किसानों के बिजली बिल सहित कर्जा करो पूरा माफ, जनता से किए वादों से मुकर गई है भाजपा सरकार
सीहेार। अखिल भारतीय किसान सभा के प्रांतीय महासचिव कामरेड प्रहलाद दास बैरागी ने केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों की कड़े शब्दो में निंदा की है। उन्होने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार जनता से किए वादों से पूरी तरह मुकर गई है। सरकार किसानों को फायदा पहुंचाने की बात करती है लेकिन असलियत में किसानों के साथ अन्याय पर अन्याय किया जा रहा है। भाजपा ने वादा किया था की सरकार बनी तो केवल सौ दिनों में किसानों का पूरा कर्जा माफ करेंगे। कश्मीर से धारा ३७० हटाएंगे। गौ हत्या प्रतिबंध के लिए कड़ा कानून बनाएंगे लेकिन इन में से कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया। केंद्र एवं राज्य सरकार किसानों के बिजली बिल और पूरा कर्ज माफ कर अपना वादा निभाए। महा सचिव बैरागी ने कहा कि विदेशों से आयात दलहन की कीमत १० हजार ५०० रूपए प्रति क्विंवटल है लेकिन देश के किसानों के द्वारा उत्पादित दलहन के दाम काफी कम दिए जा रहे है। सरकार के नुमाइंदे किसानों को धोका दे रहे है। सन २००८ तक ९०० में बिकने वाला डीएपी अब २५ सौ का हो गया है। कृषि उपकरणों की कीमतों में भी इजाफा हो गया है लेकिन सरकार ने खेती के लागत मूल्य की गणना अबतक नहीं की है भाजपा सरकार ने किसानों को मिलने वाला बोनस तक बंद कर दिया है किसान और देश हित में अखिल भारतीय किसान सभा स्वामीनाथन रिपोर्ट कों तत्काल लागू करने किसानों के बिजली बिल और बैंक कर्जा पूरा माफ करने किसानों पर दर्ज बिजली चोरी के मुकदमें वापस लेने, भांवातर का भंवरजाल खत्म करने का मांग सरकार से करता है मांग पूरी नहीं की जाती है तो किसान सभा प्रदेश व्यापी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
विहिप बजरंग दल ने किया जगन्नाथ यात्रा का भव्य स्वागत
सीहोर। विश्वहिन्दू परिषद एवं बजरंग दल ने जिलाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में वारिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्राचीन जगदीश मंदिर से परमार समाज बंधुओं के द्वारा शहर के विभिन्न मार्गो से निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में पहुंचकर भगवान की विधिवत पूजा अर्चना कर विशिष्ठजनों का फूलों की माला पहनाकर एवं श्रंद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जिला मंत्री राकेश विश्वकर्मा, जिला संयोजक विवेक राठौर, नगर अध्यक्ष आलेख राठौर, नगर मंत्री यगेश, महेंद्र सोलंकी सीहेार ग्रामीण प्रखंड अध्यक्ष महेश मेवाड़ा, पवन पाठक, अंकित राय, मुकेश यादव, संजय पहलवान, प्रभात यादव, शुभव कुशवाहा सहित अन्य कार्यकर्तागण मौजूद थे।
सीहेार नपा कर्मचारी संघ की हड़ताल को झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस ने दिया समर्थन
सीहेार। मध्य प्रदेश नगर निगम नगर पालिका कर्मचारी संघ ईकाई सीहेार द्वारा प्रदेश व्यापी अनिश्चिकालीन काम बंद हड़ताल पर सीहेार नगर पालिका में हडृताल पर बैठे कर्मचारियों का जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला सीहेार के अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले तथा क्षेत्रीय पार्षद श्रीमति आरती खंगराले, नेता प्रतिपक्ष रामप्रकाश चौधरी विवेक राठौर, रमेश राठौर राजाराम बड़े भाई, चंदन झा, ने हड़ताल स्थल पर पहुंचकर कर्मचारी संघ के महासचिव सत्यनाराण सोनी, जिलाध्यक्ष संजय शुक्ला, सीहेार ईकाइ अध्यक्ष भगवानदास राजपूत, राजेश ग्रुप्ता चंद्र प्रकाश राठोर राजेद्र सोनी, संतोष पाण्डे गंगाराम विनलोद बोयत जीवन सिंह, अनुराग राठौर, राहुल राठौर, मलिक , कैलाश परमार, अरूण, अनिल राय, कपिल राय, भावना गुप्ता, चेतन ओमप्रकाश, गुफरान, भूरा भाई, रफीक नबाव आदि का पुष्प मालाओं से स्वागत कर कांग्रेस नेता नरेंद्र खंगराले ने प्रदेश व्यापी हड़ताल का समर्थन किया। और कहा कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने कर्मचारियों की मांगों को नहीं माना तो प्रदेश भर में कांग्रेस के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री शिवराज सिंही चौहान का पुतला दहन करेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें