साज रंग के कलाकार कबीरसिंह राठौर ने ग्रांट फेनाले में गायन विद्या में हासिल की जीत
- साज रंग ने शुभकमनाएं प्रेषित की
झाबुआ। जिले की संस्था साज रंग झाबुआ के होनहार युवा कलाकार कबीरसिंह पिता शैलेन्द्रसिंह राठौर ने इंदौर में आयोजित ताड़व सीजन-3 के आॅडिषन ग्रांट फेनाले में फायनल मंे राष्ट्रीय स्तरीय स्तर के काॅप्टिीषन में गायन विद्या में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। यह जानकारी देते हुए साज रंग संस्था अध्यक्ष धर्मेन्द्र मालवीय ‘बाबा’ ने बताया कि तांडव-3 का यह ग्रांट फेनाले मप्र के इंदौर शहर में आयोजित हुआ। जिसमें देष के अनेक राज्यों से विभिन्न विद्याओं के कलाकार सम्मिलित हुए थे। ग्रांट फैनाले में झाबुआ के कबीरसिंह ने क्लासिकल एवं सेमी क्लासिकल गायन में तृतीय स्थान प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि पर साज रंग के समस्त कलाकारों ने हर्ष व्यक्त किया है। साज रंग के वरिष्ठ रंगकर्मी शैलेन्द्रसिंह राठौर, भरत व्यास, दर्षन शुक्ला, भूषण व्यास, कमलेष पटेल, पियूष पटेल, मुकेष बुंदेला, आलोक रावत, मुर्तजा बोहरा, यग्नेष मालवीय, अंषुमन राठौर, अभिषेक निनामा, विनय तिवारी, राजेष मिश्र, रघुवीरसिंह चैहान, शाकिर कुरैषी के साथ संस्था के परामर्षदाता यषवंत भंडारी, मनीष व्यास, शैलेष दुबे, रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष उमंग सक्सेना, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर आदि ने कबीर को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
विहिप धर्म प्रसार द्वारा 20 अगस्त को निकाली जाएगी विषाल कावड़ यात्रा
जिले के 8 प्रखंडों के प्रभारी बनाकर सौंपे गए दायित्व, धर्म प्रसार की जिला स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन
झाबुआ। विष्व हिन्दू परिषद् धर्म प्रसार की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन स्थानीय काॅलेज मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर मंगलवार को दोपहर 12 बजे से किया गया। बैठक की अध्यक्षता विहिप के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं विहिप धर्म प्रसार के जिला प्रमुख खुमसिंह महाराज ने की। इस अवसर पर तय किया गया कि 20 अगस्त को धर्म प्रसार द्वारा देवझिरी तीर्थ स्थल से विषाल कावड़ यात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बस स्टेंड पर विषाल धर्मसभा का आयोजन होगा। उक्त आयोजन को लेकर बैठक में जिले के 8 प्रखंडों के प्रभारी बनाकर उन्हें दायित्व सौंपे गए। इस अवसर पर विहिप के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं संत खुमसिंह महाराज ने बताया कि इस बार विहिप धर्म प्रसार द्वारा श्रावण माह में 20 अगस्त को विषाल कावड़ यात्रा निकाली जाना है। जिलेभर के ग्रामीण क्षेत्रों से कावड लेकर हजारों की संख्या में महिला-पुरूष, युवा एवं बच्चें देवझिरी तीर्थ पर एकत्रित होंगे। यहां देवझिरी कुंड में स्नान करने एवं भगवान षिवजी के दर्षन करने के बाद सभी कावड़िये यहां से कावड़ में जल भरकर दो-दो की कतारें में एकत्रित होंगे। सबसे आगे ग्रामीण महिलाएं एवं बालिकाएं अपने सिर पर कलष लेकर चलेगी। इसके पीछे हजारों की संख्या में कावड़ यात्री हर-हर, बम-बम, भोलेषंभु-भोलेनाथ के जयघोष लगाते हुए चलेंगे। यह कावड़ यात्रा देवझिरी तीर्थ से प्रारंभ होकर गड़वाड़ा, मोहनपुरा, अनास नदी होते हुए कृषि उपज मंडी पहुंचेगी। जहां यात्रा का कुछ देर विश्राम एवं स्वलपाहार के बाद कावड़ यात्रा आगे शहर की ओर प्रस्थान करेगी।
बस स्टेंड पर होगी विषाल धर्म सभा
संत खुमसिंह महाराज ने आगे बताया कि यह यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सभी कावड़िये बस स्टेंड पर एकत्रित होंगे। यहां धर्मसभा सभा का आयोजन होगा। जिसमें विहिप के प्रादेषिक एवं राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बाहर से आए संत धर्मसभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात् सभी कावड़ यात्री अपने-अपने गांवों की ओर प्रस्थान कर वहां अपने गांवों में षिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे।
8 प्रखंड बनाकर सौंपे दायित्व
उक्त आयोजन को वृहद रूप से किए जाने हेतु 8 प्रखंड बनाकर धर्म प्रसार के पदाधिकारियों को उसकी जवाबदारी सौंपी गई। साथ ही उनसे कहा गया कि वे अपने गांवो से कावड़ यात्रा में शत-प्रतिषत ग्रामीणों को शामिल करवाएं। यह बैठक करीब 2 घंटे तक चली। इस अवसर पर विहिप धर्म प्रसार के जोगाभाई, वालाभाई, गोपालभाई, जामसिंह भाबर, पिंजु राठौर, कलम हटिला, बेलू बारिया, वरसिंह गरवाल, अनसिंह मेड़ा सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक का संचालन विहिप धर्म प्रसार के जिला मंत्री राजू निनामा ने किया एवं आभार रमेष निनामा ने माना।
गुरू पूर्णिमा पर 27 जुलाई को ‘कला सम्मान’ समारोह का होगा आयोजन
- संस्कार भारती की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न
झाबुआ। कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती जिला इकाई झाबुआ द्वारा गुरू पूर्णिमा उत्सव अनूठे रूप से आयोजित किए जाने के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन रविवार शाम को किया गया। जिसमें निर्णय लिया गया कि 27 जुलाई को गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व पर जिले में कला-साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु ‘कला सम्मान’ समारोह का आयोजन किया जाएगा। बैठक में तय किया गया कि इस दौरान जिले में साहित्य, शास्त्रीय, नृत्य, कत्थक, लोक चित्रकला, पिथोरा कला में ख्याति हासिल करने वाले कलाकारों का सम्मान रखा गया है। समारोह में पूरे जिले की कला प्रेमी हस्तीयां बड़ी संख्या में शामिल होगी। यह बैठक करीब 1 घंटे तक चली। इस अवसर पर संस्था की जिलाध्यक्ष श्रीमती भारती सोनी, महामंत्री प्रदीप ओएल जैन, संरक्षक प्रिया सारोलकर, विरेन्द्रसिंह ठाकुर, भरत व्यास, श्रीमती अन्नू भाबोर, श्रीमती जैन के साथ संस्था के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग ने लिया दो बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा
- मानव सेवा के अनूठे कार्य की सभी ने की सराहना
झाबुआ। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के जिलाध्यक्ष एवं साई बाबा के पद चिन्हों पर चलने वाले बाबा के परम भक्त निलेश परमार ने बताया कि हमारी टीम एवं पेटलावद की सुप्रसिद्ध रामायण वाचन करने वाली टीम द्वारा पेटलावद में दो गरीब बच्चों को गोद लिया गया है। साथ हीं यह भी बताया कि इन दोनों बच्चों का परिवार अत्यंत ही गरीब है एवं इनके माता-पिता के पास बच्चों की परवरिश करने हेतु भी पैसा नहीं है। अभिभावक आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण बच्चों को स्कूल भेजने में असमर्थ है। जिसे देखते हुए जिला अध्यक्ष निलेश परमार एवं उनके सहयोगी साथियों द्वारा दोनों बच्चों को गोद लेकर उन्हें स्कूल ड्रेस स्कूल बैग, कॉपी, पेन आदि दिलवा कर उन्हें स्कूल में एडमिशन करवाया एवं साथ ही उनकी स्कूल की पूरी फीस एवं पढ़ाई का जिम्मा भी लिया। इस सराहनीय एवं मानव सेवा के कार्य की पेटलावद क्षेत्र के समाजसेवियों के साथ राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेश प्रभारी कीर्तिश जैन, प्रतिनिधि प्रदेशाध्यक्ष मनीष कुमट, कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर, संभागीय अध्यक्ष निलेश भानपुरिया, संभागीय सचिव अरविन्द राठौर ने प्रसंषा करते हुए जिलाध्यक्ष श्री परमार एवं उनके समस्त सार्थियों को इस कार्य पर बधाई दी है।
संभागीय पावर लिफ्टिंग का इंदौर में आयोजन ’’
झाबुआ । दिनांक 22 जुलाई रविवार को श्रीराम स्पोर्टस (जिम) खजराना (इंदौर) के तत्वाधान में संभाग स्तरीय पावरलिफ्ंिटग प्रतियोगिता (सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर) का आयोजन किया जा रहा है । पावरलिफ्ंिटग प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतियोगी दिनांक 19.07.2018 तक जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) झाबुआ में संपर्क कर अपना ट्रायल दे सकते है । राष्ट्रीय खिलाडी एवं कोच श्री सुषील वाजपेयी द्वारा ट्रायल में अच्छा प्रदर्षन करने वाले खिलाडियों का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता हेतु किया जावेगा । उक्त चयनित खिलाडीयो को राष्ट्रीय खिलाडी एवं कोच श्री सुषील वाजपेयी द्वारा निःषल्क रूप से प्रषिक्षण प्रदाय किया जावेगा ताकि खिलाडियों द्वारा संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न भारवर्गो में उत्कृष्ट प्रदर्षन किया जा सके , । जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) द्वारा वर्षो से विभीन्न खेलो जैसे बाॅडी बिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग, कुष्ती, आदि हेतु निःषुल्क प्रषिक्षण एवं प्रोत्साहन राष्ट्रीय खिलाडी श्री सुषील वाजपेयी के मार्गदर्षन मंे दिया जाता रहा है । जिसके परिणामस्वरूप झाबुआ एवं जिले से विभिन्न खेलो में खिलाडी तैयार होकर प्रतियोगिताओं में अपना श्रेष्ठ प्रदर्षन कर झाबुआ जिले का नाम रोषन कर रहे है । जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) स्वस्थ युवा, स्वस्थ भारत की परिकल्पना को सार्थक करने हेतु निरंतर अग्रसर है । उक्त जानकारी जय बजरंग व्यायाम शाला के चंदर पहलवान एवं राजेष बारिया ने दी ।
जनसुनवाई में सुनी गई समस्याएॅ
झाबुआ । आज 17 जुलाई को शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे एवं विभागीय अधिकारियों ने लिये। आवेदन प्राप्त कर संबंधित कार्यालय प्रमुखो को निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये। आवेदनो को आॅनलाईन साफ्टवेयर में दर्ज किया गया। श्रीमती पूनी पति पेमली निवासी अंतरवेलिया ब्लाक झाबुआ ने स्टेट हाईवे नंबर 39 पर श्रुति माध्यमिक विद्यालय के पास विद्यार्थियो की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सडक पर गति अवरोधक बनवाने के लिये आवेदन दिया। जानिया पिता लिम्बा निवासी ग्राम देवीगढ तहसील मेघनगर ने लालू एवं मन्नू पिता खीमचंद के कब्जे से उसकी लडकी को मुक्त करवाने के लिये आवेदन दिया। भूरजी पिता उकार निवासी उन्नई तहसील पेटलावद ने राजस्व खाते की जमीन धनजी के कब्जे से वापस दिलवाने के लिये आवेदन दिया। कल्ला पिता गमीर निवासी कुण्डला तहसील झाबुआ ने ग्राम पंचायत द्वारा रोड निर्माण कार्य की मजदूरी का भुगतान करवाने के लिये आवेदन दिया। हुमजी पिता मोहन निवासी कालापीपल तहसील झाबुआ ने काबिज भूमि का पट्टा प्रदाय करवाने के लिये आवेदन दिया। राजेन्द्र पिता रामचंद्र निवासी झाबुआ ने प्रधानमंत्री आवास की सूची मे नाम जुडवाने के लिये आवेदन दिया। मांजू पिता कालू निवासी मलवान तहसील झाबुआ ने प्रसुति सहायता योजना की स्वीकृत राषि पत्नी के बैंक खाते मे जमा नही होने की षिकायत की एवं स्वीकृत राषि का भुगतान बैंक खाते मे करवाने के लिये आवेदन दिया। षहनाज बी पति अहमद अली निवासी वार्ड नं. 4 राणापुर ने बिजली का बिल अधिक आने की षिकायत की एवं बिजली का बिल कम करवाने के लिये आवेदन दिया। वनभूमि पर काबिज वनाधिकार पट्टाधारी जानसिंह पिता गन्ना निवासी बावडी पारा ने अन्य व्यक्ति द्वारा उसके अधिकार की जमीन पर कब्जा करने की षिकायत की एवं कब्जा हटवाने के लिये आवेदन दिया।
फर्जी चिकित्सा संस्थान सील करे-कलेक्टर
झाबुआ । कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना को जनसुनवाई मे आज जन द्वारा फर्जी चिकित्सको द्वारा जिले मे ईलाज कर ग्रामीणजनो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड करने की षिकायत की गई। षिकायत पर कार्यवाही करने के लिये कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देषित किया कि सभी फर्जी चिकित्सो की क्लीनिक तत्काल सील करे। यदि चिकित्सक बिना वैध डाॅक्टरी डिग्री के काम कर रहा है, तो उसके विरूद्ध थाने मे एफआईआर करवाये।
सिलकोसिस पीडितो के लिये संबंधित गांव मे प्रति सप्ताह लगाये स्वास्थ्य षिविर-कलेक्टर
झाबुआ । कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने श्रम पदाधिकारी, सीएमएचओ एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियो की बैठक लेकर जिले मे सिलकोसिस बीमारी से पीडित व्यक्तियो को स्वास्थ्य सेवाएं देने एवं अन्य जीविकोपार्जन गतिविधियो से जोडने के लिये जिस गांव मे बीमारी से पीडित व्यक्ति है, उस गांव मे साप्ताहिक षिविर आयोजित करने के निर्देष दिये। पीडित व्यक्तियो का साप्ताहिक स्वास्थ्य परीक्षण कर आवष्यक दवाईयां उपलब्ध करवाने के लिये सीएमएचओ को निर्देष दिये। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित संबंधित विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।
धतुरिया सरपंच षंभूसिंह गामड 6 वर्ष की अवधि के लिये सरपंच पद से निर्हित घोषित
झाबुआ । ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओ एवं षौचालय निर्माण कार्य मे प्रगति असंतोषजनक होने पर धतुरिया के सरपंच षंभूसिंह गामड द्वारा पंचायत राज अधिनियम 1993 धारा के अधीन न्यायालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं विहित प्राधिकारी के न्यायालय मे पेषी लगाये जाने पर ग्राम पंचायत को खुले मे षौच मुक्त करने के संबंध मे एक माह मे कार्य पूर्ण करने के लिये एवं अन्य कार्यो मे भी प्रगति लाने के लिये कथन किया गया था, किंतु 4 माह का समय निकल जाने के बाद भी षौचालय निर्माण कार्य पूर्ण नही किये जाने एवं अन्य कार्यो मे भी आषातीत प्रगति नही किये जाने पर न्यायालय के आदेष की अवहेलना किये जाने का दोषी पाये जाने पर पंचायतराज अधिनियम की धारा 40 के प्रावधानो के तहत पदीय कर्तव्यो के निर्वहन मे घोर उपेक्षा एवं गंभीर अनियमितता करने पर मुख्य कार्यपालन आधिकारी एवं विहित प्राधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने आदेष जारी कर ग्राम पंचायत धतुरिया जनपद पंचायत पेटलावद के सरपंच श्री षंभूसिंह गामड को 6 वर्ष के लिये सरपंच पद से निर्हित घोषित कर दिया है।
लापरवाही बरतने पर ग्राम रोजगार सहायक वसना की संविदा सेवा समाप्त
झाबुआ।श्री वसना डामोर ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत लम्बेला जनपद पंचायत रानापुर द्वारा “स्वच्छ भारत मिषन“ के अंतर्गत षौचालय निर्माण कार्य मे अपेक्षाकृत कार्य नही करवाने, कारण बताओ सूचना पत्र का आज पर्यन्त तक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही करने, पदीय कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने तथा वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देषो की अवहेलना करने एवं लगातार बैठको मे अनुपस्थित रहने के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे द्वारा वसना डामोर रोजगार सहायक ग्राम पंचायत लम्बेला जनपद पंचायत राणापुर की संविदा सेवा 16 जुलाई 2018 से समाप्त करदी हे।
किसान कामलिया कीट से करे फसलो का बचाव, पशुओ को दे संतुलित आहार
झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में तापमान सामान्य रहने व वर्षा 90.0 मि.मी. होने की संभावना है इसे देखते हुए किसान बुआई कर चुके खेतो मे उचित जलनिकास की व्यवस्था करे। खरीफ फसलो की बुआई षीघ्रता से पूर्ण करे। धान के रोपा की खेत तैयार कर रोपाई करे। सोयाबीन फसल पर कामलिया कीट के आने की संभावना को देखते हुए इसकी सतत निगरानी रखे व नियंत्रण हेतु खेत के आसपास उगी झाडियो को काटकर सफाई करे, रात होने पर खेत की मेडो पर सामूहिक रुप से आग जलाए, पलास, बेर आदि के पत्तो के नीचे षलभ द्वारा दिये अण्डो को एकत्र कर नष्ट करे एवं फसल तथा आसपास की मेडो पर क्यूनालफाॅस दवा 1.500ली./हेक्ट. की दर से छिडकाव करे। दुधारु पषुओ को हरा चारा 25 किलो प्रति पशु प्रति दिन व संतुलित आहार एवं मिनरल की आपूर्ति हेतु 35 से 40 ग्राम प्रति पशु के हिसाब से खुराक दे।
तेरसिंग को 4 लाख आर्थिक सहायता स्वीकृत
झाबुआ । झाबुआ जिले के रामा तहसील के ग्राम नवापाडा (माछलिया) में रहने वाली श्रीमती मडीबाई पति तेरसिंग निनामा की कुंए मे डूबकर मृत्यु हो जाने पर मृतक मडीबाई के वैध वारिस उसके पति तेरसिंग पिता नाथु निनामा, निवासी नवापाडा को रूपयें 4 लाख की आर्थिक सहायता राशि एसीडीएम झाबुआ द्वारा स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि मृतक के वैध वारिस तेरसिंग निवासी नवापाडा को बैंक मे खाते में ई-पेमेन्ट द्वारा भूगतान की जाएगी।
पर्यटन क्विज के लिए प्रत्येक जिले से एक क्विज मास्टर को प्रशिक्षण
झाबुआ । प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिये मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड 31 जुलाई 2018 को सभी 51 जिला मुख्यालय पर स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से पर्यटन क्विज का आयोजन कर रहा है। प्रतियोगिता का संचालन प्रत्येक जिले के चयनित शिक्षक द्वारा किया जायेगा। चयनित शिक्षक को क्विज मास्टर के रूप में नामांकित किया जायेगा। इन क्विज मास्टर का प्रशिक्षण 25 जुलाई को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक पलाश रेसीडेंसी, टी.टी. नगर, भोपाल में रखा गया है, जिसमे जिले से विभाग के एक षिक्षक को कार्यषाला मे सम्मिलित होना है। प्रतियोगिता के संबंध में आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सभी जिला शिक्षाधिकारियों को निर्देश जारी किये गये हैं।
आरटीई: 22 जुलाई तक मिल सकेगा निःषुल्क प्रवेष, 2500 सीटे निर्धारित
झाबुआ । गरीब बच्चो को षिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत अब निःषुल्क प्रवेष लेने के लिये 22 जुलाई तक मौका मिलेगा। यह तिथि बढाकर 22 जुलाई कर दी गई है। जिले मे 2500 सीटो पर प्रवेष होना हैं। लगभग 1700 आॅनलाइन आवेदन हो चुके हैं।
127 विद्यालयो मे मौका
जिले के 127 विद्यालयो मे गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे बच्चो को मौका मिलेगा। उन्हे षालाओ मे निःषुल्क प्रवेष दिया जायेगा। 2500 सीटे यहां निर्धारित कर रखी हैं सभी को मौका देने की दृष्टि से 22 जुलाई तक प्रवेष की तिथि बढा दी गई हैं।
शासकीय विद्यालयों के कक्षा-8 तक के छात्रों को गणवेश वितरण
झाबुआ । प्रदेश में कक्षा-1 से 8 तक के सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को इस वर्ष शिक्षण सत्र में निःशुल्क गणवेश वितरण किया जा रहा है। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा कलेक्टर्स को जारी निर्देश में कहा गया है कि सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिये इस वर्ष महिला स्व-सहायता समूह के माध्यम से तैयार गणवेश के वितरण का कार्य 33 जिलों में किया जायेगा। शेष जिलों में गणवेश वितरण के लिये शाला प्रबंधन समिति के माध्यम से कार्यवाही की जायेगी। विद्यार्थियों को गणवेश के लिये उनके खाते में राशि अंतरित की जायेगी। गणवेश वितरण की जानकारी एजुकेशन पोर्टल पर दर्ज करने के लिये जिला शिक्षाधिकारियों को निर्देश जारी किये गये हैं।
बिजली संबंधी शिकायतें दूर करने बना श्उपाय (न्च्।ल्) श् एप
झाबुआ । मध्यप्रदेश के बिजली उपभ¨क्ता बिजली फाॅल्ट अ©र बिल संबंधी शिकायत दर्ज करवाने के लिए ट¨ल फ्री नंबर 18002331912 अ©र 0755-2551222 के अलावा म¨बाइल एप श् उपाय (न्च्।ल्)श् पर भी शिकायतें दर्ज करवा सकेंगे। एप से सीधे उपभ¨क्ता अपनी शिकायत काॅल सेंटर में दर्ज करा सकते हैं। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के आईटी विभाग द्वारा इस एप के जरिए उपभ¨क्ताअ¨ं क¨ बिजली बिल भुगतान के अलावा विद्युुत अवर¨ध अ©र बिलिंग संबंधी शिकायतें दर्ज करवाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। एप में लाॅग इन की बाध्यता नहीं है। उपाय (न्च्।ल्) एप क¨ गूगल प्ले स्ट¨र से फ्री में डाउनल¨ड किया जा सकता है। एप क¨ भ¨पाल, ह¨शंगाबाद, ग्वालियर अ©र चंबल संभाग के बिजली उपभ¨क्ता उपय¨ग कर सकेंगे। उपभ¨क्ता बिल में दर्ज आईवीआरएस या उपभ¨क्ता आईडी नंबर एप में सबमिट करेंगे, त¨ उनके कनेक्शन के सभी विवरण स्वतरू खुल जाएंगे। यदि उपभ¨क्ता की शिकायत अन्य व्यक्ति या अन्य पते की है, त¨ एप में अपने म¨बाइल नंबर क¨ दर्ज करना ह¨गा। उपभ¨क्ता क¨ शहर/क्षेत्र/काॅल¨नी अ©र मकान नंबर की जानकारी भरनी ह¨गी। इसके बाद अपनी समस्या या माँग के अनुरूप शिकायत की श्रेणी क¨ चुनना ह¨गा। ऐसा करने पर समस्या या मांग दर्ज ह¨ जाएगी अ©र एसएमएस से शिकायत दर्ज ह¨ने की पुष्टि की जाएगी। शिकायत दर्ज ह¨ने के बाद अगले कुछ ही समय में कंपनी के काॅल सेंटर से फ¨न आएगा। शिकायत का सत्यापन कर संबंधित बिजली ज¨न क¨ फाॅरवर्ड कर दिया जाएगा। एप के जरिये उपभ¨क्ता अपनी शिकायत की स्थिति भी जान सकेंगे। एप पर शिकायत अ©र आवेदन¨ं की माॅनिटरिंग के लिए द¨ स्तर पर सिस्टम तैयार किया गया है।
मनरेगा में अब एक दिन की मजदूरी होगी 174 रूपये
झाबुआ । महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत अकुशल श्रमिकों की एक दिन की मजदूरी में दो रूपये का इजाफा किया गया है। अब मनरेगा में काम करने वाले अकुशल श्रमिकों को रोजाना 174 रूपये मजदूरी मिलेगी। यह दर एक अप्रैल 2018 से लागू हो गई है। इस आशय की अधिसूचना भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने जारी की है।
अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस 29 जुलाई को
झाबुआ । मध्यप्रदेष टाईगर फाउन्डेषन सोसायटी भोपाल एवं वन विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस 29 जुलाई 2018 को मनाया जायेगा। बाघ दिवस पर दीवाल पंेन्टिग प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रतियोगिता में स्कूल, कालेज एवं अन्य वर्ग के प्रतियोगी दल भाग ले सकेगें। जनसामान्य के मध्य वन्य प्राणी संरक्षण के विषय में जागरूकता फैलाने की दृष्टि से आयोजित की जा रही है। दीवार पेन्टिग प्रतियोगिता हेतु महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव व्हाईट टाईगर सफारी एण्ड जू मुकुन्दपुर स्थल का चयन किया गया है। प्रतियोगिता मंे भाग लेने हेतु नियम शर्ते एवं अन्य जानकारी वेबसाईट- ूूूण्ूीपजमजपहमतेंंितपण्पद पर उपलब्ध है। प्रतिभागी दल 20 जुलाई 2018 तक नामांकन कराकर मुकुन्दपुर में सायं 5 बजे तक जमा करा सकते हैं। प्रतियोगिताओं में विजेताओं को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा।
सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार हेतु आवेदन 30 जुलाई तक
झाबुआ । सर्वोत्तम कृषक को दिए जाने वाले राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय व विकासखंड स्तरीय व्यक्तिगत पुरस्कार तथा कृषक समूह स्तर के पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक व्यक्ति व समूह इसके लिए 30 जुलाई तक आवेदन जमा करा सकते हैं। कृषि, उद्यानिकी, पशु पालन, मत्स्य, रेशम व कृषि अभियांत्रिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले किसानों को पुरस्कृत किया जाएगा। राज्य स्तरीय पुरस्कार के रूप में 10 किसानों को पुरस्कार दिया जाएगा, जिसमें प्रथम पुरस्कार 1 लाख रूपए व द्वितीय पुरस्कार 50 हजार रूपए का रहेगा। जिला स्तरीय पुरस्कार के रूप में 25 हजार रूपए का पुरस्कार 5 कृषकों को दिया जाएगा। विकासखंड स्तर पर 10 हजार रूपए का पुरस्कार भी 5 किसानों को दिया जाएगा।
अमरसिंह का 12 हजार 906 रुपये का बिल हुआ माफ, आगे भी नही भरना पडेगा अमरसिंह को बिजली का भारी भरकम बिल
झाबुआ । कभी बिजली कटने का तो कभी बिजली बिल न चुकाने पर कार्यवाही के डर के बीच जीवन बिता रहे झाबुआ जिले के अमरसिंह पिता बहादुरसिंह को जब झाबुआ में 11 जुलाई को मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में 12 हजार 906 रूपये का बकाया बिजली बिल माफ करने का प्रमाण पत्र दिया गया तो उन्होने मुख्यमंत्री जी का बार बार धन्यवाद ज्ञापित किया। चर्चा के दौरान अमरसिंह ने बताया कि मै गरीब हुं और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहा हुं। विगत 1 वर्ष से मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नही होने से मै बिजली का बिल नही भर पाया था और बिल ओवरड्यू होते-होते बिल की राषि 12 हजार 906 हो गई थी। बिजली विभाग के कर्मचारी मेरे घर आकर बार बार बिल भरने के लिये कह रहे थे एवं बिजली काटने की धमकी देते थे। इतनी राषि का बिल देखकर मैने तो बिजली कटवाने का ही फैसला कर लिया था। इस योजना से मेरे बिजली के बिल माफ हो गये है एवं आगे भी अब 200 रुपये से अधिक का बिल नही आयेगा, इससे मै बिल भरने की चिंता से मुक्त हो गया हुं। योजना का लाभ मिलने पर झाबुआ जिले के अमरसिंह पिता बहादुरसिंह निवासी धमोई ब्लाक पारा ने मुख्यमंत्री जी को बार बार धन्यवाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बकाया बिजली माफी स्कीम ने जिले के उन सैकडों गरीबों को चिंता मुक्त कर दिया है जिनका दिन का चैन और रातों की नींद भारी-भरकम बिजली के बिलों से उड गई थी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने इन श्रमिक और गरीब परिवारों के हजारों रूपये के बिजली बिल माफ कर ऐसे परिवारों के प्रति हमदर्दी का जो जज्बा दिखाया उसके लिये षासन का बहुत बहुत धन्यवाद।





कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें