चिकित्सा शिक्षा आयुक्त द्वारा मेडीकल काॅलेज का जायजा
चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त श्री शिव शेखर शुक्ला ने आज निर्माणाधीन मेडीकल काॅलेज के विभिन्न कक्षो का जायजा लिया। चिकित्सा शिक्षा के आयुक्त श्री शुक्ला ने कहा कि मेडीकल काॅलेज निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप हो को ध्यानगत रखते हुए कार्यो का सम्पादन किया जा रहा है। शीघ्र ही मेडीकल काॅलेज संचालित हो। चयनित अभ्यर्थियोें का दाखिला शुरू हो सकें इसके लिए एमसीआई की गाइड लाइन अनुसार कार्यो का सम्पादन किया जा रहा है। आयुक्त श्री शुक्ला ने बताया कि वर्ष 2018-19 के लिए मान्यता मिल जाए का प्रयास किया जाएगा। मान्यता मिल जाने से बच्चों को फायदा होगा और इसी वर्ष दाखिला मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय भी बन रहा है साथ ही मेडीकल काॅलेज में सात सौ बिस्तरा को जनवरी माह में शुरू कर दिया जाए। एमसीआई के सदस्यों द्वारा प्रथम चरण में मेडीकल काॅलेज का मुआयना किया गया था उनके द्वारा निर्धारित मापदण्डों के संबंध में जो दिशा निर्देश दिए है उनका पालन कराते हुए अन्य प्रबंधों को पूरा किया गया है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन, मेडीकल काॅलेज के डीन डाॅ पाल के अलावा अन्य चिकित्सकगण, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, एसडीएम श्री रविशंकर राय भी इस दौरान मौजूद थे।
ईव्हीएम मशीनोें की एफएलसी 13 से
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले को बैंगलोर से प्राप्त नवीन माॅडल की ईव्हीएम (बीयू एवं सीयू) मशीनों की एफएलसी कार्य 13 जुलाई को दोपहर 12 बजे से नवीन संयुक्त कलेक्टेªट भवन ईदगाह विदिशा में एफएलसी का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। एफएलसी कार्य करने हेतु इंजीनियर्स का दल विदिशा आ चुका है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप आष्ठाना ने जानकारी देते हुए बताया कि एफएलसी कार्य का अवलोकन करने हेतु मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को भी प्रवेश दिया जाएगा। इस हेतु संबंधित राजनीतिक दलों से दो-दो प्रतिनिधियों के फोटोग्राफ्स मांगे गए है ताकि उन्हें प्रवेश हेतु अधिकृत प्राधिकर पत्र जारी किया जा सकें। श्री आष्ठाना ने बताया कि नवीन माॅडल की ईव्हीएम मशीनों के प्रथम चरण में बीयू एवं सीयू मशीनों की एफएलसी कार्य किया जाएगा। उक्त कार्य सभी विधानसभाओं के लिए दस दिवस के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा।
राजनीतिक दलोें की बैठक
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप आष्ठाना ने नवीन माॅडल की ईव्हीएम मशीनों की एफएलसी कार्य से अवगत कराने हेतु मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक बुधवार को आहूत की गई थी। अपर कलेक्टर के चेम्बर में सम्पन्न हुई उक्त बैठक में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। उप निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप आष्ठाना ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जारी गाइड लाइन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में बैगलोंर से प्राप्त नवीन माॅडल की ईव्हीएम मशीनों के बीयू एवं सीयू की एफएलसी कार्य किया जाएगा। उक्त कार्य के लिए बैंगलोर से इंजीनियर्स का दल विदिशा आ चुका है। उप निर्वाचन अधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के उपस्थित प्रतिनिधियो से आग्रह यिा किया कि वे अपने दो-दो प्रतिनिधियों के नाम एवं फोटोग्राफ्स उपलब्ध करा दें ताकि उन्हें प्रवेश पत्र जारी किया जा सकें। एफएलसी कार्य का मुआयना वे ही कर सकेंगे जिन्हें अधिकृत रूप से पास जारी किया गया है।
गुरूवार को 8.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज
जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रों पर गुरूवार को दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि आज गुरूवार को जिले में 8.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस प्रकार जिले में अब तक कुल 237.8 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। वही इस अवधि में पिछले वर्ष 211.1 मिमी औसत वर्षा हुई थी। जबकि जिले की सामान्य वर्षा 1075 मिमी है। गुरूवार को सर्वाधिक वर्षा लटेरी में 38 मिमी दर्ज की गई है। विदिशा मेें 14 मिमी, ग्यारसपुर में सात मिमी, गुलाबगंज में आठ मिमी और नटेरन में दो मिमी वर्षा दर्ज की गई है शेष अन्य तहसीलो में वर्षा नगण्य रही।
हस्तलिखित जाति प्रमाण पत्रों का निःशुल्क डिजीटल कार्य
जिले की सभी तहसीलो में संचालित लोक सेवा गारंटी केन्द्रों मंे विशेष अभियान चलाकर पूर्व में जारी हस्त लिखित मेन्युअल जाति प्रमाण पत्रों का डिजीटल कार्य निःशुल्क किया जाएगा कि जानकारी देते हुए लोक सेवा गारंटी के जिला प्रबंधक श्री अमित अग्रवाल ने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग और विमुक्त घुमक्कड अद्र्वघुमक्कड वर्ग के लिए पूर्व में जारी हस्तलिखित (मेन्युअल) की जगह डिजीटल हस्ताक्षरयुक्त प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। जिला प्रबंधक श्री अमित अग्रवाल ने जिले के ऐसे सभी पूर्व उल्लेखित वर्गो के आवेदको से आग्रह किया गया है कि यदि उनके पास हस्तलिखित जाति प्रमाण पत्र है तो नजदीक की तहसील कार्यालय परिसर में संचालित लोक सेवा गारंटी केन्द्र में पहुंचकर अपने हस्तलिखित जाति प्रमाण पत्र का स्केन करने हेतु वहां के प्रबंधक को उपलब्ध कराएं ताकि आवेदक के मेन्युअल जाति प्रमाण पत्र के साथ अन्य जानकारियां अंकित की जा सकें। आवेदक अपने मेन्युअल जाति प्रमाण पत्र के साथ पहचान हेतु आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, पेनकार्ड इनमें से किसी एक की छायाप्रति संलग्न करनी होगी इसके अलावा आवेदक को स्वंय की फोटो भी उपलब्ध करानी होगी। आवेदन जमा होने के उपरांत तीन दिनों के अन्दर डिजीटल हस्ताक्षरित जाति प्रमाण पत्र निःशुल्क प्रदाय किया जाएगा।
शिक्षकों से कोचिंग में अध्यापन कार्य हेतु आवेदन आमंत्रित
अनुसूचित जाति/ जनजातीय कार्य विभाग के माध्यम से जिले में संचालित उत्कृष्ट बालक एवं कन्या छात्रावासोें के विद्यार्थियों को विषयवार शासकीय शिक्षक मान्यता प्राप्त प्रायवेट विद्यालय में कार्यरत शिक्षक उत्कृष्ट प्रायवेट कोचिंग संस्था के शिक्षकों से आवेदन 25 जुलाई तक आमंत्रित किए गए है। जिला संयोजक श्री नरेन्द्र कुमार अवस्थी ने बताया कि विषयवार शिक्षकों को तीन सौ रूपए प्रतिकाल (पीरेयड) के मान से माह में अधिकतम बीस कालखण्ड का मानदेय प्रदान किया जाएगा। विभाग के माध्यम से संचालित जिला स्तरीय उत्कृष्ट बालक/कन्या छात्रावास विदिशा इसी प्रकार खण्ड स्तरीय उत्कृष्ट बालक/कन्या छात्रावास क्रमशः ग्यारसपुर, गंजबासौदा, कुरवाई, सिरोंज, लटेरी एवं नटेरन में कोचिंग के लिए विषयवार शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक शिक्षकगण अपने आवेदन पत्र समीप की छात्रावास के अधीक्षक को सीधे जमा कर सकते है। कक्षा नवमीं से लेकर 12वीं तक के लिए विषयवार शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। योग्यता के अनुसार कक्षा नवमीं एवं दसवीं में कोचिंग देने वाले शिक्षक संबंधित विषय में ग्रेजुएशन स्तर पर न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक होना चाहिए। इसी प्रकार 11वीं और 12वीं की कोचिंग के लिए संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन में 60 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान का कालखण्ड रविवार को होगा। माह में अधिकतम पांच कालखण्ड का मानदेय दिया जाएगा। सभी विषयों के लिए क्रमशः एक-एक विषयवार शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। तदानुसार नवमीं और दसवीं के लिए गणित विषय हेतु एक शिक्षक इसी प्रकार अंग्रेजी, विज्ञान, कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान के लिए भी क्रमशः एक-एक शिक्षक की आवश्यकता है। 11वीं एवं 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए कोचिंग में अध्यापन कार्य हेतु एक-एक शिक्षक जिन विषयों के लिए आवश्यकता है तदानुसार गणित, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान (प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान) अंग्रेजी एवं कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान सहित पूर्व उल्लेखित प्रत्येक विषय के लिए क्रमशः एक-एक शिक्षक की आवश्यकता है। ततसंबंध मेें अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जनजातीय कार्य विभाग के कार्यालय में अथवा कार्यालयीन टेलीफोन नम्बर 07592-250753 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
जिले में रिक्त पंच-सरपंच पद हेतु उप निर्वाचन कार्यक्रम जारी
पंचायतों के आम, उप निर्वाचन जुलाई, अगस्त हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम जारी किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि जिले में रिक्त पंच पद के 189 और तीन सरपंच पद हेतु निर्वाचन प्रक्रिया आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार सम्पादित की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया बुधवार 11 जुलाई से शुरू हो गई है इसी दिन सीटो के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन एवं मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन कार्य भी किया गया है। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 18 जुलाई नियत की गई है। अभ्यर्थीगण अपना नाम निर्देशन पत्र अंतिम तिथि की अपरान्ह तीन बजे तक जमा कर सकते है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच कार्य) 19 जुलाई गुरूवार को प्रातः साढे दस बजे से शुरू होगा। अभ्यर्थिता से नाम वापिस लेने की अंतिम तिथि 21 जुलाई शनिवार की अपरान्ह तीन बजे तक का समय नियत किया गया है। इसी दिन निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने का कार्य और निर्वाचन प्रतीको का आवंटन अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद किया जाएगा। मतदान (यदि आवश्यक हो) मतदान तीन अगस्त शुक्रवार को प्रातः सात बजे से अपरान्ह तीन बजे तक का समय नियत किया गया है। मतगणना, सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा, मतदान केन्द्र पर केवल सरपंच पद के लिए की जाएगी। उक्त कार्य मतदान तिथि तीन अगस्त को मतदान समाप्ति के उपरांत शुरू होगा। सात अगस्त मंगलवार को प्रातः आठ बजे से सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकासखण्ड मुख्यालय पर ईव्हीएम से की जाने वाली मतों का गणना कार्य शुरू होगा। इसी दिन सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए मतो का सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाएगी इसी प्रकार जिला पंचायत सदस्य के लिए मतो का विकासखण्ड स्तरीय सारणीकरण कार्य किया जाएगा। आठ अगस्त बुधवार की प्रातः साढे दस बजे से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतो का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाएगी। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार नौ अगस्त गुरूवार की प्रातः साढे दस बजे से पंच पद की मतदान केन्द्र पर की गई मतगणना का सारणीकरण और परिणाम घोषणा की जाएगी। नौ अगस्त को ही पंच पद की विकासखण्ड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना सारणीकरण और परिणाम की घोषणा की जाएगी।
कहानी सच्ची है : ज्योति के लिए मोटेªट ट्रायसाइकिल वरदान साबित हुई
दिव्यांग ज्योति के लिए जब से मोटेªट ट्रायसाइकिल मिली है तब से उसकी खुशी का ठिकाना नही है अब वह अपने सभी कार्य स्वंय शीघ्रता से सम्पादित कर रही है। दोनो पैरो से निःशक्त ज्योति अब अपने आप को आने जाने में असहाय महसूस नही कर रही है। पहले जहां किसी का सहारा मिलने पर यहां वहां जा पा रही थी।विदिशा नगर के वार्ड 19 गली नम्बर दो ढलकपुरा की कुमारी ज्योति महावर शहीद भगत सिंह काॅलेज में एमएसडब्ल्यू का कोर्स कर रही हूं काॅलेज में पहुंचने के लिए सदैव किसी भी सहारे की आवश्यकता होती थी अब मोटेªट साइकिल मिल गई है तो मैं सुगमता से आना जाना कर रही हूं। कम्प्यूटर में दक्षता होने के कारण जाॅबवर्क पर कार्य मिलता है तो अब मैं सुगमता से संबंधित जगह पहुंच जाती हूं। मुख्यमंत्री निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत शिक्षा के प्रति निःशक्त बच्चांे का प्रोत्साहित करने के उद्वेश्य से जिले में प्रथम गाडी माॅडल नम्बर ट्रायसाइकिल टीडी 2ए65 ज्योति महावर को प्रदाय की गई है। उक्त गाडी भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर के द्वारा निर्मित की गई है जिसकी कीमत 42 हजार रूपए है। दिव्यांग ज्योति महावर को मोटेªट ट्रायसाइकिल मिल जाने पर उन्होंने मुख्यमंत्री जी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस प्रकार की गाडी मिल जाने से कार्य करने की क्षमता और संसाधन में वृद्वि हुई है।
मुख,गला कैंसर एंव थायरायड रोगनिदान षिविर 15जुलाई को
सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 15जुलाई रविवार को सुबह11 बजे से मुख,गला कैंसर एंव थायरायड रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष एप्पल हाॅस्पिटल इंदौर के डा. नितिन तोमर एमएस ईएनटी दृारा की जायेगी। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने इस षिविर में मुख, एंव गले के कैंसर के वो सभी मरीज लाभ ले सकते हैं जिनके जीभ,तालू , जबडे की हडडी,गाल एंव गले स्वर यंत्र में कैंसर की संभावना हो,जो तम्बाखू एंव गुटके का सेवन एंव धूम्रपान करते हें षिविर का लाभ अवषय लें। गले में घंेघारोग से ग्रसित मरीज एंव थायरायड ग्रंथि की विभिन्न समस्याओं का निदान भी इस षिविर में किया जायेगा। मरीजों का पंजीयन15जुलाई रविवार को सुबह 10बजे से 11 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं। विदिषा से बाहर के मरीज अपना पंजीयन मोबाइ्रल नं.9827720892 पर करा सकते।
सौम्या शर्मा फिर एक बार अपनी सिंगिंग का जादू बिखेरेंगी स्टार प्लस टीवी शो दिल है हिन्दुस्तानी में शनिवार-रविवार को
विदिषा 12 जुलाई 2018/ लोकप्रिय चैनल स्टार प्लस पर जारी अंतर्राष्ट्रीय सिंगिंग रियलिटी शो ‘‘दिल है हिन्दुस्तानी‘‘ के अंतर्गत शनिवार-रविवार 14-15 जुलाई को रात्रि 8 बजे प्रसारित होने वाले शो में स्थानीय ट्रिनिटी काॅन्वेन्ट स्कूल की कक्षा 8 की होनहार छात्रा तथा सुप्रसिद्ध नन्हीं गायिका सौम्या शर्मा एक बार फिर अपनी चमत्कारी गायन का जादू बिखेरेंगी। उल्लेखनीय है कि बड़े-बड़े दिग्गज सिंगरों को पीछे छोड़कर सौम्या ने टॉप रैंक में अपना विषेष स्थान बनाया। इस रैंक मंे अब भी मुकाबला जारी है और इसी के तहत शनिवार-रविवार को सौम्या के गायन का लाइव प्रसारण होगा। सौम्या के समक्ष अभी भी कठिन चुनौती है। उसकी चमत्कारी विषिष्ट प्रतिभा तथा दर्षक जनता-जनार्दन से प्राप्त हो रहे आषीर्वाद से विष्वास होता है कि वह अवष्य टाॅप पर पहुंचेगी। दिल है हिन्दुस्तानी शो के जज देष की सुप्रसिद्ध गायिका सुनिधि चैहान, सुविख्यात म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम दा तथा नम्बर 1 रैपर सिंगर बादषाह हैं। संगीत जगत की ये ही विभूतियां सौम्या की प्रतिभा का आंकलन कर रही हैं।
सौम्या पूर्व में भी जीत चुकी है मेडल
यहां यह उल्लेखनीय है कि सौम्या शर्मा ‘‘सारेगामापा लिटिल चैम्प 2017‘‘ में भी सिल्वर मेडल जीतने वाली मध्यप्रदेष की एक मात्र प्रतियोगी रही है। वहीं एण्ड-टीवी के ‘‘दि वाॅइस आॅफ किड्स’’ प्रतियोगिता के टीवी राउण्ड में भी सौम्या सफल रही, परन्तु वार्षिक परीक्षा के कारण वह उस कार्यक्रम में आगे भागीदारी नहीं कर पाई। वहीं, सोनी टीवी के शो इंडियन आइडल के टॉप 6 लेवल के सिंगरों को पछाड़ने का करिष्मा कर चुकी हैं।
झलकियां
1.सौम्या शर्मा फिर एक बार अपनी सिंगिंग का जादू बिखेरंेगी स्टार प्लस टी.वी. शो दिल है हिन्दुस्तानी में, 2.अंतर्राष्ट्रीय सिंगिंग शो दिल है हिन्दुस्तानी का प्रसारण शनिवार-रविवार रात्रि को 8 बजे स्टार प्लस चैनल पर होगा।3. विदिषा की सौम्या ने बड़े-बड़े दिग्गज सिंगरों को पीछे छोड़कर टाॅप 24 में बनाया अपना स्थान, 4. अब मुकाबला और कड़ा है, जिसमें सौम्या को अपने स्वरों के जादू को बिखेरना होगा संगीत की दुनिया के दिग्गज जजों के सामने, 5. जजों की हाँ के बाद ही पहुंच पाएगी सौम्या टाॅप 12 में, 6. दिल है हिन्दुस्तान शो के जज हैं जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम दा, नम्बर 1 परफार्मर सिंगर सुनिधि चैहान और नम्बर 1 रैपर सिंगर बादषाह, 7. इन तीनों के सामने सौम्या को दिखाना होगा अपने गायन का जादू, तभी विदिषा की बेटी को मिलेगा अगले राउण्ड में स्थान, 8. अच्छा गायन और लोगों की दुआए हैं सौम्या को आगे पहुंचाने में होंगी कारगर, 9.दिल है हिन्दुस्तान शो में मौजूद देष-विदेष के दिग्गज गायकों को चुनौती दे रही विदिषा की छोटी सी बच्ची सौम्या, 10.जी टीवी सारेगामापा लिटिल चैम्प और सोनी टीवी शो इण्डियन आइडल के टाॅप 6 लेवल के सिंगरों को पछाड़कर इस मुकाम में पहुंची है विदिषा की लाड़ली बेटी सौम्या।
बृजवासी ढावा पर आज भंडारे का आयोजन
श्री जगदीश स्वामी समिति क्रांति चैक के श्री महेश विश्वकर्मा ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम मढ़ीपुर ब्रजवासी ढावा पर भंडारे का आयोजन किया गया है। उक्त भण्डारे का आयोजन आज 13 जुलाई को किया गया है। सभी भक्तगणों से निवेदन है कि भंडारे में शामिल होकर धर्म लाभ लेवे।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें