सौंठिया सहित पाॅच गांव के रहवासी नगर पालिका के असंवेदनषील रवैये से परेषान
विदिषाः नगर पालिका परिषद के जिद्दी, असंवेदनषील रवैये से परेषान ग्राम सौठिंया, मुरवारा, गेहॅूखेडी, झिरनिया, उमरिया के रहवासियों ने आज असंगठित कामगार कांग्रेस एवं ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी विदिषा ग्रामीण के तत्वाधान में जिला कलेक्टर से गुहार लगाई। ग्रामीण रहवासियों के माध्यम से बताया कि नगर पालिका परिषद विदिषा के द्वारा ग्राम सौंठिया के समीप शहर का कचरा बेतरतीब तरीके से फेंका जा रहा है। जिससे सौंठिया एवं आसपास के 4 गाॅवों में कचरे की वजह से चारों ओर दुर्गंध फेली रहती है एवं मक्खी का भयावह प्रकोप है। मक्खीयों की अधिकता से ग्रामीणों का खाना-पीना, सोना, बैठना भी मुष्किल हो गया है। नगरपालिका द्वारा मृत जानवर भी फेंके जा रहें है जिससे कई बीमारियाॅ भी फेल रही है। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता शषांक भार्गव ने बताया कि वे स्वयं मौके पर जाकर ग्रामीणों की दुर्दषा देख चुके है। प्रषासन ने नगरपालिका को ट्रेचिंग के लिए जो जगह आवंटित की थी नगरपालिका कर्मियों द्वारा कचरा उस स्थान से लगभग 1 कि.मी. पहले ही सौंठिया गांव के रास्ते पर फेंका जा रहा है जिससे कचरा आस-पास के किसानों के खेत में भी जा रहा है। कचरे के निस्तारण या किसी भी प्रकार के कीटनाषक छिडकाव भी नही किया जा रहा है। बारिष की वजह से कचरे का पानी समीप के नाले के माध्यम से होकर बेतवा नदी तक पहुॅचता है जिससे नदी में भी प्रदूषण बढता है। असंगठित कामगार कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय कटारे, ब्लाॅक कंाग्रेस विदिषा ग्रामीण अध्यक्ष दीवान किरार, ने कहा कि नगरपालिका प्रषासन को नियत स्थान पर कचरा फेंकना सुनिष्चित करना चाहिए साथ ही मक्खियों से बचाव के लिए सौंठिया सहित चारों गांव में कीटनाषक का छिडकाव करना चाहिए। शीघ्र ही ग्रामीणों की समस्या का हल नही किया गया तो असंगठित कामगार कंाग्रेस एवं ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के कार्यकर्ता ग्रामीणों के साथ मिलकर सौंठिया पर चक्काजाम करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में वीरेन्द्र पीतलिया, अनुज लोधी, सुनील दांगी, आषीष महेष्वरी, षिवराज पिपरोदिया, जगदीष षिलावट, पप्पू कुषवाह, मोहन यादव, सुरेष यादव, डालचंद षिलावट, बटनलाल, सरूण गुप्ता, सुमित शर्मा, विकास ठाकुर, वीरेन्द्र यादव, ज्वालाप्रसाद शर्मा, जगदीष पाल, तुलसीराम कुषवाह, मुंषीलाल कुषवाह, रमेष कुषवाह, रामलाल कुषवाह, छेदीलाल, हेमराज कुषवाह, हल्केराम कुषवाह सहित कई ग्रामीणजन शामिल थे।
नाक,कान,गला रोगनिदान एंव मषीनों से सुननेकीजांच22जुलाई को
सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 22 जुलाई रविवार को सुबह11बजे से पूर्व पंजीकृत नाक,कान,गला,रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष राकलैंड अस्पताल दिल्ली की डाॅ.मीना अग्रवाल डीएनवी द्वृारा की जायेगी। इस षिविर का लाभ लेने के लिये अपना पंजीयन डाॅ जी के माहेष्वरी मोबाइ्रल नं.9425483315किरी मौहल्ला सिटी कोतवाली एंव डाॅ हेमंत बिसवास मोबाइ्रल नं 9827013237 के पास करा सकते हैं। माई ईयर हियरिंग एंड स्पीच क्लीनिक भोपाल के डा ईषा जैन एंव उनकी टीम दृारा सुनने की जांच की जायेगी। सेवाभारती के सचिव राजीव भार्गव सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने इस षिविर का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन 22 जुलाई रविवार को सुबह 10बजे से 11 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें