झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 24 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 24 जुलाई 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 24 जुलाई

जिले के 7 साहित्यकारों को साहित्य सृजन एवं 2 वरिष्ठ साहित्यकारों को आजाद रत्न अलंकरण सम्मान से नवाजा गया
  • वरिष्ठ साहित्यकार यषवंत भंडारी ‘यष’ के काव्य संग्रह ‘पतझड़ की छाया’ का हुआ विमोचन
  • जिला आजाद साहित्य परिषद् का आजाद रत्न सम्मान समारोह गरिमामय रूप से हुआ संपन्न

jhabua news
झाबुआ। जिला आजाद साहित्य परिषद् का आजाद रत्न सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार रात स्थानीय पैलेस गार्डन पर संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कवि ‘हास्य रस’ संजय खत्री उपस्थित थे। अध्यक्षता साहित्य सागर संस्था इंदौर के अध्यक्ष रमेषप्रसाद शर्मा ने की। विषेष अतिथि के रूप में संस्था के सरंक्षक विरेन्द्र मोदी, अध्यक्ष डाॅ. कके त्रिवेदी एवं संयोजक यषवंत भंडारी मौजूद थे। इस अवसर पर विषेष रूप से जिले के 7 साहित्यकारों को साहित्य सृजन सम्मान एवं 2 वरिष्ठ साहित्यकारों को आजाद रत्न अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया गया। इस दौरान वरिष्ठ साहित्यकार यषवंत भंडारी ‘यष’ के काव्य संग्रह ‘पतछड़ की छाया’ का भी विमोचन हुआ। सम्मान समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वतीजी एवं शहीद चन्द्रषेखर आजाद के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान भारत माता की जय .... एवं चन्द्रषेखर आजाद अमर रहे ... के जयघोष लगाए गए। स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना साहित्यकार प्रकाष त्रिवेदी द्वारा प्रस्तुत की गई। पष्चात् अतिथियों का स्वागत डाॅ. रामषंकर चंचल भेरूसिंह चैहान ‘तरंग’, डाॅ. वाहिद फराज, श्रीमती भारती सोनी, डाॅ. सीमा शाहजी, सुरेष समीर, नीरजसिंह राठार, उमंग सक्सेना, सीसीबी अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया, डाॅ. जय बैरागी, गजेन्द्रसिंह चंद्रावत, जगदीषप्रसाद शुक्ला, अषोक चैहान, प्रेमअदीपसिंह पंवार, अजय रामावत, राजेष नागर, विनोदकुमार जायसवाल, पं. घनष्याम बैरागी, मुकुल सक्सेना, ओमप्रकाष शर्मा, सुधीर कुषवाह, विरेन्द्रसिंह ठाकुर, पं. जैमिनी शुक्ला, रविन्द्रसिंह सिसौदिया, उमेष गुर्जर, कुलदीप घोड़ावत, कुलदीप पंवार आदि ने किया। स्वागत उद्बोधन परिषद् के अध्यक्ष डाॅ. केके त्रिवेदी द्वारा देते हुए दिवंगत हुए साहित्यकारों को नमन किया गया। संरक्षक विरेन्द्र मोदी द्वारा संस्था के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया एवं संस्था की गतिविधियों तथा प्रगति से भी अवगत करवाया।

7 साहित्यकारों को साहित्य सृजन सम्मान
पश्चात् अतिथियों द्वारा जिले के 7 वरिष्ठ साहित्यकारों में पीडी रायपुरिया, एजाज नाजी धारवी, श्रीमती आयषा कुरैषी, आषीष नागर थांदला, जयेन्द्र बैरागी, श्रीमती निवेदिता सक्सेना एवं प्रवीणकुमार सोनी को साहित्य सजृन सम्मान से सम्मानित करते हुए उनका पुष्पमाला पहनाकर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान-पत्र दिया गया। इसी प्रकार जिले के दो साहित्यकारों डाॅ. जया पाठक थांदला एवं पं. गणेषप्रसाद उपाध्याय को आजाद रत्न अलंकरण से सम्मानित करते हुए उनका शाल ओढ़कार, श्रीफल भेंटकर, स्मृति चिन्ह एवं निधि प्रदान की एवं सम्मान-पत्र अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। डाॅ. जया पाठक के अभिनंदन-पत्र का वाचन डाॅ. गीता दुबे एवं पं. गणेषप्रसाद उपाध्याय के अभिनंदन-पत्र का वाचन श्रीमती आयषा कुरैषी ने किया।

पतझड़ की छाया का हुआ विमोचन
सम्मान समारोह के अवसर पर विषेष रूप से वरिष्ठ साहित्यकार यषवंत भंडारी ‘यष’ की द्वितीय काव्य कृति ‘पतझड़ की छाया’ का विमोचन सभी अतिथियों द्वारा मिलकर किया गया। इस दौरान यषवंत भंडारी ‘यष’ का अतिथियों द्वारा शाल ओढा़कर श्रीफल भेंटकर सम्मान करने के साथ साहित्य सागर संस्था इंदौर से पधारे रमेषप्रसाद शर्मा द्वारा भी श्री भंडारी का भव्य सम्मान करते हुए उन्हें शाल ओढ़ाने, प्रषस्ति-पत्र प्रदान करने के साथ ताज पहनाया गया। पुस्तक की समीक्षा आलोचक एवं समीक्षा श्री शर्मा ने की। समारोह के दौरान बाहर से पधारे अतिथियों में संजय खंत्री एवं रमेषप्रसाद शर्मा का भी आजाद साहित्य परिषद् की ओर से शाल ओढाकार, श्रीलफ भेंटकर एवं मोमेंटो देकर सम्मान हुआ।

हास्य रचनाओं से गुदगुदाया
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कवि संजय खत्री ने सर्वप्रथम आजाद साहित्य परिषद् के इस समारोह की भूरी-भूरी प्रसंषा करने के साथ इस समारोह को ऐतिहासिक औैर गरिमामय बताया। बाद उन्होंने अपनी हास्य रचनाओं से उपस्थितजनों का मनोरंजन करने के साथ उन्हें काफी गुदगुदाया।

ये थे उपस्थित
इस अवसर पर सकल व्यापारी संघ से कमलेष पटेल, पंकज जैन मोगरा, आदिवासी चेतना षिक्षण सेवा समिति से बेनेडिक्ट डामोर, बचपन बचाओ आंदोलन से रामप्रसाद वर्मा, सोषल वेलफेयर एसोसिएषन से जिलाध्यक्ष दौलत गोलानी, परहित जन सेवा संस्था से श्रीमती अर्चना राठौर, रवि बारिया, प्रवेष उपाध्याय  आदि सहित बड़ी संख्या में  समारोह में जिलेभर से पधारे साहित्यकारों, पत्रकार एवं विभिन्न साामजिक, धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी तथा गणमान्य नागरिक, उपस्थित थे। सम्मान समारोह का सफल संचालन आजाद साहित्य परिषद् के जिला सचिव शरत शास्त्री ने किया एवं अंत में आभार जयेन्द्र बैरागी ने माना।

पावर लिफ्टिंग में झाबुआ जिले को 6 मेैडल ’’

jhabua news
झाबुआ ।  श्रीराम स्पोर्टस (जिम) खजराना इंदौरे के तत्वाधान में संभाग स्तरीय पावर लिफ्ंिटग प्रतियोगिता दिनांक 22.07.2018 (रविवार) को इंदौर में आयोजित हुई, जहां हनुमानजी की आराधना उपरांत प्रतियोगिता प्रारंभ हुई । इंदौर संभाग से 100 से अधिक पुरूष व महिला खिलाडियों द्वारा प्रतियोगिता में विभिन्न भारवर्गोे में हिस्सा लिया जिसमें झाबुुआ जिले के खिलाडियो ने शानदार व दमदार प्रदर्षन करते हुये मैडल जीते जिसमें अनोखीलाल रावल (अन्नू), द्वारा सिल्वर मैडल, गुलाबसिंग द्वारा सिल्वर, करमसिंग द्वारा सिल्वर, उमैष मैडा द्वारा सिल्वर, लीलाषंकर (खवासा) द्वारा सिल्वर, मैडल प्राप्त किये । इसी प्रतियोगिता के हैवीवेट में मास्टर ट्रायल में सुषील वाजपेयी द्वारा गोल्ड मैडल जीता एवं श्री वाजपेयी दिनांक 27 28, 29, जुलाई 2018 को कोच्चिकुटी केरल में होने वाली नेषनल पावर लिफ्टिंग चैम्यिनषीप में हिस्सा लेगे । प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने वाले खिलाडियों को जय बजरंग व्यायाम शाला के श्री प्रेमसिंग उस्ताद ,उमंगजी सक्सेना, श्री नारायणसिंहजी ठाकुर, श्री ललीतजी शर्मा, श्री प्रकाष चैहान , श्री सुभाषजी कर्णावत ,नरेष डोषी, श्री राजेन्द्रजी यादव, मोहनदादा माहेष्वरी, प्रदीपजी, रूनवाल, मनीषजी व्यास, दिनेषजी सक्सेना, किषोर खलीफा, वीरसिंहजी भूरिया, सौरभ सोनी, राजीव शुक्ला, आलोकजी द्विवेदी, निकी डामोर, महेषजी राठौर, धन्नालालजी, आदि द्वारा बधाई दी गई एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में श्री वाजपेयी को सफलता प्राप्ति हेतु शुभकामनाएं दी गई । जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) झाबुआ द्वारा वर्षो से विभीन्न खेलो जैसे बाॅडी बिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग, कुष्ती, हेतु निःषुल्क प्रषिक्षण एवं प्रोत्साहन राष्ट्रीय खिलाडी श्री सुषील वाजपेयी के मार्गदर्षन मंे दिया जाता रहा है , जिसके परिणामस्वरूप झाबुआ एवं जिले से विभिन्न खेलो में खिलाडी तैयार होकर प्रतियोगिताओं में अपना श्रेष्ठ प्रदर्षन कर झाबुआ जिले का नाम रोषन कर रहे है । जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) स्वस्थ युवा, स्वस्थ भारत की परिकल्पना को सार्थक करने हेतु निरंतर अग्रसर  है , उक्त जानकारी जय बजरंग व्यायाम शाला के चंदरंिसह चंदेल एवं राजेष बारिया द्वारा दी गई ।

’’ जय बजरंग व्यायामषाला द्वारा 23 जुलाई को आजाद जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया ’’

jhabua news
दिनांक 23 जुलाई 2018 को जय बजरंग व्यायाम शाला द्वारा शहीद चंद्रषेखर आजादजी का जन्मोत्सव मनाया गया जिसमें जय बजरंग व्यायाम शाला के खिलाडियों एवं पदाधिकारियो द्वारा प्रातः 8.00 बजे आजाद चोैक झाबुआ पर स्थित आजाद जी की प्रतिमा का दूध से अभिषेक कर पुष्प माला अर्पित की गई , युवाओ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में श्री ललीतजी शर्मा, श्री प्रेमसिंग उस्ताद ,श्री उमंगजी सक्सेना, श्री नारायणसिंहजी ठाकुर, किषोर खलीफा, सौरभ सोनी, राजीव शुक्ला, धन्नालालजी, एवं नगर के गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में किया गया । इस अवसर पर राष्ट्रीय खिलाडी श्री सुषील वाजपेयी द्वारा युवाओं को आजाद जी की तरह चरित्रवान, व राष्ट्र के प्रति समर्पित होने हेतु संकल्प दिलवाया । बेटी बचाओ, महिला सषक्तिकरण, पर्यावरण का संदेष लेकर निकली सुश्री सुनीता बहन का जय बजरंग व्यायाम शाला के सभी पदाधिकारियो द्वारा सम्मान किया जाकर उनके द्वारा किये जाने वाले कार्य हेतु शुभेच्छा प्रदान की गई । 23 जुलाई को शाम को जय बजरंग व्यायाम शाला मे युवाओ द्वारा हनुमानजी की आरती कर आजाद जी के जन्मोत्सव पर लडडुओं का भोग लगाया जाकर प्रतिवर्ष आजाद जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने का संकल्प लिया । उक्त जानकारी जय बजरंग व्यायाम शाला के चंदरंिसह चंदेल एवं राजेष बारिया द्वारा दी गई।

सैकड़ों छात्राओं ने राष्ट्रीय ध्वज लहराकर सुश्री सुनितासिंह चैकेन का किया अभिनंदन
  • राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग ने झाबुआ जिले की सीमा पर रखा स्वागत कार्यक्रम

jhabua news
झाबुआ। झाबुआ जिले की सीमा समाप्त होने पर दत्तीगांव में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग द्वारा सुश्री सुनितासिंह चैकेन का स्वागत कार्यक्रम रखा गया। जैसे ही सोमवार दोपहर 3.15 बजे सुश्री चैकेन साईकिल से दत्तीगांव पहंुची, तो यहां सैकड़ों की संख्या में उपस्थित छात्राओं ने तिरंगा ध्वज लहराकर अभिनंदन किया। साथ ही राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की टीम द्वारा यहां भारत की बेटी का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। बाद शासकीय कन्या उमा विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री सुनितासिंह चैकेन थी। विषेष अतिथि के रूप में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रतिनिधि प्रदेष अध्यक्ष मनीष कुमट एवं संभागीय सचिव अरविन्द राठौर उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब अध्यक्ष उमंग सक्सेना ने की। शुभारंभ मां सरस्वतीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर अतिथियों द्वारा किया गया। पश्चात् शहीद चन्द्रषेखर आजाद की जयंती होने पर उनके चित्र पर भी माल्यार्पण कर उन्हें अतिथियों द्वारा नमन किया गया। अतिथियों का स्वागत मानवाधिकार आयोग के पदाधिकारियों मंे श्रीमती बुलबुल व्होरा, उत्तम गेहलोत, गोपाल विष्वकर्मा, प्रवीण बैरागी, अंकित जैन, आषीष भांगु अर्पित व्होरा एवं संस्था की ओर से प्राचार्य रमेष निनामा ने किया।

बेटी पढ़ेगी तो संवरेगा घर
इस अवसर पर सुश्री सुनितासिंह चैकेन ने शाला में उपस्थित सैकड़ों छात्राओं को संबेाधित करते हुए कहा कि उनकी साईकिल यात्रा का उद्देष्य बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं है। आज पूरे देष में बेटियों की सुरक्षा अत्यंत आवष्यक है। यदि बेटी पढ़ेगी तो वह घर संवारने के साथ समाज और देष के विकास में भी सहभागी बनेगी। सुश्री चैकेन ने उपस्थित छात्राओं से आव्हान किया कि आप अच्छा पढ़-लिखकर अपना भविष्य संवारे तथा उसके बाद ही शादी करे। कार्यक्रम को प्रतिनिधि प्रदेष अध्यक्ष श्री कुमट ने भी संबोधित करते हुए उपस्थित छात्राओं को अच्छी पढाई-लिखाई के साथ एक अच्छा नागरिक बनने हतु भी प्रेरित किया।

नारी शक्ति सम्मान प्रदान किया गया
इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग द्वारा सुश्री चैकेन को नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया। जिसमें उन्हें पुष्पमाला पहनाकर, शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर सुश्री चैकेन के साथ यात्रा में शामिल रोटरी मंडल 3040 के इंदौर के प्रेसिडेंट आषित राजकोटिया एवं वूमन चेयरमेन श्रीमती अर्चना राजकोटिया तथा हरियाणा रेवाड़ी से पधारे अरूण गुप्ता का भी विषेष स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन मितेष कुमट ने किया एवं आभार विद्यालय के षिखक अब्दुल आसिफ खान ने माना।

जनसुनवाई में सुनी गई समस्याएॅ, कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने लिये आवेदन
       
jhabua news
झाबुआ । आज 24 जुलाई को शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे एवं विभागीय अधिकारियों ने लिये। आवेदन प्राप्त कर संबंधित कार्यालय प्रमुखो को निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये। आवेदनो को आॅनलाईन साफ्टवेयर में दर्ज किया गया। जनसुनवाई मे अन्जुम पति नासिर निवासी मौलाना आजाद मार्ग वार्ड क्र. 3 झाबुआ ने बीपीएल राषन कार्ड बनवाने के लिये आवेदन दिया। षम्बूडी पति नानू भूरिया निवासी रंगपुरा तहसील झाबुआ ने गठित स्वयं सहायता समूह से उसके द्वारा जमा की गई राषि वापस दिलवाने के लिये आवेदन दिया। ग्राम सजवानी छोटी के ग्रामीणो ने गांव मे सार्वजनिक वितरण प्रमाणी की दुकान खुलवाने के लिये आवेदन दिया। सेवानिवृत्त षिक्षक माध्यमिक विद्यालय सीलखोदरी विकासखंड रामा श्री लक्ष्मण सिंह चैहान ने सामान्य भविष्य निधि अंतिम भुगतान के प्रकरण का निराकरण करवाने के लिये आवेदन दिया। मेसरू पति भूरसिंह निवासी झुमका पिथनपुर ब्लाक रामा ने पति की गैंगमेन के पद पर रहते मृत्यु हो जाने के बाद बेटो द्वारा खाना नही दिये जाने की षिकायत की एवं जीवनयापन के लिये अनुकम्पा नियुक्ति दिलवाने के लिये आवेदन दिया। काली पति जोगडिया निवासी कुषलपुरा तहसील झाबुआ ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत आवास सचिव द्वारा बनवाने मे आनाकानी करने की षिकायत की। किडनी रोग से पीडित भागवन्ताबाई पति कृष्णलाल निवासी मारूतिनगर झाबुआ ने बीमारी का इलाज करवाने के लिये आवेदन दिया। मूल पदस्थापना स्थल के लिये कार्य मुक्त करवाने के लिये मनोज कुमार बारिया सहायक ग्रेड-3 स्वास्थ्य विभाग ने जनसुनवाई मे कलेक्टर को आवेदन दिया। डुंगरसिंह वसुनिया पार्षद वार्ड क्र. 15 राणापुर ने ष्मसान घाट से फील्टर रोड व आंगनवाडी रामपुरा से अस्पताल करूणासदन के गेट तक डामर रोड निर्माण करवाने के लिये आवेदन दिया। राधीबाई पति नाथू निवासी करडावद बडी तहसील झाबुआ ने आवासीय पट्टा दिलवाने के लिये आवेदन दिया। सहकारी उचित मूल्य की दुकान काकडकुंआ से ग्राम पंचायत रसोडी मे पुनः स्थानांतरित करवाने के लिये सुरीनाला के ग्रामीणो ने जनसुनवाई मे आवेदन दिया।

मेघनगर के वोटरो ने वीवीपैट और ईवीएम से वोट डालने की प्रक्रिया को समझा
       
jhabua news
झाबुआ । मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में पहली बार वीवीपैट वोटिंग मषीन का इस्तेमाल होगा। मतदान-प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिये मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट के संबंध में जानकारी देने के लिये जागरुकता वैन मेघनगर पहुंची एवं ग्रामीणो को वोट डालने की प्रक्रिया से अवगत कराया। वैन मे उपस्थित अधिकारियो ने मतदाताओ को बताया कि इस बार ईवीएम के साथ साथ वीवीपैट मषीन भी मतदान के समय रहेगी, जिसमे से एक पर्ची निकलेगी जिसे देखकर मतदाता यह जान पाएगा कि उसने जिस प्रत्याषी का बटन दबाया है उसी प्रत्याषी को उसका वोट मिला है या नही। ग्रामीणो ने स्वयं मषीन का बटन दबाकर समक्ष मे प्रक्रिया को देखा। मतदाता जागरूकता वैन में प्रचार प्रसार के लिये एलसीडी, ईवीएम मषीन और वीवीपैट मषीन रखकर विषेषज्ञो द्वारा मशीनों के बारे में जानकारी दी जा रही है। तथा प्रचार सामग्री भी वितरित की जा रही है। वैन में एलसीडी के माध्यम से लघु फिल्मे दिखाकर वीवीपैट और ईवीएम का प्रदर्शन करके मतदाताओ को वोट डालने की प्रक्रिया समझाई जा रही है।

सैन्य काॅलेज देहरादून मे प्रवेष हेतु आवेदन 30 सितम्बर तक आमंत्रित
        
झाबुआ । राष्ट्रीय भारतीय सैन्य काॅलेज देहरादून (रक्षा मंत्रालय) मे कक्षा 8 वी मे प्रवेष के लिये केवल बालक विद्यार्थियो से 30 सितम्बर 2018 तक आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। जुलाई 2019 के सत्र मे प्रवेष के लिये परीक्षा देष के चुनिंदा स्थानो पर 1 दिसम्बर और 2 दिसम्बर 2018 को आयोजित होगी। काॅलेज मे प्रवेष पाने के लिये उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 2006 से पहले और 1 जनवरी 2008 के बाद नही होना चाहिए। प्रवेष के समय उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय मे सातवी कक्षा मे अध्ययनरत या सातवी कक्षा पास कर चुका होना चाहिए। प्रवेष पाने के लिये उम्मीदवार आवेदन दो प्रतियो मे करे। आवेदन के साथ दो पासपोर्ट आकार की फोटो, जन्म प्रमाण पत्र (नगर निगम, ग्राम पंचायत से) मूल निवासी प्रमाण-पत्र, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति का प्रमाण-पत्र, प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित वर्तमान कक्षा मे अध्ययनरत का मूल रूप मे फोटो सत्यापित किया हुआ प्रमाण-पत्र संलग्न करे। आवेदन 30 सितम्बर 2018 तक म.प्र. राज्य के लिये प्रगत षैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल, पूर्व मे षासकीय षिक्षा महाविद्यालय पी.जी.वी.टी. कैम्पस, बैरसिया रोड, भोपाल पिन नंबर 462038 के पास पहुंच जाने चाहिए।

भरण-पोषण अधिनियम के प्रचार-प्रसार के लिये थाने एवं अस्पताल मे फ्लेक्स लगवाये-कलेक्टर
  • भरण-पोषण अधिनियम के तहत जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न

झाबुुआ । भरण-पोषण अधिनियम की जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने निर्देष दिये कि वरिष्ठ जन भरण-पोषण अधिनियम के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये ग्रामीण क्षेत्र मे सभी थानो एवं स्वास्थ्य संस्थाओ तथा अस्पतालो मे फ्लेक्स लगवाये। ऐसे बुजुर्ग जिनकी संतान माता-पिता का भरण-पोषण नही करते है, उनको बुलाकर समझाये, फिर भी नही माने, तो भरण-पोषण के लिये मासिक खर्च संतान से माता-पिता को दिलवाने के लिये आदेष करे। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।

बैंकर्स की जिला स्तरीय परामर्षदाता एवं समीक्षा समिति की बैठक 25 जुलाई को
       
झाबुआ । जिले की बैंकर्स की जिला स्तरीय परामर्षदात्री समिति एवं समीक्षा की बैठक कलेक्टर झाबुआ के निर्देषानुसार दिनांक 25 जुलाई 2018 को कलेक्टोरेट झाबुआ के सभाकक्ष मे अपरान्ह 4.30 बजे आयोजित की जायेगी। बैठक मे पिछली बैठक के कार्यवृत की पुष्टि एवं निर्णयो की समीक्षा की जायेगी। जिले मे बैकिंग क्षेत्र के कार्यो का निष्पादन, 4 अगस्त 2018 को होने वाले स्वरोजगार मेले, जिले मे संचालित षासकीय योजनाओ के लक्ष्यो मे हुई प्रगति, वार्षिक साख योजना वर्ष 2018-19 की प्रगति, षत प्रतिषत वित्तीय समावेषन, स्वयं सहायता समूह को वित वर्ष, किसान क्रेडिट कार्ड षत-प्रतिषत वितरण/षिक्षा ऋण, आर.आर.सी. दर्ज प्रकरणो मे वसूली/सभी षासकीय योजनाओ की एन.पी.ए. खातो, प्र.म. जीवन ज्योति प्र.म. सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंषन योजना मे प्रगति, प्रत्येक ग्राम पंचायत मे बी.सी./बैंक सखी की नियुक्ति की समीक्षा की जायेगी।

जिले में 24 घण्टो मे 15.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

झाबुआ ।जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 356.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। विगत 24 घण्टो मे औसत 15.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 11.4 मि.मी., रामा में 27.0 मि.मी., पेटलावद मे 12.0 मि.मी., थांदला मे 7.2 मि.मी., मेघनगर मे 29.0 मि.मी., राणापुर मे 5.0 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। दिनांक 01 जून 2018 से आज दिनांक तक की वास्तविक वर्षा वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 480.4 मि.मी., रामा में 368.1 मि.मी.,पेटलावद मे 329.4 मि.मी., थांदला मे 355.5 मि.मी., मेघनगर मे 342.2 मि.मी., राणापुर मे 264.0 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 466.6 मि.मी., रामा में 533.3 मि.मी., पेटलावद मे 475.2 मि.मी., थांदला मे 361.6 मि.मी., मेघनगर मे 429.0 मि.मी., राणापुर मे 412.8 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई थी।

पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के बच्चों के शैक्षणिक शुल्क की छूट में जाति का बंधन नहीं
    
झाबुआ । राज्य शासन के निर्देशानुसार ई-प्रवेश सत्र-2018-19 की प्रक्रिया के तहत पंजीबद्ध असंगठित कर्मकार के पुत्र-पुत्रियों को शासकीय महाविद्यालयों एवं विष्वविद्यालयों और अनुदान प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों में स्नातक (प्रथम वर्ष) एवं स्नातकोत्तर (प्रथम सेमेस्टर) पारम्परिक एवं स्व-वित्तीय पाठ्यक्रमों में निःशुल्क प्रवेश दिया जायेगा। इसके लिये पंजीबद्ध असंगठित कर्मकार का पंजीयन कार्ड/क्रमांक की जानकारी देना आवश्यक होगी। इस सुविधा का लाभ लेने के लिये जाति का कोई बंधन नहीं है। पात्र विद्यार्थियों को प्रवेश के समय शैक्षणिक शुल्क/प्रवेश शुल्क (वास्तविक शुल्क) में छूट दी जायेगी। इसके लिये उच्च शिक्षा विभाग ने सभी शासकीय विष्वविद्यालय के कुल सचिव, शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य और अनुदान प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य को पत्र लिखकर अवगत करवाते हुए कहा है कि सभी पात्र विद्यार्थियों का प्रवेश सुनिश्चित करें।

जिला मुख्यालय¨ं पर हितग्राही सम्मेलन 4 अगस्त क¨

 झाबुआ । सभी जिला मुख्यालय पर 4 अगस्त क¨ वृहद स्तर पर हितग्राही सम्मेलन आय¨जित किये जाने के निर्देश राज्य शासन द्वारा जारी किये गये हैं। प्रदेश के सभी जिल¨ं में हितग्राही सम्मेलन¨ं में स्व-र¨जगार ऋण वितरण, र¨जगार मेले का आय¨जन, संबल य¨जना अंतर्गत हितग्राहिय¨ं क¨ स्वीकृति-पत्र, चेक का वितरण, तेंदूपत्ता संग्राहक ब¨नस एवं सामग्री वितरण, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग की विभिन्न हितग्राहिय¨ं एवं अन्य विभाग¨ं के लाभान्वित हितग्राहिय¨ं क¨ सम्मेलन में लाभान्वित करने के निर्देश दिये हैं।

प्रतिभाशाली दिव्यांग छात्र-छात्राअ¨ं क¨ भी मिलेंगे लेपटाॅप
       
झाबुआ । मुख्यमंत्री निरूशक्तजन शिक्षा प्र¨त्साहन य¨जना के अन्तर्गत दिव्यांग छात्र-छात्राअ¨ं क¨ भी लेपटाॅप अ©र ट्रायसाइकिल प्रदान की जाएगी। इस य¨जना में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ 9वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राएँ लाभान्वित ह¨ंगे। पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित इस य¨जना में 9वीं परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त अ©र 10वीं कक्षा अथवा आई.टी.आई. में प्रवेश लिये दृष्टि बाधित, श्रवण बाधित, अस्थि बाधित तथा मंद बुद्धि छात्र-छात्राएँ लाभान्वित ह¨ंगे। आई.टी.आई. में प्रवेश लेने पर उन्हीं दिव्यांग छात्र-छात्राअ¨ं क¨ लेपटाॅप प्रदान किया जाएगा, जिनके द्वारा कम्प्यूटर आॅपरेटर, प्र¨ग्रामिंग असिस्टेंट अथवा कम्प्यूटर आधारित क¨र्स में प्रवेश लिया गया है। इसी क्रम में ऐसे अस्थि-बाधित छात्र-छात्राअ¨ं क¨ म¨टर ट्रायसाइकिल प्रदान की जायेगी, जिन्ह¨ने 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है अ©र स्नातक पाठयक्रम प्रवेश ले रहे है अ©र जिनका कमर के नीचे का 60 प्रतिशत अथवा अधिक भाग प्रभावित है। इस य¨जना में स्पष्ट किया गया है कि लाभार्थी क¨ यह सुविधा एक बार प्रवेश के अवसर पर ही प्रदान की जाएगी।

सभी डीडीओ महंगाई भत्ता एरियर एवं सांतवा वेतनमान एरियर की प्रथम किष्त का भुगतान 5 अगस्त तक करना सुनिष्चित करे-कलेक्टर
       
झाबुआ । कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने विभागो के आहरण एवं संवितरण अधिकारियो को निर्देष दिये है कि षासकीय सेवको को 2 प्रतिषत महंगाई भत्ता एरियर एवं संातवे वेतनमान एरियर की प्रथम किष्त के देयक तैयार करने की सुविधा वर्तमान मे आईएफएमआईएस मे उपलब्ध है। आहरण एवं संवितरण अधिकारी अधीनस्थ समस्त षासकीय सेवको के 2 प्रतिषत महंगाई भत्ता एरियर एवं सांतवे वेतनमान एरियर के प्रथम किष्त जिन षासकीय सेवको का वेतन निर्धारण अनुमोदन हो चुका है, उनके देयक तत्काल कोषालय/उपकोषालय मे प्रस्तुत करे एवं 5 अगस्त तक भुगतान की कार्यवाही सुनिष्चित करें। सभी षासकीय सेवको को प्रत्येक माह की 01 तारीख को वेतन का भुगतान हो जाये। सभी आहरण संवितरण अधिकारी वेतन देयक समय पर प्रस्तुत करे। प्रत्येक माह की 30 तारीख तक वेतन देयक कोषालय मे प्रस्तुत करे ताकि षासकीय सेवको को माह की प्रथम 01 तारीख को वेतन भुगतान हो सके। समयसीमा मे वेतन देयक प्रस्तुत न करने की स्थिति मे संबंधित षासकीय सेवको के विरुद्ध अनुषासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।

सरल बिजली अ©र बिल माफी स्कीम में 71 लाख ने कराया पंजीयन
  • जारी हुए 1409 कर¨ड़ की बकाया माफी के प्रमाण-पत्र

झाबुआ । मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) य¨जना-2018 में पंजीकृत श्रमिक¨ं के मासिक बिल¨ं क¨ सरल करने के लिये सरल बिजली बिल स्कीम एवं बीपीएल उपभ¨क्ताअ¨ं की मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम में अब तक 71 लाख से अधिक हितग्राहिय¨ं का पंजीयन ह¨ चुका है। इनमें से 24 लाख से अधिक का पंजीयन सरल बिजली बिल अ©र 47 लाख से अधिक पंजीयन बकाया बिजली बिल माफी स्कीम में हुए है। द¨न¨ं य¨जनाएँ एक जुलाई से लागू हुई है। पंजीयन के लिये प्रदेश के सभी जिल¨ं में विद्युत वितरण कम्पनिय¨ं द्वारा शिविर लगाये जा रहे हैं। सरल बिजली बिल स्कीम के तहत पँजीकृत श्रमिक¨ं क¨ उनके घरेलू संय¨जन¨ं के लिये 200 रुपये प्रतिमाह या वास्तविक बिल, ज¨ भी कम ह¨, के आधार पर बिजली बिल दिये जायेंगे। सरल बिजली बिल स्कीम में घर में बल्ब जलाने, पंखा चलाने एवं टी.वी चलाने की सुविधा दी गई है। मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम में अब तक 47 लाख से अधिक हितग्राहिय¨ं का पंजीयन करते हुए 1409 कर¨ड़ रुपये की राशि माफी के प्रमाण पत्र जारी किए जा चुके हैं। इस य¨जना में पंजीकृत श्रमिक¨ं बी.पी.एल उपभ¨क्ताअ¨ं के घरेलू संय¨जन¨ं, जिन पर बिजली बिल बकाया है, की माह जून 2018 की कुल बकाया राशि (सरचार्ज) सहित माफ की जा रही है। सरल बिजली बिल स्कीम में शामिल ह¨ने के लिए क¨ई अंतिम तिथि नहीं है। य¨जना में पंजीकृत श्रमिक जिनका विद्युत भार एक किल¨वाॅट तक है, स्कीम के पात्र ह¨ंगे। पंजीकृत श्रमिक¨ं से पंजीयन प्रमाण-पत्र की प्रति नहीं मांगी जाएगी। मात्र पंजीयन एवं समग्र आईडी क्रमांक आवेदन पत्र में भरना ह¨गा। श्रमिक¨ं का कनेक्शन न ह¨ने पर बिना कनेक्शन प्रभार लिये (निरूशुल्क) विद्युत कनेक्शन दिया जाएगा। स्कीम में 1000 वाॅट तक के संय¨जित भार वाले घरेलू श्रेणी के उपभ¨क्ता शामिल ह¨ंगे, किन्तु एयर कंडीशनर तथा हीटर का उपय¨ग करने वाले पात्र नहीं ह¨ंगे। उपभ¨क्ता से प्रतिमाह मात्र 200 रूपए अथवा विगत वर्ष भर के मासिक अ©सत बिल की राशि, ज¨ भी कम ह¨ ली जाएगी। जहां मीटर स्थापित हैं, वहां मीटर रीडिंग के आधार पर बिल जारी किया जाएगा। जहां पात्र हितग्राही विद्युत उपभ¨क्ता के परिवार का सदस्य है एवं साथ में निवासरत है अ©र उसका नाम समग्र आईडी में परिवार के सदस्य के रूप में अंकित है, त¨ इसी विद्युत संय¨जन पर स्कीम का लाभ मिल सकेगा।  मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम में पंजीकृत श्रमिक¨ं के साथ बीपीएल उपभ¨क्ता पात्र ह¨ंगे। हितग्राहिय¨ं क¨ विद्युत वितरण कंपनी के निकतम कार्यालय में निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करना ह¨गा। आवेदन पत्र का क¨ई शुल्क नहीं ह¨गा। आवेदन-पत्र में मात्र श्रमिक पंजीयन एवं समग्र आईडी/बीपीएल कार्ड क्रमांक तथा सहय¨गी दस्तावेज आधार एवं म¨बाइल नंबर भरना ह¨गा। इनकी क¨ई फ¨ट¨ काॅपी नहीं देनी ह¨गी। पात्र हितग्राहिय¨ं के घरेलू संय¨जन पर माह जून 2018 की कुल बकाया राशि माफ की जाएगी। बिल माफी का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। य¨जना में वे उपभ¨क्ता भी शामिल ह¨ंगे, जिन पर विद्युत वितरण कंपनी द्वारा विद्युत अधिनियम की धारा 126, 135 एवं 138 के तहत प्रकरण दर्ज हैं। यदि पात्र हितग्राही विद्युत उपभ¨क्ता के परिवार का सदस्य है एवं उपभ¨क्ता के साथ निवास करता है, त¨ ऐसे विद्युत संय¨जन पर स्कीम का लाभ मिलेगा। द¨न¨ं य¨जनाअ¨ं में शामिल ह¨ने के लिए शिविर में बिजली उपभ¨क्ता क¨ स्वयं उपस्थित ह¨ना चाहिए। उनके बीमार या बाहर ह¨ने पर परिवार के सदस्य आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे। पात्र श्रमिक¨ं क¨ द¨न¨ं य¨जनाअ¨ं का लाभ दिया जाएगा। 

फ¨ट¨ निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन 31 जुलाई क¨

झाबुआ । मध्यप्रदेश में चल रहे द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत व¨टर लिस्ट का शुद्धिकरण तेजी से किया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने सभी जिला कलेक्टर क¨ पत्र भेजकर व¨टर लिस्ट के प्रारूप के प्रकाशन के पहले की गतिविधिय¨ं की जानकारी दी है। फ¨ट¨युक्त व¨टर लिस्ट के प्रारूप का प्रकाशन 31 जुलाई क¨ ह¨ना है। समस्त जिल¨ं में बीएलअ¨ के ड¨र-टू-ड¨र सर्वे के बाद वेण्डर द्वारा फार्म की डाटा एन्ट्री का कार्य किया जा चुका है। व¨टर लिस्ट का मुद्रण एवं 11 सैट तैयार करने का कार्य 30 जुलाई तक एवं प्रारूप का प्रकाशन 31 जुलाई क¨ ह¨गा।

मध्यप्रदेश की पहली सौभाग्य कंपनी बनेगी पश्चिम क्षेत्र विद्युत कंपनी
  • झाबुआ मे प्रत्येक घर सौभाग्य योजना मे हुआ रोषन

  झाबुआ । मध्यप्रदेश में पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी पहली सौभाग्य बिजली कंपनी बनेगी। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के 13 जिले इंदौर, देवास, उज्जैन, शाजापुर, आगर मालवा, धार, रतलाम, नीमच, झाबुआ, मंदसौर खरगोन, खंडवा एवं बुरहानपुर का प्रत्येक ऐसा घर सौभाग्य में रोशन हो चुका है, जहाँ बिजली कनेक्शन नहीं था। अगले माह तक पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्रदेश की पहली सौभाग्य बिजली कंपनी बन जाएगी।

शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के अधिकारियों-कर्मचारियों की सेवाएँ अत्यावश्यक घोषित
  • आगामी 3 माह के लिये सामूहिक अवकाश पर प्रतिबंध

झाबुआ । राज्य शासन ने प्रदेश के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों की स्वशासी समितियों के अंतर्गत कार्यरत समस्त संवर्गों के अधिकारियों और कर्मचारियों की सेवाओं को अत्यावश्यक घोषित किया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा म.प्र. अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विभिन्नता निवारण अधिनियम 1979 की धारा-4 की उपधारा-1 के अंतर्गत इस आशय का आदेश आज जारी किया गया। आदेश के अनुसार शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के वर्णित संवर्गों के अधिकारियों-कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश पर आगामी तीन माह तक प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान ये अधिकारी-कर्मचारी विनिर्दिष्ट सेवाओं में कार्य करने से इन्कार नहीं कर सकेंगे।

रोजगार मेला 25 जुलाई को निजी कंपनियां द्वारा 3000 से अधिक युवाओ का करेगी चयन
       
झाबुआ । जिला प्रषासन द्वारा पाॅलेटेकनिक काॅलेज, परिसर झाबुआ में दिनांक 25 जुलाई 2018 को रोजगार मेले का आयोजन प्रातः 10.30 बजे से सांय 4.00 बजे तक किया जाएगा। रोजगार मेले मे निजी कंपनियो द्वारा 3000 से अधिक युवाओ का चयन किया जायेगा। मेले मे आने वाली कंपनियो द्वारा 5वी पास से लेकर स्नातक स्तर तक षैक्षणिक योग्यता वाले युवक युवतियो को सेलेरी 8000 से 18000 रुपये तक की जाॅब आॅफर की जायेगी। मेले में झाबुआ जिले के शिक्षित बेरोजगार आवेदकों जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष तक एवं शैक्षणिक योग्यता उपरोक्तानुसार हो, को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जायेगे, आवेदक मेले में शैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूची, रोजगार कार्यालय का पंजीयन, जाति एवं मूल निवासी के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति एवं मूल अभिलेखों, पासपोर्ट साईज फोटो, वोटर आईडी, आधार कार्ड, लेकर उपस्थित हो सकते है। कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने आज बैठक लेकर संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया कि मेले मे कंपनी वार पंजीयन काउंटर लगाये जाये, कंपनी की मांग अनुसार ही योग्यता रखने वाले युवक युवतियो को संबंधित कंपनी के काउंटर पर भेजा जाये। पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाये।

दिव्यांग आवेदको के लिये अलग से लगेगा स्वरोजगार मेला
कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने बताया कि रोजगार मेले मे आने वाली निजी कंपनियो द्वारा दिव्यांग युवक युवतियो को जाॅब आॅफर नही की जाती है। मेले की सूचना पाकर रोजगार के लिये आने वाले दिव्यांग युवक युवतिया अनावष्यक परेषान होते है। इस बार यह निर्णय लिया गया है कि दिव्यांगो के लिये पृथक से स्वरोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।

तिखिया का 10 हजार रुपये का बिल हुआ माफ

jhabua news
झाबुआ । कभी बिजली कटने का तो कभी बिजली बिल न चुकाने पर कार्यवाही के डर के बीच जीवन बिता रहे झाबुआ जिले के ग्राम जसोदाहिरजी के तिखिया को जब 10 हजार रूपये का बकाया बिजली बिल माफ करने का प्रमाण पत्र दिया गया तो उन्होने मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित किया। चर्चा के दौरान तिखिया ने बताया कि मै गरीब हुं और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहा हुं। मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नही होने से मै बिजली का बिल नही भर पाया था और बिल ओवरड्यू होते-होते बिल की राषि 10 हजार हो गई थी। इस योजना से मेरे बिजली के बिल माफ हो गये है एवं आगे भी अब 200 रुपये से अधिक का बिल नही आयेगा, इससे मै बिल भरने की चिंता से मुक्त हो गया हुं। योजना का लाभ मिलने पर झाबुआ जिले के तिखिया निवासी जसोदाहिरजी ब्लाक रामा ने मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बकाया बिजली माफी स्कीम ने जिले के उन सैकडों गरीबों को चिंता मुक्त कर दिया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने इन श्रमिक और गरीब परिवारों के हजारों रूपये के बिजली बिल माफ कर ऐसे परिवारों के प्रति हमदर्दी का जो जज्बा दिखाया उसके लिये षासन का बहुत बहुत धन्यवाद।

पुलिस के लिये चुनौती बनी, नाबालिग अपहर्ता बरामद तथा आरोपी गिरफ्तार

 झाबुआ ।   14 मई 18 को श्री पाटीदार ने निवासी थाना क्षेत्र रायपुरिया की 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री के नीमच निवासी रोहन पिता श्री विनोद गोयर द्वारा अपहरण कर ले जाने की सूचना पर से थाना रायपुरिया में अपहरण का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया था। अपहर्ता के पिता तथा समाजजनों द्वारा लगातार थाना रायपुरिया एवं वरिष्ठ अधिकारियों को अपहर्ता की शीघ्र बरामदगी के लिये आवेदन दिये जा रहे थे तथा वरिष्ठ स्तर पर शिकायते की जा रही थी। अपहर्ता को लेकर गंभीर कानून एवं व्यवस्था की आशंका को देखते हुये पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री महेश चंद जैन द्वारा एसडीओपी तथा थाना प्रभारी रायपुरिया को लगातार हर सम्भावित स्थानों पर दबिश देने हेतु निर्देशित किया एवं दिन प्रतिदिन प्रकरण की विवेचना की मानीटरिंग की। पिछले दो माहों में पुलिस टीमों द्वारा लगातार आरोपी के निवास स्थान जिला नीमच, उसके रिश्तेदारों तथा दोस्तो के यहाॅ दबिश दी एवं सूचना मिलने पर दो बार पुणे (महाराष्ट्र), नीमच/मंदसौर, चितौड़, उदयपुर, रतलाम आदि स्थानों पर दबिश दी गई परन्तु आरोपी और अपहर्ता बार-बार अपने रूकने की जगह बदलते रहे। दौराने विवेचना आरोपी एंव अपहर्ता को भगाने में मदद करने वाले आरोपी के दो साथियों को पुलिस के द्वारा प्रकरण में आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया गया। दो माह से अधिक समय की लगातार मेहनत के बाद अंतत पुलिस टीम द्वारा अपहर्ता को मय आरोपी कोटा(राजस्थान) से बरामद करने में सफलता अर्जित की। अपहर्ता के बरामद होने से अपहर्ता के पिता तथा क्षेत्र की समस्त पाटीदार समाज द्वारा पुलिस के लगातार प्रयासो की प्रशंसा की। गंभीर कानून एवं व्यवस्था की आश्ंाका बने, इस प्रकरण की अपहर्ता को बरामद करने तथा आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री महेश चंद जैन द्वारा त्ेण् 10ए000त्र00 का नगद पुरस्कार दिया गया है।

पुलिस ने चलाया दुर्घटना घटाओ, जीवन बचाओ‘‘, अभियान

झाबुआ । वाहन दुर्घटना तथा उनमे होने वाली दुखद मौतो में कमी लाने के लिये पुलिस महानिदेशक महोदय पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री महेश चंद जैन द्वारा ‘‘दुर्घटना घटाओ, जीवन बचाओ‘‘, अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत यातायात पुलिस एवं थाना पुलिस द्वारा तीव्र गति से वाहन चलाने वाले युवकों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, बिना लायसेंस वाहन चलाने वाले, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले, प्रेशर हाॅर्न वालें, बिना थर्ड पार्टी बीमा वाले वाहनों के विरूद्ध लगातार चेकिंग की जा रही है। दिनांक 23.07.18 को बीना लाइसेंस के वाहन चलाने वालों के विरूद्ध 71 चालान, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध 05 चालान, बिना हेलममेट वाहन चलाने वालों के विरूद्ध 52 चालान, बिना थर्ड पार्टी बीमा वाहनों के विरूद्ध 09 चालान, सिट बेल्ट न लगाये जाने वालों के विरूद्ध 02 चालान व अन्य 26 चालान कुल 165 चालान बनाये जाकर कुल त्ेण् 1ए07ए500त्र00 का समन शुल्क राशि वसुला की गयी। पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा चलाये जा रहे शिक्षा, सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता अभियान के तहत निर्भया टीम द्वारा भी झाबुआ जिले के हाट बाजारो एवं स्कूलों में जाकर यातायात के नियमों की जानकारी प्रतिदिन दी जा रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह प्रतिदिन शराब पीकर वाहन चलाने वालो, बिना लायसेंस वाहन चलाने वालो, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों, प्रेशर हाॅर्न वालों, बिना थर्ड पार्टी बीमा के वाहन चलाने वालों के विरूद्ध लगातार चैकिंग करे, चालानी कार्यवाई करे एवं नियमानुसार वाहन जप्ती की कार्यवाई करे। अतः सभी से अनुरोध है कि चालानी कार्यवाई न हो, इस हेतु शराब पीकर वाहन न चलाये, बिना लायसेंस वाहन न चलायें, खतरनाक तरीके से वाहन न चलायें, वाहन में प्रेशर हाॅर्न का उपयोग न करें, बिना थर्ड पार्टी बीमा के वाहन न स्वयं चलाये तथा ना ही परिवार में किसी अन्य को चलाने दे।

कोई टिप्पणी नहीं: