सपूत अमर शहीद चन्द्रषेखर आजाद की जयंती पर 23 जुलाई की शाम को जिला आजाद साहित्य परिषद् द्वारा आजाद रत्न अलंकरण एवं साहित्य सजृन सम्मान समारोह का भव्य आयोजन पैलेस गार्डन पर किया जाएगा। इससे पूर्व सुबह आजाद चैक पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण समारोह का भी आयोजन रखा गया है। उक्त दोनो वृहद आयोजन को लेकर आजाद साहित्य परिषद् की जिला इकाई की महत्वपूर्ण बैठक 11 जुलाई की रात्रि 8 बजे परिषद् के जिला सचिव शरत शास्त्री के निवास पर आयोजित हुई। जिसमें दोनो कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई एवं आवष्यक विचार-विर्मष किया गया। इस अवसर पर तय किया गया कि 23 जुलाई को शहीद चन्द्रषेखर आजाद की जयंती होने पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सुबह 9 बजे परिषद् के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य आजाद चैक पर एकत्रित होंगे। यहां आजाद की प्रतिमा का जलाभिषेक, दीप प्रज्जवलन पश्चात् सभी द्वारा माल्यार्पण किया जाएगा। आजाद के जीवन पर वक्ताओं द्वारा उद्बोधन दिए जाएंगे। इस कार्यक्रम में शहर की समस्त सामाजिक संस्थाओं, समाजजनों, गणमान्य नागरिकों एवं आमजन भी सहभागिता रहेगी। बाद शाम को पैलेस गार्डन पर आजाद रत्न अलंकरण एवं साहित्य सजृन सम्मान समारोह का आयोजन होगा।
इनका होगा सम्मान
समारोह में आजाद रत्न अलंकरण सम्मान से वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. जया पाठक एवं पं. गणेषप्रसाद उपाध्याय को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही साहित्य सजृन सम्मान से साहित्यकार आषीष नागर, पीडी रायपुरिया, एजाज नाजी धारवी, प्रवीण सोनी, जयेन्द्र बैरागी, श्रीमती आयषा कुरैषी एवं निवेदिता सक्सेना नवाजे जाएंगे। इस दौरान वरिष्ठ साहित्यकार यषवंत भंडारी ‘यस’ की काव्य कृति ‘पतझड़ की छाया’ का भी विमोचन होगा। जिसमें अतिथि के रूप में विषेष रूप से साहित्य संगम इंदौर के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ साहित्यकार रमेषप्रसाद शर्मा तथा वरिष्ठ पत्रकार रमेषचन्द्र टाॅक उपस्थित रहेंगे। समारोह में जिलेभर के साहित्यकार, सामाजिक संस्थओं के पदाधिकारी-सदस्यों, पत्रकारों, गणमान्य नागरिकों आदि को आमंत्रित किया गया है।
ये थे उपस्थित
यह बैठक करीब एक घंटे तक चली। इस अवसर पर आजाद साहित्य परिषद् के जिलाध्यक्ष डाॅ. केके त्रिवेदी, वरिष्ठ संरक्षक विरेन्द्र मोदी, उपाध्यक्ष पं. गणेषप्रसाद उपाध्याय, कार्यक्रम संयोजक यषवंत भंडारी, साहित्यकार पीडी रायपुरिया, प्रकाष त्रिवेदी, जयेन्द्र बैरागी, प्रवीण सोनी आदि उपसिथत थे। संचालन जिला सचिव शरत शास्त्री ने किया।
गाजों-बाजों और ढोल-ताषों के साथ 14 जुलाई को शहर में निकलेगी जगन्नाथ रथ यात्रा
- विशेष रथ हो रहा तैयार, समिति की तैयारियां अंतिम दौर में
झाबुआ। श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति द्वारा 14 जुलाई को इस वर्ष 12वीं जगन्नाथ रथ यात्रा स्थानीय काॅलेज मार्ग स्थित प्राचीन श्री जगदीष मंदिर से निकाली जाएगी। रथ यात्रा पश्चात् जगदीष मंदिर में महाआरती एवं महाप्रसादी का आयोजन होगा। विषेष रथ का निर्माण मंदिर परिसर में किया जा रहा है। इसके साथ ही समिति द्वारा उक्त भव्य आयोजन को लेकर आमंत्रण-पत्र देने का कार्य भी जारी है। रथ यात्रा 14 जुलाई को शाम 4 बजे मंदिर परिसर से आरंभ होगी। यात्रा की आगवानी कलेक्टर आषीष सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक महेषचन्द्र जैन करेंगे। यात्रा में सबसे आगे बैंड-बाजे रहेंगे। बाद ढोल-ताषों से पूरा शहर गूंजायमान होगा। जगह-जगह आतिष्बाजी की जाएगी। समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य विषेष वेषभूषा में सिर पर साफा पहनाकर एवं केषरिया तिलक लगाकर शामिल होंगे। विषेष रथ, जिसमें भगवान जगन्नाथजी के साथ बहन सुभद्राजी एवं भाई बलभद्रजी विराजमान रहेंगे, उन्हें श्रद्धालुजन खींचकर चलते हुए जयकारे लगाएंगे। यह रथ यात्रा शहर के काॅलेज रोड़, मालीसेरी गली, भोज मार्ग, श्री चारभुजानाथ मंदिर, श्री गौवर्धन नाथ मंदिर तिराहा, आजाद चैक, बाबेल चैराहा, थांदला गेट, रूनवाल बाजार, राधाकृष्ण मार्ग, राजवाड़ा चैक होते हुए पुनः मंदिर पर पहुंचेगी। जहां महाआरती का आयोजन होगा। भगवान को केसरिया भात का भोग लगाने के पश्चात् महाप्रसादी वितरित होगी।
तैयारियां अंतिम चरण में
मंदिर के पूजारी पं. जगदीष पंडा एवं अन्य युवाओं द्वारा मिलकर मंदिर परिसर में विषेष रथ तैयार किया जा रहा है, यह रथ शुक्रवार शाम तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसके साथ ही समिति के सदस्यगणों द्वारा शहरभर में आयोजन में पधारने हेतु भावभरा आमंत्रण दिया जा रहा है। मुख्य अतिथि कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को भी आमंत्रण दिया गया है। मंदिर में रंग-रोगन के साथ आकर्षक विद्युत सज्जा भी की जाएगी।
धर्मवीर शास्त्री स्व. पं. राजगुरू शर्मा वनवासी विद्या विकास समिति के उपाध्यक्ष नियुक्त
- कई उच्च श्रेणी के कार्यों में दक्ष है धर्मवीर शास्त्री
झाबुआ। शासन द्वारा मान्यता एवं सहायता प्राप्त स्व. पंडित राजगुरू शर्मा वनवासी विद्या विकास समिति ग्राम अंतरवेलिया के अध्यक्ष खेमचन्द आर्य ने समिति का उपाध्यक्ष धर्मवीर शास्त्री निवासी कानड़ जिला आगर (मालवा) को मनोनीत किया है। उनका कार्यकाल वर्ष 2018 से 2019 तक रहेगा। ज्ञातव्य है कि धर्मवीर शास्त्री वर्ष 1990 से आदिवासी इस झाबुआ जिले के ग्रामीण अचंलों में विद्यालयों में शारीरिक प्रदर्षन जैसे सरिया मोड़ना, सांकल तोड़ना, छाती पर पत्थर तोड़ना, स्वयं द्वारा आश्रम में आंगतुकों को योग, व्यायाम के तहत प्रणायाम कुंभक रेचक, स्तम्भवृत्ति, भ्रसिका कपाल भाती, उड्डीयान बंध, अनुलोम-विलोम, शीर्षासन, धनुरासन, पदमासन, सिद्धासन, महावीरासन, बकासन आदि का प्रषिक्षण देने के साथ दंड बैठक, लाठी तलवार सिखाना, मल्लखंब, मुदगर, उड़ियां तथा अखाड़ा खेलना भी सिखाया जाता है। आयुर्वेद की समस्त दवाईयां तथा हवन सामग्री भी वह स्वयं बनाते है। विभिन्न कार्यों में उनकी दक्षता एवं लगनता को देखते हुए अध्यक्ष श्री आर्य द्वारा श्री शास्त्री को समिति के उपाध्यक्ष पद के लिए चुना गया है। उनके मनोनयन पर स्वामी श्रद्धानंद निराश्रित बाल आश्रम अंतरवेलिया के संचालक पं. आर्येन्द्रकुमार वैदिक ‘आर्य’, वैदिक संस्कार केंद्र अंतरवेलिया, ग्राम पंचायत सरपंच अंतरवेलिया सहित संस्था से जुड़े अन्यजनों ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
प्रतिदिन करे योग, रहे निरोग .... का महिलाओं को दिलवाया संकल्प, 7 दिवसीय योग षिविर का हुआ शुभारंभ
झाबुआ। प्रतिदिन करे योग, रहे निरोग के नारे के साथ आॅल इंडिया जैन माईनाॅरिटी फेडरेषन एवं नवकार सेवा संस्था झाबुआ द्वारा स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय स्थित श्री राजेन्द्र सूरी पोषध शाला भवन में योग षिविर का शुभारंभ आज से किया गया। यह जानकारी देते हुए जैन फेडरेषन की जिला महिला प्रमुख श्रीमती सपना संघवी ने बताया कि शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेविका एवं पर्यावरणविद श्रीमती उषा महेषचन्द्र जैन के साथ योग प्रषिक्षिका सुश्री रूक्मणी वर्मा द्वारा दादा गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्र्यापण किया गया। इस अवसर पर विषेष रूप से महिला पतंजलि योग समिति की सदस्याओं में श्रीमतीमधु जोषी, भारती सोनी, ज्योति जोषी, जरीना अंसारी, माया पंवार, हर्षिता तिवारी, रीया जैन, कृति छाजेड़ भी उपस्थित थी। जैन परंपरानुसार मंगलाचरण रक्षा एवं परी गादिया ने प्रस्तुत किया। बाद सपना संधवी एवं अलका संघवी द्वारा मुख्य अतिथि उषा जैन का कुमकुम एवं माला से स्वागत किया गया। सुश्री रूक्मणी वर्मा एवं अन्य महिला योग सदस्याओं का स्वागत पायल ललवानी, नैना मेहता, अनिता कटकानी, रिटा जैन, रानी कोठारी एवं कृति छाजेड़ ने किया।
प्रतिदिन योग करने का दिलवाया संकल्प
इस अवसर पर ‘प्रतिदिन करो योग, रहो निरोग’ का संकल्प उपस्थित सभी महिलाओं को योग प्रषिक्षिका सुश्री रूक्मणी वर्मा ने दिलवाया। उषा जैन एवं भारती सोनी द्वारा योग के महत्व पर प्रकाष डालते हुए बताया गया कि यह एक बिमारी की दवा है। योग करने से कई प्रकार की बिमारियों का नाष होता है, हमे नियमित योग करना चाहिए। साथ ही योग के प्रकार में भारती सोनी ने प्रणायाम में कुपाल भांती, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, प्रणाायाम के साथ आसन में ताड़ासन, वृक्षासन, चक्रासन, त्रिकोण आसन एवं बारह सूर्य नमस्कार तथा एरोविकस का प्रषिक्षण दिया गया।
18 जुलाई तक चलेगा षिविर
बाद षिवर में सभी महिलाओं ने योग की क्रियाएं की। सभी महिलााओं ने सा-आनंद के साथ योग करने के बाद अपने शरीर में एक अजीब सी स्फूर्ति महसूस की। यह षिविर 18 जुलाई तक चलेगा। षिविर का समय प्रतिदिन सुबह 5.45 से 7 बजे तक रखा गया है। अंत में आभार आयोजक सपना संघवी एवं रक्षा गादिया ने माना।
29 अगस्त को सभी स्कूलों में होगा आ-खेलें जरा कार्यक्रम
झाबुआ । हॉकी के जादूगर श्री ध्यानचंद के जन्म-दिन 29 अगस्त को खेल दिवस पर सभी स्कूलों में “आ-खेलें जरा“ कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में सभी अभिभावकों से अपील की जायेगी कि वे जिस स्कूल में पढ़े हैं, उसमें अथवा अन्य किसी स्कूल में बच्चों के साथ 29 अगस्त को जरूर खेलें। इसके साथ ही अपनी सामथ्र्य के अनुसार बच्चों संस्था को खेल सामग्री गिफ्ट करें। राज्य शालेय खेल कैलेण्डर के अनुसार प्रतियोगिताओं का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से किया जावेगा। राष्ट्रीय पदक प्राप्त खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि देने का भी निर्णय लिया गया। खिलाड़ियों के दैनिक भत्ते में वृद्धि का प्रस्ताव और व्यायाम शिक्षकों को 29 अगस्त अथवा 5 सितम्बर को पुरस्कृत करने का निर्णय भी लिया गया।
जिले में 24 घण्टो मे 32.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
झाबुआ ।जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 197.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। विगत 24 घण्टो मे औसत 32.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 75.4 मि.मी., रामा में 45.0 मि.मी., पेटलावद मे 6.2 मि.मी., थांदला मे 4.8 मि.मी., मेघनगर मे 36.0 मि.मी., राणापुर मे 30.0 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 257.6 मि.मी., रामा में 247.0 मि.मी., पेटलावद मे 106.2 मि.मी., थांदला मे 133.7 मि.मी., मेघनगर मे 201.0 मि.मी., राणापुर मे 265.6 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई थी।
इन्दौर में 13 जुलाई को होगा वृहद टूरिज्म जाॅब फेयर मेला, झाबुआ के 200 बेरोजगार युवक युवतियो को मिलेगा रोजगार
झाबुआ । मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल द्वारा भारत सरकार की टूरिज्म एवं हाॅस्पिटेलिटी स्किल कौंसिल नई दिल्ली के साथ मिलकर पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेष के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए वृह्द टूरिज्म जाॅब फेयर का आयोजन कर रही है। यह आयोजन 13 जुलाई को तक्षशिला परिसर देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय खण्डवा रोड़ इन्दौर में प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक होगा। उक्त जाॅंब फेयर में कई पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जावेगी। जैसे कुक, किचन हेल्पर, वेटर, स्टीवर्ड, हाउस कीपिंग, सुपरवाईजर, आफिस मैनेजर, यूटिलिटी मैनेजर, टिकटिंग क्लर्क, एचआर मैनेजर इत्यादि भर्ती प्रक्रिया की जावेगी। इस रोजगार मेले में भाग लेने के जिले के इच्छुक उम्मीदवार जिनकी योग्यता पाॅचवी से स्नातक उत्तीर्ण हो, समस्त षैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूची के साथ एवं आयु 18 से 40 वर्ष हो, वे इस मेले में भाग ले सकते है। जाॅंब फेयर में सम्मिलित होने के लिए आवेदक अपना पंजीयन जिला रोजगार कार्यालय झाबुआ, आईटीआई झाबुआ अथवा वेबसाईट ूूूण्जीेबण्पदध्रवइ.ंिपत पर अपना पंजीयन करा सकते है। जिले के 200 से अधिक युवक युवतियो को जिले से बस के माध्यम से इन्दौर मे आयोजित इस मेले मे ले जाया जाएगा। टूरिज्म विभाग द्वारा युवक युवतियो को रोजगार हेतु चयन पत्र दिये जायेंगे।
मेडिकल कॉलेजों में अगले साल से बढेंगी 450 सीट
झाबुआ । प्रदेश में संचालित मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2019-20 से एमबीबीएस स्नातक पाठयक्रम में 450 सीट की वृद्धि की जा रही है। चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने के लिये भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद के निर्धारित मापदण्ड पूरे करने पर निर्धारित सीट की स्वीकृति मिल गई है। वर्ष 2019-20 में एमबीबीएस स्नातक पाठयक्रम में कुल सीट 1350 हो जायेंगी। वर्तमान में 7 मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 900 सीट उपलब्ध हैं। मेडिकल कॉलेज भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर में वर्तमान सीट 150 से बढाकर 250 सीट की जा रही है। इसी प्रकार रीवा में 100 से बढकर 150 सीट हो जायेगी। भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद के मापदण्ड के अनुरूप मेडिकल कॉलेज द्वारा आवश्यक शिक्षकों की नियुक्ति, उपकरण क्रय संबंधी तैयारी पूरी हो चुकी है। आवश्यक अधोसंरचना और सिविल कार्य दिसम्बर 2018 तक पूरे किये जा रहे हैं। इन कार्यों के लिए चिकित्सा मेडिकल कॉलेजों को भारत सरकार की योजना में 75 करोड रूपये की राशि मिली है। इसमें केन्द्र सरकार द्वारा 60 प्रतिशत और राज्य सरकार द्वारा 40 प्रतिशत राशि व्यय की जा रही है।
नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 जुलाई को
झाबुआ । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आगामी नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 जुलाई को किया जायेगा। उक्त दिनांक को आयोजित नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित आपराधिक शमनीय प्रकरण, चेक बाउन्स, मोटर दुर्घटना दावा, विद्युत विभाग, वैवाहिक एवं पारिवारिक प्रकरण, भूमि अधिग्रहण संबंधी प्रकरण एवं समस्त प्रकार के सिविल प्रकरणों सहित अन्य राजीनामा योग्य प्रकरणों के साथ-साथ बैंक बसूली, विद्युत, जलकर एवं अन्य प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। आगामी 14 जुलाई की नेशनल लोक अदालत के दौरान विभिन्न विवादों के पक्षकार आपसी सुलह एवं समझौते से अपने-अपने प्रकरणों का निराकरण करा सकते हैं। लोक अदालत में निराकृत हुये प्रकरणों में विधि शुल्क उभयपक्षों को नियमानुसार वापस हो जाती है।
समग्र आईडी में संशोधन के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
झाबुआ । राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों और स्कूलों में एडमिशन के लिए जरूरी समग्र आईडी में गलत जानकारी फीड होने पर संशोधन के लिए ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। किसी भी आईडी में दो से अधिक बार संशोधन नहीं कराया जा सकेगा। संशोधन के लिए प्रामाणिक दस्तावेज होना जरूरी है।
20 जुलाई को 44,757 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मिलेगी लैपटॉप राशि
झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा विगत 11 जून को की गई घोषणा के अनुसार प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में मध्यप्रदेश बोर्ड की 12वीं परीक्षा पहली बार में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक के साथ उत्तीर्ण करने वाले शेष 44 हजार 757 विद्यार्थियों को 20 जुलाई को लैपटॉप राशि का वितरण किया जायेगा। मुख्यमंत्री स्वयं जबलपुर संभागीय मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में जबलपुर संभाग के पात्र विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र के साथ लैपटॉप खरीदने की राशि का वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री के जबलपुर के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन द्वारा दोपहर एक बजे सभी जिलों में किया जायेगा। जिला-स्तरीय लैपटॉप राशि वितरण कार्यक्रम संभागीय मुख्यालय में आयोजित किये जायेंगे। इन कार्यक्रमों में प्रभारी मंत्री, स्थानीय सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर, अन्य निर्वाचित जन-प्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में पात्र विद्यार्थियों को लैपटॉप राशि और प्रशस्ति-पत्र का वितरण किया जायेगा।
स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने सुना प्रधानमंत्री जी का सीधा संवाद
झाबुआ । देष के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से देष भर के स्वयं सहायता समूहो की महिलाओ से चर्चा कर उनके विकास की कहानी सुनी। मध्यप्रदेष के झाबुआ जिले के स्वयं सहायता समूहो की महिलाओ ने एनआईसी कक्ष झाबुआ मे उपस्थित होकर प्रधानमंत्री जी के महिलाओ से किये गये संवाद एवं महिलाओ द्वारा बताई गई विकास की कहानी को सुनी।
क्विज प्रतियोगिता के लिये आवेदन 20 जूलाई तक, मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड का आयोजन
झाबुआ । मध्य प्रदेश के हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी में कक्षा 9वीं से 12वीं तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में मध्य प्रदेश में पर्यटन के प्रति जागरूकता लाने उनकी पर्यटन रूचि में मध्य प्रदेश के स्थानों के संदर्भ में कौतुहल उत्पन्न हो, के उद्देश्य से क्विज प्रतियोगिता को आयोजित करने जा रहा है ताकि वे अभिप्रेत हो और मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों को अपने पर्यटन हेतु चयन में प्राथमिकता दें तथा अपने परिवार को भी प्रेरित करें। मध्य प्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता म.प्र. के समस्त 51 जिलों में एक साथ एक ही तिथि में 31 जुलाई 2018 को एक समय में आयोजित की जा रही है। इसके लिए 31 जुलाई 2018 को प्रथम चरण में प्रातः 9 बजे से 12.00 बजे तक तथा द्वितीय चरण अपरान्ह 2.30 बजे से 5.30 बजे तक सुनिश्चित किया गया है। प्रस्तावित समय अनुसार पंजीयन कार्य प्रातः 9 बजे से 10.00 बजे तक जिला स्तर लिखित परीक्षा प्रथम चरण प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक भोजन तथा मूल्यांकन दोपहर 12.00 बजे से 2.30 बजे तक, क्विज प्रतियोगिता आयोजन (मल्टीमीडिया) दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक तथा पुरस्कार वितरण समय 4.30 से 5.30 तक किया जायेगा। मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2018 दो स्तरों पर संपादित होगी प्रथम चरण में जिला स्तर पर तथा द्वितीय चरण में राज्य स्तर पर आयोजित की जायेगी। प्रथम चरण जिला स्तर पर 31 जुलाई 2018 को अयोजित होगा इस हेतु जिला प्रशासन प्रमुख कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एवं जिला स्तर पर पर्यटन हेतु प्रमोशन, संबर्धन हेतु गठित परिषद (डी.टी.पी.सी.) डिस्ट्रिक्ट टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कलेक्टर द्वारा नामांकित नोडल अधिकारी एवं शिक्षा विभाग से एक क्विज मास्टर की एक समिति का गठन किया जायेगा। जिनके सहयोग से एवं समन्वय से यह प्रतियोगिता संपन्न कराई जायेगी। द्वितीय चरण जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त टीम या दल को राज्य स्तर पर आमंत्रित कर राज्य स्तरीय आयोजन 29 अगस्त 2018 को संपादित होगा। यह आयोजन मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड के मार्गदर्शन तथा मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के संयोजन में संपादित होगा। प्रतियोगिता में विद्यालय प्राचार्य कार्यक्रम अधिकारी के अधिकारिक पत्र के अनुसार कक्षा 9वीं से 12वीं हाईस्कूल, हायर सकेण्डरी के अध्ययनरत तीन श्रेष्ठ विद्यार्थी सहभागिता कर सकेंगे। जिनके चयन का संपूर्ण दायित्व विद्यालय प्राचार्य प्रबंधन का होगा। इस हेतु विद्यालय प्राचार्य वस्तुनिष्ठ प्रतिमाला तथा क्विज के माध्यम से विद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों का चयन कर प्रतियोगिता हेतु उनका पंजीयन सुनिश्चित करेंगे। इन विद्यार्थियों की सहभागिता हेतु निर्धारित फार्मेट में 20 जुलाई 2018 तक कार्यालय समय में कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य जिला स्तर पर उत्कृष्ट विद्यालय एवं जिला टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल कार्यालय (कलेक्ट्रेट) में जमा किए जा सकतें है। इसमें प्राचार्य की सील, हस्ताक्षर होना अनिवार्य है अंतिम तिथि 20 जुलाई संध्या 5ः30 बजे बाद प्रविष्टि स्वीकार्य नहीं होगी।
ग्राम पंचायत गोरियाखांदन के निर्वाचन के लिये कार्यक्रम घोषित
- 18 जुलाई तक नाम निर्देशन भरने की प्रक्रिया होगी, 3 अगस्त को होगा मतदान
झाबुआ । राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा ग्राम पंचायत गोरियाखांदन निर्वाचन के लिये तिथिवार कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सक्सेना ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार ग्राम पंचायत गोरियाखांदन निर्वाचन 2018 के लिए अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य 18 जुलाई 2018 तक प्रातः 10.30 से अपरान्ह 3 बजे तक किया जायेगा। ग्राम पंचायत गोरियाखांदन निर्वाचन 2018 के लिये 19 जुलाई 2018 को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने के लिये 21 जुलाई 2018 को अपरान्ह 3.00 बजे तक का समय नियत किया गया है। निर्वाचन लडने वाले अभ्यथियाॅे की सूची तैयार कर निर्वाचन प्रतीको का आवंटन 21 जुलाई 2018 को अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद किया जायेगा। मतदान यदि आवष्यक हुआ तो, 3 अगस्त 2018 को प्रातः 7.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक होगा और पंच पद के लिये मतगणना 03 अगस्त 2018 को ही मतदान समाप्ति के बाद मतदान केंद्र पर ही की जायेगी। सरपंच पद के लिये मतगणना 7 अगस्त को विकासखंड मुख्यालय पर प्रातः 8 बजे से की जावेगी।
थांदला की ग्राम पंचायत गोरियाखांदन मे पंचायत चुनाव के लिये आदर्ष आचरण संहिता लागू
- षस्त्र लायसेंस निलंबित
झाबुआ । मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 09 जुलाई 2018 को म.प्र. त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2018 का कार्यक्रम घोषित किया गया है। घोषणा के साथ ही जिले की थांदला ब्लाक की ग्राम पंचायत गोरियाखंादन में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। आदर्श आचरण सहिता निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक लागू रहेगी। त्रि स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन विकासखंड थांदला की ग्राम पंचायत गोरियाखांदन मे बिना भय, शांतिपूर्वक संपन्न करवाने हेतु संबंधित क्षेत्र के शस्त्र लायसेंसधारियों के शस्त्र चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने तक की अवधि के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सक्सेना द्वारा निलंबित कर दिये गये है। सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान संबंधित क्षेत्र के लिये चुनाव प्रक्रिया के पूर्ण होने तक की अवधि के लिए झाबुआ जिले में कार्यरत राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों के शस्त्र लायसेंस, झाबुआ जिले में चुनाव के दौरान तैनात किये जाने वाले सेक्टर अधिकारी/झोनल मजिस्ट्रेट अधिकारियों के शस्त्र लायसेंस, अर्द्धशासकीय प्रतिष्ठानो में सुरक्षा हेतु तैनात सुरक्षा कर्मचारियों के लायसेंस, बैंक निगमित निजी बैंक आदि में तैनात सुरक्षा कर्मचारियो के शस्त्र लायसेंस छोडकर निलंबित कर दिये गये है।
बैंक सखी बनकर दिव्यांग मडीबाई बनी परिवार का सहारा
झाबुआ । शासन द्वारा महिला सक्तिकरण के लिए किये जा रहे प्रयास अब फलीभूत होकर सामने आने लगे है मध्यप्रदेश शासन द्वारा ग्रामीण क्षैत्र की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में सार्थक सहयोग किया जा रहा है। ग्रामीण महिलाऐं पलायन कर मजदूरी करने गृह कार्य करने के साथ ही स्वयं का स्वरोजगार स्थापित कर परिवार का भरण-पोषण कर रही है। और नये आत्म विश्वास के साथ विकास के नये आयाम तय कर रही है। झाबुआ जिले के रानापुर ब्लाक के ग्राम सरसवाट की मडीबाई ने आजीविका परियोजना के स्वयं सहायता समूह से जुडकर मध्यप्रदेश शासन की स्वरोजगार ऋण योजना एवं स्वरोजगार प्रशिक्षण का लाभ लेकर स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ कर दिव्यांग होने के बावजूद भी अपनी पहचान बैंक प्रतिनिधि के रूप में स्थापित कर ली है। स्नातक तक पढी मडीबाई अपने क्षेत्र में बैंक अधिकारी के रूप में कार्य करती है। ग्रामीणो के बैंक संबंधी छोटे-छोटे लेन देन का काम करती है, जिससे हर ट्रांजिक्षन पर बैंक की तरफ से कमीशन मिल जाता है एवं ग्रामीणो को घर बैठे बैंक की सुविधा। चर्चा के दौरान मडीबाई ने बताया कि मै जन्म से ही दिव्यांग थी। जब मै 6टी कक्षा मे पढ रही थी तब ही अचानक पिताजी का देहांत हो गया, आर्थिक अभावो का सामना करते हुए बडी मुष्किल से मैने अपनी बीए तक की पढाई पूरी की । स्वयं मे विष्वास की बेहद कमी थी। बेरोजगार के रुप मे घर पर ही रहती थी। उसके बाद मैने नौकरी के लिये प्रयास किया। नौकरी नही मिली फिर मै आजीविका परियोजना के समूह मे सदस्य के रुप मे जुडी। एनआरएलएम के समूह से जुडने के बाद मेरा आत्मविष्वास बढा । आजीविका मिशन के संपर्क में आने के बाद मडीबाई का चयन बैंक सखी के रूप में हुआ। बैंक सखी का काम आगे बढाने के लिए बैक से 1 लाख रूपये मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना में ऋण लेकर बैंक का कार्य करने के लिये लेपटाॅप इन्टरनेट कनेक्शन एवं कियोस्क सेन्टर चलाने के लिये आवश्यक उपकरण खरीदे एवं कार्य प्रारंभ करने के लिए आर सेटी संस्थान बैक आॅफ बडौदा से प्रशिक्षण प्राप्त किया। मडीबाई बताती है कि उसने कभी यह नहीं सोचा था कि बैंक सखी के रूप में काम करने पर उसे इतना सम्मान मिलेगा और पैसा भी। पहले वह बडे अधिकारियों से बात करने में संकोच करती थी और घर से बाहर निकलना तो मानो असंभव सा प्रतीत होता था। बैंक सखी बनने के बाद आत्म विश्वास बढा और बडे अधिकारियों से संपर्क होने से काम और आसान हो गया। मडीबाई बताती है कि उन्हे लेपटाप के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी और कम्पयूटर व लेपटाप की बटन पर हाथ रखने में भी डर लगता था। अब प्रशिक्षण के बाद वह पूरे आत्मविश्वास के साथ बैंक का काम कर रही है। बैंक संबंधी कार्य करके औसत 10 हजार रूपये प्रतिमाह आय अर्जित हो जाती है। जिससे परिवार का भरण-पोषण बहुत अच्छे से हो पा रहा है एवं बच्चो की शिक्षा भी वह निजी स्कूलों में करवा पा रही है।
मडीबाई तीन बैको की सेवाओ का कर रही संचालन
मडीबाई ने बताया कि नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक ने बैंक सखी के तौर पर उसका चयन किया था। अब वो नर्मदा झाबुआ बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और बैंक आॅफ बडौदा की 4 षाखाओे के लिये 12 गांवो के लोगो को बैंक सखी के रुप मे बैंकिग सेवाऐं देती है। उन्होने 50 स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को वित्तीय लेनदेन से जोडा है। 10 गांवांे के स्कूली विद्यार्थियो की छात्रवृत्ति, गणवेष इत्यादि की राषि निकालने मे भी सहयोग दे रही है। ग्रामीणो की पेंषन, प्रधानमंत्री आवास, षौचालय की राषि, नरेगा की मजदूरी व अन्य भुगतान भी अपने केंद्र से देती है। अभी तक उन्होने 1 करोड से अधिक का ट्रांजेक्षन कर दिया हैं।





कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें