मध्यप्रदेश में उत्पादित सोयाबीन चीन को निर्यात करने के प्रयास-मुख्यमंत्री श्री चैहान
मुख्यमंत्री श्री चैहान द्वारा विदिशा में एक लाख 33 हजार किसानों के खातो में 445 करोड़ की फसल बीमा राशि जमा की, विदिशा मेडीकल काॅलेज अगस्त से शुरू हो जाएगा
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में उत्पादित होने वाले सोयाबीन का निर्यात चीन को करने के प्रयास किए जा रहे है। इसके लिए उच्च स्तर पर चर्चा चल रही है। यदि प्रयास सफल होते है तो मध्यप्रदेश के सोयाबीन उत्पादक किसानों को सीधे-सीधे लाभ मिलेगा। वे आज विदिशा जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय किसान सम्मेलन और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत वर्ष 2017 के दावा राशि प्रमाण पत्र वितरित करने हेतु आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि विदिशा मेडीकल काॅलेज में इसी वर्ष प्रवेश शुरू हो जाएगा तथा अगस्त माह से मेडिकल काॅलेज विधिवत कार्य करना शुरू कर देगा। उससे विदिशा तथा आस-पास की जनता को गंभीर बीमारियों का अच्छा उपचार यहीं सुलभ होगा। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने महती आम सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार आम आदमी का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए कृत संकल्पित है, फसल बीमा योजना का लाभ किसानों को मिल रहा है, इससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। किसान समृद्वि योजना के अंतर्गत पिछले वर्ष समर्थन मूल्य पर बेचे गए गेहूं पर 200 रूपए प्रति क्ंिवटल के मान से बोनस देने की व्यवस्था की गयी है। इस वर्ष समर्थन मूल्य को जोड़कर किसानों से दो हजार रूपए प्रति क्ंिवटल के मान से गेहूं खरीदी की जा रही है। इसके अलावा चना, उड़द, मंूग आदि फसलों की खरीदी भी सरकार कर रही है, ताकि किसान को उसकी उपज का लाभप्रद मूल्य मिल सकें। सरकार की मंशा हर हाल में खेती को लाभ का सौदा बनाने की है। प्रदेश में चल रही सिंचाई योजनाओं का उल्लेख करते हुए श्री चैहान ने कहा कि अकेले विदिशा जिले में लगभग 77 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई था रकबा बढा हैै। निर्माणधीन सिंचाई परियोजनाओं के पूरा होने पर इस रकबे में लगभग ढाई लाख एकड़ की और बढोत्तरी होगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि प्रदेश भर के किसानों के खातो में गत एक साल के दौरान 33000 करोड़ रूपए से अधिक की राशि विभिन्न योजनाओं के तहत किसानों के खातो मेें डाली गयी है। असंगठित क्षेत्र के श्रमिको के लिए शुरू की गयी संबल योजना के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री श्री चैहान ने बताया कि सरकार की मंशा है कि हर गरीब को रहने के लिए जमीन का पट्टा मिले, उसके परिवार को पक्के मकान में रहने की सुविधा हो संबल येाजना में जिन पात्र असंगठित मजदूरों का पंजीयन नहीं हो सका है, उनके पंजीयन की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि संबल योजना के तहत पंजीकृत असंगठित श्रमिको तथा अन्य पात्र गरीबो के 44 करोड़ रूपए से अधिक राशि के बिजली बिल माफ किए जा चुके है। निश्चित सीमा तथा बिजली उपयोग करने के वाले परिवारों को अब मात्र दो सौ रूपए प्रति माह बिजली के बिल देने होंगे। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने इस अवसर पर एक लाख 33 हजार से अधिक किसानों के खातो में लगभग 445 करोड रूपए की फसल बीमा राशि ई अंतरण के माध्यम से किसानों के खातो में ट्रांसफर की। उन्होंने 40.45 करोड रूपए की लागत से 20 योजनाओं का लाकार्पण तथा 129.60 करोड रूपए की राशि से निर्मित होने वाले 123 कार्यो का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कार्यक्रम मंे विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये तथा उन्नत किसानों को सम्मानित किया। कार्यक्रम को सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव, उद्यानिकी राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत, विधायक द्वय श्री कल्याण सिंह ठाकुर, श्री वीर सिंह पंवार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, काॅ-आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दिनेश सोनी, वन विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री राममोहन बघेल, जिला अन्त्योदय समिति के उपाध्यक्ष श्री मनोज कटारे, जिपं सभापति श्रीमती गीता सिंह राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर समेत अन्य विभागों के अधिकारी, कृषकबंधु और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने मंगलवार को विदिशा में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण बटन दबाकर किया। सर्किट हाउस के पास दुर्गानगर चैराहे पर स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा विदिशा नगरपालिका द्वारा 18 लाख रूपए की लागत से क्रय कर स्थापित कराई गई है। अनावरण कार्यक्रम मंेें लोक निर्माण के मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत तथा सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, श्री तीरथ सिंह दरबार, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दिनेश सोनी, श्री पदम सिंह भदौरिया, श्री संदीप सिंह डोंगर के अलावा राजपूत समाज के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक आज
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरी स्टेडिंग कमेटी की बैठक बुधवार को आयेाजित की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप आष्ठाना ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 की निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने को दृष्टिगत रखते हुए गठित जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक 25 जुलाई बुधवार को कलेक्टेªट के सभाकक्ष में दोपहर 12.30 बजे से आयोजित की गई है। बैठक में शामिल एजेण्डा बिन्दु अनुसार निर्वाचक नामावलियों, पुनरीक्षण, अनुमोदित मतदान केन्द्रों के संबंध में तथा निर्वाचन के दौरान आचार संहिता का पालन, निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ होने से निर्वाचन समाप्त होेने तक स्वतंत्र एवं निष्पक्ष शांति पूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराए जाने में सहयोग और निर्वाचन संबंधी अन्य गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी।
जिले में अब तक 455.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज
जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रों पर मंगलवार को दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि आज मंगलवार को जिले में 23.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस प्रकार जिले में अब तक कुल 455.4 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। वही इस अवधि में पिछले वर्ष 449 मिमी औसत वर्षा हुई थी। मंगलवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा की जानकारी तदानुसार विदिशा में 15 मिमी, बासौदा 16.2 मिमी, कुरवाई में 76 मिमी, सिरोंज में 12 मिमी, लटेरी में आठ मिमी, ग्यारसपुर में 22 मिमी, गुलाबगंज में 20 मिमी और नटेरन तहसील में 19 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
कांग्रेसियों ने दिखाए मंत्री मीणा को काले झंडे मुख्यमंत्री के सभा स्थल पर पहुॅचने से पूर्व पुलिस ने किया गिरफ्तार
विदिशाः मुख्यमंत्री की झॅूठी घोषणाओं और फसल बीमा के नाम पर वाहवाही लूटने से खफा कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री को काले झण्डे दिखने के लिए मुख्यमंत्री के सभा स्थल के समीप बंटी नगर चैराहे पर एकत्रित हुए समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता अपने हाथों में काले झण्डे पकडकर मुख्यमंत्री के वापिस जाओ के नारे लगाते रहे। इसी दौरान मार्ग से गुजर रहे राज्यमंत्री सूर्यप्रकाष मीणा की गाडी रोककर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झण्डे दिखाए आनन-फानन में मौके पर मौजूद पुलिस बल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हटाकर मंत्री मीणा के काफिले को रबाना किया। बंटी नगर चैराह पर हुई नुक्कड सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता शषांक भार्गव ने आरोप लगाया कि किसान को उसके प्रीमियम के बदले बीमा कम्पनी द्वारा फसल का बीमा भुगतान किया जाता है, लेकिन मुख्यमंत्री वाहवाही लूटने के लिए इसे सरकारी आयोजन कर वितरित रहे है। मुख्यमंत्री के इस आडंबर के चलते ही किसानों को महिनों बिलम्ब से वितरित किया जा रहा है। इस किसान सभा के नाम पर भीड जुटाने के लिए प्रषासन ने 600 से ज्यादा बसों को अधिग्रहण किया है, करोडों रूपए की राषि इस सभा के लिए खर्च की जा रही है। जिसकी कोई आवष्यकता नहीं थी वहीं विदिषा की जनता को पेरिष के नाम से छलने वाले मुख्यमंत्री ने एक भी वायदा पूरा नहीं किया है। कीचड खराब सड़कों में आज पूरे शहर के लोग परेषान है। मुख्यमंत्री के इस आडंबर और वादा खिलाफी के कारण हम सभी कांग्रेसजन उन्हें काले झण्डे दिखाने एकत्रित हुए है। इसके बाद कार्यकर्ता हाथों में काले झण्डे लेकर मुख्यमंत्री वापिस जाओ के नारे लगाते हुए सभा स्थल की ओर रवाना हुए रास्ते में पडे बैरिगेट्स को हटाते हुए कार्यकर्ता सभा स्थल के काफी नजदीक पहुॅच गये थे। बीच में पुलिस जवानों द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन कांग्रेसी लगातार आगे बढते रहे, उदयनगर काॅलोनी के समीप एडीषनल एस.पी., सी.एस.पी. के साथ मौजूद पुलिस बल ने कांग्रेस नेताओं को रोककर गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अजाक्स थाना एवं सिटी कोतवाली ले जाया गया। दोनों थानों में लगभग 125 कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की गई। मुख्यमंत्री की सभा समाप्त होने के बाद सभी कांग्रेसियों को मुचलका भरकर रिहा कर दिया गया। इस दौरान वरिष्ठ नेता बसंत जैन, रंधीरसिंह ठाकुर, महेन्द्र यादव, वीरेन्द्र पीतलिया, रवि कपूर, पंकज जैन, लक्ष्मणसिंह रघुवंषी, बहादुरसिंह दांगी, प्रियंका किरार, अजय कटारे, मोहरसिंह रघुवंषी, नरेन्द्र रघुवंषी, मेहमूद कामिल, दीवान किरार, अनुज लोधी, जबाहर कुषवाह, वैभव भारद्वाज, मलखानसिंह मीणा, बलराम दांगी, अर्पित उपाध्याय, सुमित वैद्य, डालचंद अहिरवार, गोविन्द भार्गव, विजयकांत रैकवार, नवनीत कुषवाह, लखन तिवारी, धन्नालाल कुषवाह, नूर भाई, राजकुमार डीडोत, डाॅ. राजेन्द्र दांगी, डाॅ. जितेन्द्र दांगी, राकेष ठाकुर, संतोष गुर्जर, लालू लोधी, ओ.पी. सोनी, महाराजसिंह ठाकुर, अभिराज शर्मा, दषन सक्सैना, मुन्ना टेलर, विषाल सक्सैना, प्रीति कुषवाह, तरूण भंडारी, मुकेष चैधरी, भोला अहिरवार, दीपक दुबे, मुआज कामिल, सौरभ तिवारी, सोनू राजपूत, अमित बोस, ब्रजभूषण राजपूत, कोमल जाटव, योगेष सेन, कमलेष साहू, देवेन्द्र दांगी, शंकरसिंह तोमर, किषोर रघुवंषी, प्रकाष मैथिल, दिनेष कुषवाह सहित सैकडों कंाग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें