झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 14 जुलाई 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 जुलाई

महिला कांग्रेस की बैठक सम्पन्न,  दिनांक 21 जुलाई को भोपाल में कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा

झाबुआ । आगामी विधानसभा निर्वाचन को देखते हुए कांग्रेस पार्टी के सभी मोर्चा संगठन सक्रिय हुए है आज जिला कांग्रेस कार्यालय में महिला कांग्रेस पदाधिकारीयों की बैठक हुई जिसमें श्रीमति याशीम शैरानी एवं श्रीमति लता भाटीया विशेष रूप से उपस्थित हुई तथा महिला कांग्रेस को सम्बोधित किया। उक्त जानकारी देते हुए जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेडा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि दिनांक 21 जुलाई को भोपाल में होने वाले महिला कांग्रेस सम्मेलन के बारे चर्चा हुई उक्त 21 जुलाई को सम्मेलन में राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष उपस्थित होकर महिलाओं को आगामी विधानसभा निर्वाचन में महिलाओं की सहभागीता के बारे में अवगत कराया जावेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के युग में महिला किसी कार्य पीछे नहीं है तथा जिले की महिला कांग्रेस सदस्यों से आव्हान किया कि आगामी निर्वाचन में हमें कडी मेहनत करना है तथा हर बुथ पर पांच पांच महिलाओं की टीम तैयार करना है तथा हर बुथ पर महिलाओं को सक्रिय करना है।इस अवसर पर महिला कांग्रेस पदाधिकारीयों ने अधिक से अधिक संख्या में दिनांक 21 जुलाई को भोपाल में महिला कांग्रेस सम्मेलन में पहुचने का संकल्प लिया। तथा बहार से आये पदाधिकारीयों को भी आश्वस्त किया कि जिले से अधिक से अधिक संख्या में महिला कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भोपाल पहुचेगें। इस अवसर पर जिले की पूर्व विधायक गंगाबाई बारिया  तथा महिला कांग्रेस के प्रदेश सचिव शायरा बानो, एवं एवं नव नियुक्त ब्लाक महिला कांग्रेस अध्यक्षगण झाबुआ मालू डोडियार,,शायदा भाभर मेघनगर,संगीता पेटलावद, हिरार्बइा रानापुर अन्य पदाधिकारी रोशनी डोडियार , नगर पालिका उपाध्यक्ष, उषा येवले,पार्षद नूरजहां अब्दूल पार्षद , बब्बू रतनसिंह डामारे, कालीबाई मानसिंह , मुन्नी बेन सहित अनेक महिला  पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

जिला महिला कांग्रेस द्वारा ब्लाक अध्यक्षों एवं जिलास्तरीय कार्यरर्णी की घोषित की

झाबुआ । जिला महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिले में महिला कांग्रेस को आगामी विधानसभा निर्वाचन में सक्रिय करने के उददेश्य से नवीन कार्यकरणी की घोषणा की गई । जिला कांग्रेस कार्यालय में महिलाओं को कांग्रेस के समस्त ब्लाक अध्यक्षों की घोषणा करते हुए उन्हे नियुक्ति पत्र भी जारी किये। उक्त जानकारी जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेडा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया गया।  श्रीमति मेडा द्वारा बताया गया कि क्षेत्रिय सांसद कांन्तिलाल भूरिया एवं महिला कांग्रेस की प्रदेश माडवी चैहान के अनुमोदन से एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया की सहमति से जिला महिला कांग्रेस का गठन किया गया। जिसमें जिले के आठो ब्लाक में महिला कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति की गई जिसमें श्रीमति दितु नानूराम सांरगी, संगीता सोमजी देवडा पेटलावद, हिराबाई कचरू खवासा, शायदा महेन्द्र भाभर मेघनगर, मालूबेन शम्भु डोडियार झाबुआ, शारदा अमरसिंह डामोर रामा वंदना सुधिर थांदला ,केशरी मेडा रानापुर को ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त किया । इसी के साथ जिले की कार्यकारणी का गठन भी किया गया। जिसमें पांच उपाध्यक्ष श्रीमति कालीबाई, शीला मकवान श्रीमति रोशनी डोडियार, शशि अग्निहोत्री, वीणाकुवर पारा को मनोनित किया गया।महामंत्री के पदश्रीमति नब्बू रतनसिंह , मुन्नीबेन, मजु जितेन्द्र शाह, श्रीमति रेखा अमरसिंह मेडा को नियुक्त किया गया। कोषाध्यक्ष के लिए श्रीमति सुनिता रूनवाल तथा संगठन मंत्री श्रीमति नीता हेमचन्द्र डामोर, श्रीमति शांतिराजेश डमोर, गंगा जालु मेडा, श्रीमति रमिला कालू सन्ता तेरसिंह, गीता शंकरसिह, विमला डामोर, बेबी बारिया, रोशनी मालु डामोर, धापूबाई गेहलोद, एवं कार्यकरणी में बानो बने बामनिया, भदरी पणदा, भुलकी कटारा, भगवतीबाई, मुन्नीबाई, राधाई शागरवाल, सवित समोई सविता परमार, मािरयाबाई, हरूबाई, जनबाई सविता , पुनीप्रेमसिंह, हन्जा बने , अनना  नीता भावसार, उषा येवले मोतली सिंगा कमला चैहान को नियुक्त किया तथा कार्यकरणी से आशा की गई आगामी विधानसभा निर्वाचन में सक्रियता से भाग लेकर पार्टी के हित में कार्य करें। उक्त नियुक्ति से जिले के जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता , सांसद प्रतिनिधि विक्रान्त भूरिया, पूर्व विधायकगण एवं प्रवक्ता हर्ष भटट, नामदेव आचार्य, आदि ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारीयों को बधाई दी है।

तांडव आडिसन में साज रंग के कलाकारों के सेमीफायन में चयन

jhabua news
झाबुआ। जिले की एकमात्र साहित्यिक, सामाजिक संस्था साज रंग झाबुआ द्वारा कला, संगीत, नृत्य एवं चित्रकला के क्षेत्र में पिछले 25 वर्षों से कार्य किया जा रहा है। गत 1 जुलाई को तांडव-3 राष्ट्रीय अकादमिक इंदौर, मप्र के बेनर तले झाबुआ के साज रंग स्थित कार्यालय पर झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले के नवोदित कलाकारों के लिए डांस, एक्टींग, नृत्य और गायन में आॅडिषन का आयोजन किया गया था। जिसमें करीब दोनो जिलों के 250 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपनी कला का प्रदर्षन किया था। यह जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष धर्मेन्द्र मालवीय ‘बाबा’ ने बताया कि सेमीफायनल फेनाले में साज रंग के कलाकारों का चयन भव्य स्तर पर हुआ। प्रदेष स्तरीय आॅडिषन में डांस, गायन, एकल डांस, लोक सांस्कृतिक नृत्य में कु. प्रज्ञा का नृत्य, विनय तिवारी का गायन, अंषुमन शैलेन्द्र राठौर का गायन, ग्रुप डांस साज रंग झाबुआ के साथ कु. दिषा का चयन हुआ। जिसका फायनल फिनाले राउंड राष्ट्रीय स्तर पर 15 जुलाई को इंदौर में आयोजित होगा।

इन्होंने दी शुभकामनाएं
साज रंग के नवोदित कलाकारों के चयन पर संस्था के वरिष्ठ रंगकर्मी शैलेन्द्रसिंह राठौर, भरत व्यास, धर्मेन्द्र मालवीय ‘बाबा’, दर्षन शुक्ला, कमलेष पटेल, पियूष पटेल, आलोक रावत, मुकेष बुंदेला आदि के साथ संस्था के संरक्षक यषवंत भंडारी, मनीष व्यास, शैलेष दुबे, रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष उमंग सक्सेना, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर आदि ने बधाई देते हुए आगामी फायनल राउंड में भी जीत के लिए मंगल कामना की।

बिजली बिल बकाया माफी एवं असंगठित मजूदरों के पंजीयन के लिए
  • भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नगर मंडल ने लगाया षिविर
  • 350 असंगठित मजदूरों के पंजीयन के साथ बिल माफी हितग्राहियों को किए गए प्रमाण-पत्र वितरित

jhabua news
झाबुआ। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य ईरषाद कुरैषी एवं जिला अध्यक्ष जुनेद खान के नेतृत्व में स्थानीय हुड़ा चैक स्थित जमाअत खाने में नगर के वार्ड क्र. 2 एवं 3 के रहवासियों के लिए विषेष पहल करते हुए षिविर लगाया गया। जिसमें एक तरफ जहां दोनो वार्ड के रहवासियों के लिए बिजली बिलों के बकाया राषि माफी के लिए विद्युत मंडल का अमला मौजूद था वहीं अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर मंडल के पदाधिकारियों ने भी स्टाॅल पर उपस्त्थित रहकर, जो रहवासी असंगठन मजदूर योजना के तहत पंजीयन से बाकी रह गए थे, उनका पंजीयन किया गया। शिविर में विद्युत मंडल के अमले द्वारा अपनी सेवाएं देने के साथ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे से झाबुआ नगर मंडल अध्यक्ष जैनुद्दीन शेख, भाजपा नगर मंडल उपाध्यक्ष गुलरेज कुरैषी के साथ रईसा बी, सरबुउद्दीनभाई, नासिर खान ने षिविर स्थल पर बैठकर शासन की असंगठित मजदूर योजना के बारे में वार्डवासियों को जानकारी देते हुए इस योजना में पात्रता रखने वाले लोगों को पंजीयन किया गया। षिविर में वार्डों के पुरूषों के साथ बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी पहुंचकर दोनो योजनाओं के बारे में जानाकरी प्राप्त कर लाभान्वित भी हुई।

प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए
इस अवसर पर विषेष रूप से मुस्लिम पंचायत के जिला सदर मुर्तजा खान सा. ने भी षिरकत की। इस दौरान जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल प्रदेष सरकार की योजना के तहत माफ किया गया था, उन्हें षिविर स्थल पर ही सदर मुर्तजा खान सा. के साथ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेष कार्यकािरणी सदस्य ईरषाद कुरैषी, जिलाध्यक्ष जुनैद खान एवं नगर मंडल अध्यक्ष जैनुद्दीन शेख ने उन्हें प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए

350 लोगों का किया गया पंजीयन
नगर मंडल अध्यक्ष जैनुद्दीन शेख ने बताया कि यह षिविर सुबह 10 से शाम करीब 4 बजे तक चला। इस दौरान भाजपा सरकार की असंगठित मजूदर योजना के तहत 350 लोगों का पंजीयन करने के साथ ही अनेक उपभोक्ताओं का बकाया बिजली बिल माफ करते हुए उन्हें सरकार की बिजली माफी योजना के तहत लाभान्वित किया गया। अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा आयोजित किए गए इस अनूठे षिविर की दोनो वार्डों के रहवासियों ने भूरी-भूरी प्रसंषा की।

नेशनल लोक अदालत का आयोजन कर प्रकरणो का किया गया निराकरण
       
jhabua news
झाबुआ । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 जुलाई को विधिक कोर्ट झाबुआ, थांदला एवं पेटलावद मे किया गया। नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित आपराधिक शमनीय प्रकरण, चेक बाउन्स, मोटर दुर्घटना दावा, विद्युत विभाग, वैवाहिक एवं पारिवारिक प्रकरण, भूमि अधिग्रहण संबंधी प्रकरण एवं समस्त प्रकार के सिविल प्रकरणों सहित अन्य राजीनामा योग्य प्रकरणों के साथ-साथ बैंक बसूली, विद्युत, जलकर एवं अन्य प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया गया।

मेघनगर, थांदला के नये एसडीएम होंगे संयुक्त कलेक्टर मालवीय
       
झाबुआ ।  कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने श्री सैयद अषफाक अली, संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा.) थांदला/मेघनगर का स्थानांतरण जिला अलीराजपुर हो जाने से जिले मे स्थानांतरित होकर आये संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल. मालवीय को षासन के आदेष के परिपालन मे अनुविभागीय अधिकारी(रा.) थांदला का अतिरिक्त प्रभार एवं अनुविभागीय अधिकारी(रा.) मेघनगर का कार्यभार सौंपा है।

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत राहत राशि स्वीकृत
   
झाबुआ । जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत पीडित कु. आयुषी पिता खीमा नलवाया, उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम गुजरी बाजार रानापुर, जिला झाबुआ को 2 लाख रूपये राहत राशि स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि का 25 प्रतिशत 50,000/- रूपये राहत राशि तत्काल प्रदाय की गई एवं शेष किश्त न्यायालय का निर्णय दोष सिद्ध होने पर प्रदान की जाएगी। सचिव म.प्र. शासन अनुसचित जाति कल्याण विभाग के निर्देशानुसार राहत राशि पीडित व्यक्ति उनके परिवार या आश्रितों को नियमों के प्रावधान अनुसार न्यायालय में दोष सिद्ध/अपील संबंधी प्रकरण के निराकरण होने तक पोस्ट आफिस या बैंक की मासिक आय योजनांतर्गत पीडित/आश्रित के नाम से रखी जाना अनिवार्य होगा।

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिये 15 जुलाई तक दिये जा सकेंगे आवेदन
       
झाबुआ । राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिये आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन 15 जुलाई तक दिये जा सकेंगे। पूर्व में यह आवेदन 30 जून तक दिये जाने थे। इसके साथ ही शिक्षक¨ं के चयन प्रक्रिया की तिथियाँ भी निर्धारित कर ली गई हैं। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिये जिला चयन समिति द्वारा नामांकित शिक्षक¨ं के आवेदन आॅनलाइन राज्य चयन समिति क¨ 16 जुलाई से 24 जुलाई तक भेजे जा सकेंगे। राज्य चयन समिति द्वारा चिन्हांकित आवेदक¨ं के नाम आॅनलाइन प¨र्टल पर राष्ट्रीय चयन समिति क¨ 25 से 31 जुलाई तक भेजे जा सकेंगे। मानव संसाधन विकास मंत्रालय चिन्हांकित अभ्यर्थिय¨ं क¨ आॅनलाइन प¨र्टल के माध्यम से 3 अगस्त क¨ सूचना जारी करेगा। राष्ट्रीय शिक्षक¨ं के चयन के लिये गठित समिति पुरस्कार दिये जाने के लिये अभ्यर्थिय¨ं की सूची पर 30 अगस्त क¨ निर्णय लेगी। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार की चयन प्रक्रिया के संबंध में जिला शिक्षाधिकारी से जानकारी ली जा सकती है। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिये आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन 15 जुलाई तक दिये जा सकेंगे। पूर्व में यह आवेदन 30 जून तक दिये जाने थे। इसके साथ ही शिक्षक¨ं के चयन प्रक्रिया की तिथियाँ भी निर्धारित कर ली गई हैं। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिये जिला चयन समिति द्वारा नामांकित शिक्षक¨ं के आवेदन आॅनलाइन राज्य चयन समिति क¨ 16 जुलाई से 24 जुलाई तक भेजे जा सकेंगे। राज्य चयन समिति द्वारा चिन्हांकित आवेदक¨ं के नाम आॅनलाइन प¨र्टल पर राष्ट्रीय चयन समिति क¨ 25 से 31 जुलाई तक भेजे जा सकेंगे। मानव संसाधन विकास मंत्रालय चिन्हांकित अभ्यर्थिय¨ं क¨ आॅनलाइन प¨र्टल के माध्यम से 3 अगस्त क¨ सूचना जारी करेगा। राष्ट्रीय शिक्षक¨ं के चयन के लिये गठित समिति पुरस्कार दिये जाने के लिये अभ्यर्थिय¨ं की सूची पर 30 अगस्त क¨ निर्णय लेगी। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार की चयन प्रक्रिया के संबंध में जिला शिक्षाधिकारी से जानकारी ली जा सकती है।

ग्रामीण डाक सेवको की भर्ती के लिये 16 जुलाई तक आॅनलाईन आवेदन करे
       
झाबुआ । मध्यप्रदेष डाक परिमंडल द्वारा ग्रामीण डाक सेवको के पदो पर चयन एवं नियोजन हेतु जारी अधिसूचना अनुसार मूकबधिर आवेदक, नेत्रहीन आवेदक एवं 10वी परीक्षा मे क्रमांक से उत्तीर्ण करने वाले आवेदको से आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। उपरोक्त श्रेणी के आवेदक वेबसाईट ीजजचेरूध्ंचचवेजण्पदध्हकेवदसपदम के माध्यम से दिनांक 16 जुलाई 2018 तक आॅनलाईन कर सकते है। अधिक जानकारी वेबसाईट पर उपलब्ध है।

मानसून में बिजली संबंधी शिकायत¨ं का तत्परता से निराकरण करने के निर्देश
  • शत-प्रतिशत उपभ¨क्ताअ¨ं क¨ एसएमएस से सूचना दी जाएगी

झाबुआ । एमपी पाॅवर मैनेजमेंट कंपनी ने बारिश के साथ तेज आंधी-तूफान आने पर विद्युत आपूर्ति में ह¨ने वाले व्यवधान क¨ सुचारू रूप से दूर करने के साथ उपभ¨क्ता की शिकायत¨ं का निराकरण मैदानी स्तर पर तत्परता से करने के निर्देश दिये हैं। तीन¨ं वितरण कंपनी के सभी क्षेत्रीय एवं मैदानी अमले क¨ विद्युत आपूर्ति बनाए रखने में बेहतर टीम वर्क से कार्य करने क¨ कहा गया है। सरल बिजली स्कीम एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम-2018, स©भाग्य य¨जना, दीनदयाल ग्राम ज्य¨ति य¨जना, आईपीडीएस, मुख्यमंत्री कृषि पंप य¨जना के कार्य भी पूरी सजगता अ©र तत्परता से करवाने के निर्देश दिये गये हैं। बिजली वितरण व्यवस्था अ©र रख-रखाव से जुड़े कर्मिक¨ं का अपना म¨बाइल फ¨न 24 घंटे चालू रखने क¨ कहा गया है। कम्पनी ने निर्देश जारी किये हैं कि शहर¨ं में ट्रिपिंग का स्तर न्यूनतम ह¨ना चाहिए तथा ट्रिपिंग की देनन्दिनी आधार पर समीक्षा की जाए। सभी एफ.अ¨.सी. वाहन¨ं में जी.पी.एस. सिस्टम लगाया जाए ताकि वाहन¨ं का समन्वय तथा माॅनीटरिंग ह¨ने से वे उपभ¨क्ता परिसर में जल्दी पहुँचकर शिकायत निवारण सुनिश्चित कर सकें। उपभ¨क्ताअ¨ं के खराब तथा जले मीटर¨ं क¨ प्राथमिकता से बदला जाए अ©र हर उपभ¨क्ता क¨ मीटर रीडिंग के आधार पर ही देयक जारी किया जाए।

एस.एम.एस. अलर्ट
वितरण कंपनी ने कहा कि क्षेत्रीय स्तर तक व्यापक मुहिम चलाकर हर बिजली उपभ¨क्ता का म¨बाइल नंबर कंपनी में दर्ज कराया जाए, जिससे शत-प्रतिशत उपभ¨क्ताअ¨ं क¨ म¨बाइल पर एस.एम.एस. अलर्ट भेजा जा सके। बिजली उपभ¨क्तअ¨ं क¨ उनके म¨बाइल पर बिजली बिल जमा करने के लिए एस.एम.एस भी भेजा जा रहा है। एस.एम.एस. से बिजली की लाइन¨ं, उपकरण¨ं के रख-रखाव के लिए बिजली बंद ह¨ने की सूचना दी जा रही है। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उपभ¨क्ता क¨ म¨बाइल पर एस.एम.एस द्वारा बिजली बिल जारी ह¨ने के पहले बिजली खपत की जानकारी दी जा रही है। बिजली खपत में यदि क¨ई परिवर्तन है, त¨ उपभ¨क्ता उसे ठीक करवा सकता है। यह य¨जना शीघ्र सभी वितरण कंपनी में भी लागू ह¨ जाएगी। तीन¨ं विद्युत वितरण कंपनी द्वारा शहर एवं ग्रामीण¨ं क्षेत्र¨ं में लगातार बिजली शिकायत निवारण शिविर लगाये जा रहे हैं। बिजली से संबंधित हर जानकारी अ©र समस्या के समाधान के लिए तीन¨ं विद्युत वितरण कंपनी में काॅल सेंटर स्थापित किए गए हैं। काॅल सेंटर द्वारा फ¨न नम्बर 1912 पर बिजली से संबंधित शिकायत¨ं का तत्परता से निराकरण किया जा रहा है। विद्युत वितरण कंपनी में अब आॅनलाइन बिजली से संबंधित शिकायत¨ं क¨ दर्ज करवाने अ©र उसके समाधान की पुख्ता व्यवस्था है।

कृषि आदान विक्रेता डिप्लोमा हेतु पंजीयन करायें
       
झाबुआ । कृषि एवं सहकारिता मंत्रालय भारत शासन द्वारा कृषि आदान विक्रेताओं को कृषि विस्तार सेवा में एक वर्षीय डिप्लोमा प्रदान करने की योजना प्रारंभ की गई। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य आदान विक्रेताओं की स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप फसल तकनीकी से अवगत कराकर उनकी तकनीकी दक्षता विकसित करना तथा इनके माध्यम से कृषि तकनीकी का कृषकों के हित में विस्तार और प्रचार-प्रसार किया जाना है। कृषि आदान विक्रताओं से कृषि विभाग द्वारा यह अपील की गई है कि डिप्लोमा पाठ्यक्रम करने हेतु पंजीयन अनिवार्यतः करायें। डिप्लोमा पाठ्यक्रम हेतु न्यूनतम अर्हताएं हाईस्कूल उत्तीर्ण का प्रमाण-पत्र आवश्यक है। अधिक जानकारी हेतु अपने नजदीकी कृषि कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।

विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन 20 जुलाई को
       
झाबुआ । मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम, 1993 की धारा 6 के अनुसार 20 जुलाई को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा। ग्राम सभाओं  में वनाधिकार अधिनियम 2006 के अनुसार व्यक्तिगत एवं सामुदायिक दावों को प्राप्त करना एवं उसका निराकरण करवाना, संबल योजनांतर्गत प्राप्त प्रकरणों पर ग्राम सभा में वाचन, स्वैच्छिक वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के बारे में चर्चा की जाएगी। ग्राम सभाओं के आयोजन उपरांत उपस्थित नागरिकों तथा की गयी कार्यवाही को पंचायत दर्पण पोर्टल पर उपलब्ध प्रावधानों में दर्ज किया जायेगा। ग्राम सभा आयोजन के आवश्यक फोटोग्राफ भी लिये जायेंगे तथा उपलब्ध साधनों से आवश्यक वीडियो ग्राफी भी की जायेगी।

प्रदेश में 15 जुलाई से चलेगा पौधा रोपण अभियान

झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने मंत्रालय में सभी विभागों की प्रमुख योजनाओं की समीक्षा करते हुए विभाग प्रमुखों को निर्देश दिये कि केन्द्र सरकार में विभिन्न स्तरों पर स्वीकृति के लंबित योजनाओं और प्रस्तावों पर विशेष ध्यान दें। संबंधित केन्द्रीय मंत्रालयों के संबंधित अधिकारियों से लगातार संपर्क में रहें। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने 15 जुलाई से प्रदेश में पौधा रोपण अभियान चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि दो अक्टूबर तक सभी जिलों को खुले में शौच से मुक्त घोषित करने के लिये तेजी से काम करें। श्री चैहान ने मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि यह योजना पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन से प्रेरित है। सरकार गरीबों और कमजोर वर्ग के लोगों को सामाजिक न्याय दिलाने के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपनी प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन पर पूरा ध्यान लगायें। सभी योजनाएं गरीबों को लाभ देने वाली और प्रदेश की अर्थ-व्यवस्था को मजबूत करने वाली हैं। कई योजनाओं को अन्य राज्यों ने अपनाया है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सराहना की है।

जिले में 24 घण्टो मे 11.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

झाबुआ । जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 257.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। विगत 24 घण्टो मे औसत 11.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 2.0 मि.मी., रामा में 20.0 मि.मी., पेटलावद मे 18.2 मि.मी., थांदला मे 14.0 मि.मी., मेघनगर मे 10.2 मि.मी., राणापुर मे 2.0 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। दिनांक 01 जून 2018 से आज दिनांक तक की वास्तविक वर्षा वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 380.2 मि.मी., रामा में 266.0 मि.मी., पेटलावद मे 254.6 मि.मी., थांदला मे 227.5 मि.मी., मेघनगर मे 179.2 मि.मी., राणापुर मे 238.0 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 309.0 मि.मी., रामा में 362.0 मि.मी., पेटलावद मे 262.2 मि.मी., थांदला मे 138.5 मि.मी., मेघनगर मे 251.0 मि.मी., राणापुर मे 298.6 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: