झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 31 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 31 जुलाई 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 31 जुलाई

आदिवासी दिवस का राजनीतिकरण न करे मुख्‍यमंत्री:- डॉ. विक्रांत भूरिया एवं सुश्री कलावती भूरिया

jhabua news
झाबुआ । प्रदेश में जब-जब लोकसभा एवं विधानसभा के चुनाव आते हैं तब-तब भाजपा के नेताओं को आदिवासियों की याद आती है तथा भाजपा की सरकार भी चुनाव के समय ही आदिवासियों के लिए चुनावी हथकंडा अपनाकर आदिवासियों को लुभाने का प्रयास करती है। भाजपा को ज्ञात हो चुका है कि आदिवासी समाज भाजपा की वर्तमान सरकार से काफी नाराज है। भाजपा के नेताओं ने अपनी गद्दी का दुरूपयोग कर वर्षों से चली आ रही आदिवासी परंपरा को दरकिनार करते हुए शासकीय स्‍तर पर दिनांक 9 अगस्‍त को आदिवासी कल्‍याण दिवस मनाए जाने का आदेश आदिवासी जिलों के कलेक्‍टरों को भेज दिया है। पूरे प्रदेश में आदिवासी समाज बिना किसी राजनीति भेदभाव के सभी जन एक मंच पर एकत्रित होकर समाज के हित की बात करते हैं ऐसे में सरकार के द्वारा इस पूर्व आयोजित कार्यक्रमों में व्‍यवधान डालकर एक नया कार्यक्रम शुरू करने का कार्यक्रम बनाया है। साथ ही मुख्‍यमंत्री समेत मंत्रियों को इस प्रकार के आयोजन में भाग लेने के लिए भेजा है। आदिवासी जिले में भारतीय जनता पार्टी ने कोई विकास कार्य नहीं किया है। उक्‍त बातें आज स्‍थानीय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पत्रकार वार्ता में आदिवासी विकास परिषद के महामंत्री डॉ.विक्रांत भूरिया एवं जिला पंचायत अध्‍यक्ष सुश्री कलावती भूरिया ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा। उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चैहान को चेतावनी देते हुए कहा कि 9 अगस्‍त को आदिवासी समाज बिना किसी भेदभाव के अपना कार्यक्रम मनाता है ऐसे में मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चैहान झाबुआ का दौरा करेंगे तो उनका विरोध किया जाएगा एवं आदिवासी समाज काले झंडे बताने में भी नहीं हिचकेंगे। मुख्‍यमंत्री एवं भाजपा ने हमेशा आदिवासियों का शोषण ही किया है। आज आदिवासी समाज को भाजपा के कार्यक्रम में सरकारी तंत्र का दुरूपयोग कर जोरजबरदस्‍ती कर कार्यक्रम में ले जाया जाता है व परेशान किया जाता है। आज जिले में भाजपा की आदिवासी विरोधी नीतियों के कारण विकास रूक सा गया है। जिले में कानून व्‍यवस्‍था चरमरा गई है। विकास के नाम पर केवल कागजी कार्यवाही की जा रही है। आदिवासी इलाकों में बच्‍चों को पड़ाने के लिए न तो शिक्षकों की व्‍यवस्‍था है न छात्रावासों की व्‍यवस्‍था की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रावासों में जहरीले जानवर निकलना आजकल आम बात हो चुकी है। सुश्री भूरिया ने पत्रकार वार्ता में जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि 9 अगस्‍त को आयेाजित कार्यक्रम में अड़ंगे न लगाए। आदिवासी समाज को अपना कार्यक्रम स्‍वयं के बुते पर करने देंवे। और न ही आदिवासी भाईयों को बिना वजह परेशान करें। नहीं तो आदिवासी समाज जिला प्रशासन का घेराव करने मे नहीं हिचकेगी। इस अवसर वालसिंह मेडा, हेमचंद्र डामोर, रूपसिंह डामोर, नागरसिंह भूरिया, शंकर भूरिया, मनुबेन डोडियार, मालु डोडियार, अविनाश डोडियार, मानसिंह मेडा, राजेश डामोर, आशीष भूरिया, बबलु कटरा, दिव्‍येश अम्लियार, धुमा डामोर सहित बड़ी संख्‍या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।

माही बांध के निर्माण मे भूमि अधिग्रहण का मुआवजा न मिलनेसे ग्रामीणो मे आक्रोश, जिला कांग्रेस के नेतृत्‍व में कलेक्‍टर को सोंपा ज्ञापन

jhabua news
झाबुआ । मांही बांध का निर्माण करीब-करीब पूर्ण हो चुका है किंतु अभी तक लाबरिया, बेडिया, हनुमंत्‍या-सिंगेश्‍वर, गुंदीखेड़ा एवं चारण की कृषि भूमियां बांध के निर्माण हेतु सन 2003 में अर्जित की गई थी। तत्‍कालीन समय में कृषि भूमि का उचित मुआवजा न मिलने के कारण ग्रामीणों द्वारा न्‍यायालय में गुहार लगाई गई। न्‍यायालय द्वारा दिनांक 08 अप्रेल 2017 को अपने आदेश में 01 लाख रूपये प्रतिहेक्‍टेयर असिंचित भूमि के एवं 1.50 लाख रूपये प्रति हेक्‍टेयर सिंचित भूमि की बढोत्री करते हुए प्रशासन को मुआवजा दिए जाने संबंधी आदेश दिए गए थे। परंतु आज दिनांक तक भी न्‍यायालय के आदेश का पालन प्रशासन द्वारा नहीं किया गया। जिससे आक्रोशित होकर पीडित ग्रामीणों ने जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल मेहता, जिला पंचायत अध्‍यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, जिला कांग्रेस उपाध्‍यक्ष डॉ.विक्रांत भूरिया, के नेतृत्‍व में कलेक्‍टर कार्यालय में जिला कलेक्‍टर आशीष सक्‍सेना को ज्ञापन सोंप कर जल्‍द से जल्‍द भूमि का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। कलेक्‍टर आशीष सक्‍सेना द्वारा मांग पर तत्‍काल कार्यवाही कर इस संबंध में शीघ्र निराकरण किए जाने का आश्‍वासन दिया। इस अवसर पर माही परियोजना डुब क्षेत्र संघर्ष समिति के कार्यवाहक अध्‍यक्ष वागजी मेडा, अध्‍यक्ष गुलचंद कटारा, सचिव गोपाल पुरोहित, गंगाराम वाखला, पिरू पटेल, नाथुलाल पुरोहित, ठा.हिम्‍मतसिंह राठौर, जवानसिंह, रंजी, नारायणसिंह, मोगजी, रणछोड तड़वी, रूपसिह डामोर, जिला कांग्रेस प्रवक्‍ता हर्ष भट्ट, शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्‍यक्ष गौरव सक्‍सेना सहित बड़ी संख्‍या में पीढ़ित ग्रामीणों के साथ जिला कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

श्री रामकृष्ण सेवा समिति ने दो दिवसीय आयोजन किए, जीव सेवा एवं मानव सेवा को दी प्राथमिकता

jhabua news
झाबुआ। श्री रामकृष्ण सेवा समिति द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गुरू पूर्णिमा के उपलक्ष में दो दिवसीय आयोजन किए गए। जिसके तहत रामकृष्ण देवजी के उपदेष एवं कृपा अनुसार इन दिनों में जीव सेवा एवं मानव सेवा के अनेक कार्य कर पुण्य लाभ अर्जित किया गया। दो दिवसीय आयोजन के प्रथम दिन सुबह 8 बजे गुरू पूजन, अभिषेक, स्तुति एवं आरती हुई। दोपहर 3 बजे समिति के सभी महिला-पुरूष सदस्यों द्वारा स्थानीय लक्ष्मीनगर में स्थित सद्गुरू गौषाला पहुंचकर यहां गौ-माता को पोष्टीक आहार करवाया गया। रात्रि 8 बजे से सुंदरकांड, भजन संध्या का आयोजन जिला विकलांग एवं पुनर्वास केंद्र रंगपुरा पर हुआ।

मदर टेरेसा में निराश्रितों को करवाया भोजन
दूसरे दिन सुबह 8 बजे गुरूपूजन, हवन एवं आरती, दोपहर 11.30 बजे से स्थानीय मदर टेरेसा आश्रम में समिति की ओर से विभिन्न बिमारियों से पीड़ितजनों के लिए भोजन एवं 12.30 बजे बस स्टेंड के पीछे दीनदयाल अंत्योदय रसोई कंेद्र पर समिति द्वारा जरूरतमंदों को अपने हाथों से भोजन करवाया गया। 1.20 बजे जिला विकलांग एवं पुर्नवास केंद्र पर दिव्यांग बच्चों एवं कन्याओं के लिए भोजन पश्चात् समिति के सदस्यजनों का भोजन (प्रसादी) का आयोजन किया गया।

इनकी रहीं सहभागिता
सभी आयोजनों को सफल बनाने में समिति से जुड़े से शैलेन्द्रसिंह राठौर, नरेन्द्र सोलंकी, मनोहरभाई राठौर, मनोज भानपुरिया, धर्मेन्द्र पगारे, मोहित पुरोहित, टिंकेष गुप्ता, दीपक वर्मा, महेन्द्र गेहलोत, विनोद गेहलोत, अरविन्द डावर युवराज गेहलोत, लोकेन्द्रसिंह राठौर, विजय भंवर, श्याम जोषी, नीरजभाई, हर्षित गेहलोत, विनोद मेड़ा के अतिरिक्त गुरू भाई-बहनों की सहभागिता रहीं। इसके साथ ही आयोजनों को सफल बनाने में संयुक्त कलेक्टर प्रवीण पगारे, सहायक वाणिज्य कर अधिकारी श्रीमती भूरिया, सहायक जिला आबकारी अधिकारी निखिल पंड्या के साथ विष्व हिन्दू परिषद् एवं समिति की महिलाओं सदस्यों ने भी सहरानीय सहयोग प्रदान किया।

जनसुनवाई में सुनी गई समस्याएॅ, कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने लिये आवेदन
       
jhabua news
झाबुआ । आज 31 जुलाई को शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे एवं विभागीय अधिकारियों ने लिये। आवेदन प्राप्त कर संबंधित कार्यालय प्रमुखो को निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये। आवेदनो को आॅनलाईन साफ्टवेयर में दर्ज किया गया। जनसुनवाई मे आनंद पिता मांगीलाल निवासी गडवाडा तहसील मेघनगर ने डाॅक्टर द्वारा इंजेक्षन लगाने के बाद भैंस की आकस्मिक मृत्यु होने से आर्थिक सहायता स्वीकृत करवाने के लिये आवेदन दिया। मांगू पिता हजी डामोर निवासी करडावद बडी तहसील झाबुआ ने सहकारी उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न सामग्री नही दिये जाने की षिकायत की। पीडू पिता सकरू निवासी बावडी छोटी तहसील झाबुआ ने कपिल धारा कूप की राषि का भुगतान करवाने के लिये आवेदन दिया। मुकेष पिता बलु निवासी ग्राम मछलईमाता तहसील थांदला ने पुत्र के नाम से स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास पुत्र के नाबालिग होने के कारण पिता के नाम से करवाने के लिये आवेदन दिया। अंकित पिता अलपसिंह निवासी डेडरवासा एवं राज पिता षंभूसिंह निवासी ग्राम दौलतपुरा ने छात्रावास मे प्रवेष दिलवाने के लिये आवेदन दिया। दिनेष पिता बापू निवासी मेलपाडा तहसील झाबुआ ने चाय की गुमटी लगने वाली जमीन का पट्टा प्रदाय करवाने हेतु आवेदन दिया। सुरेष समीर निवासी राणापुर ने ग्राम बन के हायर सेकण्डरी स्कूल के भवन मे विद्युतीकरण कार्य करवाने के लिये आवेदन दिया। बादरसिंह पिता उदयसिंह निवासी ग्राम अंतरवेलिया तहसील झाबुआ ने राषन कार्ड मे पता परिवर्तित करवाने के लिये आवेदन दिया। पवन प्रतापसिंह निवासी ऋतुराज काॅलोनी थांदला ने पिता षैतानसिंह पवार की षासकीय प्राथमिक विद्यालय कलदेला मे सहायक षिक्षक के पद पर रहते मृत्यु हो जाने से अनुकम्पा नियुक्ति करवाने के लिये आवेदन दिया। भारतसिंह पिता जामसिंह निवासी बाल्दीमाल तहसील राणापुर ने प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किष्त का भुगतान करवाने के लिये आवेदन दिया। चंादनी पिता यषवंत निवासी रातीतलाई झाबुआ ने वार्ड क्र. 11 मे मोजीपाडा झाबुआ मे आंगनवाडी सहायिका के चयन की सूची पर आपत्ति दर्ज करवाने के लिये आवेदन दिया।

सामाजिक न्याय विभाग का प्रभार डिप्टी कलेक्टर प्रीति संघवी को
     
झाबुआ । उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःषक्त कल्याण विभाग झाबुआ का प्रभार श्रीमती प्रीति संघवी, डिप्टी कलेक्टर झाबुआ को अन्य आदेष पर्यन्त तक कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना द्वारा सौंपा गया है।

जिले के माॅडल स्कूलो मे पदस्थापना हेतु जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न
  • षेष रहे पदो पर द्वितीय चरण की काउंसलिंग के लिये आवेदन 10 अगस्त तक

झाबुआ । कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना की अध्यक्षता मे जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित कर राज्य स्तर से प्राप्त मेरिट सूची के नामो का माॅडल स्कूलो मे पदस्थापना हेतु अनुमोदन किया गया। जिले के 06 माॅडल स्कूलो मे विषयमान से षेष रहे पदो पर द्वितीय चरण के तहत पदस्थापना हेतु जारी समय सीमा अनुसार कार्यवाही की गई। इस हेतु इच्छुक षिक्षक/उ.श्रे.षि./अध्यापक/व.अध्यापक/व्याख्याता स्तर के स्नातकोत्तर उपाधिधारी षिक्षक 10 अगस्त 2018 तक आवदेन कर सकते है। आवेदन समस्त माॅडल स्कूल एवं जिला षिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। चयन हेतु विषयआधारित परीक्षा जिसमे 100 वस्तुनिष्ठ प्रष्न पूछे जावेंगे का आयोजन जिला स्तर पर दिनांक 16 अगस्त 2018 को किया जावेगा तथा 20 अगस्त तक विषयमान से मेरिट अनुसार षिक्षको का चयन करते हुए 25 अगस्त 2018 तक पदस्थापना की जावेगीं। इस हेतु अधिक से अधिक षिक्षको से आवेदन भरवाने हेतु कलेक्टर ने अपेक्षा व्यक्त की हैं। समस्त प्राचार्य कृपया तदनुसार षिक्षको को प्रेरित कर आवेदन भरवाने की कार्यवाही करे।

जिला मुख्यालय पर हितग्राही सम्मेलन 4 अगस्त को
झाबुआ । जिला मुख्यालय पर 4 अगस्त को वृहद स्तर पर हितग्राही सम्मेलन आयोजित किये जाने के निर्देश राज्य षासन द्वारा जारी किये गये हैं। जिले में हितग्राही सम्मेलन में स्व-रोजगार ऋण वितरण, रोजगार मेले का आयोजन, संबल योजना अंतर्गत हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र, चेक का वितरण, तेंदूपत्ता संग्राहक बोनस एवं सामग्री वितरण, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग की विभिन्न हितग्राहियों एवं अन्य विभागों के लाभान्वित हितग्राहियों को सम्मेलन में लाभान्वित करने के निर्देश दिये गये हैं। कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने सभी संबंधित अधिकारियो को आवष्यक व्यवस्थाए सुनिष्चित कर हितग्राहियो को लाभान्वित करने हेतु निर्देषित किया हैं।

अंतर्राष्ट्रीय रोजगार मेला 1 अगस्त को भोपाल में
      
झाबुआ । भोपाल में एक अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय रोजगार मेला आयोजित होगा। मध्यप्रदेश रोजगार कौशल विकास व रोजगार निर्माण बोर्ड और टूरिज्म एंड हॉस्पिटलिटी सेक्टर स्किल काउंसिल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहे इस मेले में देश की प्रतिष्ठित कंपनियां व नियोजक कैम्पस भर्ती के लिये आयेंगे। रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक युवा एमपी रोजगार पोर्टल ूूूण्उचतवरहंतण्हवअण्पद पर प्दजमतदंजपवदंस श्रवइ थ्ंपत-ठीवचंस पर क्लिक कर अपना पंजीयन करा सकते हैं। रोजगार मेले में असिस्टेंट मैनेजर, मैनेजर, रेस्टोरेंट स्टोर, वेटर एण्ड वेट्रेस, किचिन असिस्टेंट, ड्राइवर, इंजीनियर-इन्स्ट्रूमेंशन, एकाउण्टेंट, एडमिन मैनेजर, आईटी इंचार्ज, नर्सेज, हेयर ड्रेसर्स इत्यादि की भर्ती की जायेगी। उन्होंने बताया अंग्रेजी भाषा में निपुण युवाओं को विदेश मसलन दुबई, कतर, बहरीन, संयुक्त राष्ट्र अमीरात, कुवैत, ओमान व आयरलैण्ड इत्यादि देशों में भी काम करने का मौका मिलेगा।

पिछड़ा वर्ग के 50 विद्यार्थिय¨ं क¨ मिलेगी विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति
  • छात्रवृत्ति के लिये वर्ष 2018-19 में 5.50 कर¨ड़ का प्रावधान

झाबुआ । राज्य शासन ने हर वर्ष पिछड़े वर्ग के 50 विद्यार्थिय¨ं क¨ विदेश अध्ययन के लिये छात्रवृत्ति प्रदान करने का निर्णय लिया है अब तक पिछड़ा वर्ग के मात्र 10 विद्यार्थिय¨ं क¨ उच्च शिक्षा के लिये विदेश¨ं में अध्ययन करने के लिये हर वर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाती थी। इस निर्णय के क्रियान्वयन के लिये उच्च शिक्षा य¨जना के नियम-2007 में आवश्यक संश¨धन किये गये हैं। इस संश¨धन के मुताबिक भविष्य में क्यू,एस रैंक 500 तक की संस्थाअ¨ं में अध्ययन के लिये भी विद्यार्थिय¨ं क¨ अनुमति प्रदान की जायेगी। वर्ष 2018-19 में पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थिय¨ं क¨ विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिये बजट में 5 कर¨ड़ 50 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। विदेश¨ं में उच्च शिक्षा विषयक प¨स्ट ग्रेजुएट, पीएचडी अ©र श¨ध उपाधि के अध्ययन के लिये पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थिय¨ं क¨ विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

महालेखाकार का जीपीएफ वार्षिक लेखा विवरण 2017-18 वेबसाइट पर उपलब्ध
   
झाबुआ । कार्यालय महालेखाकार ग्वालियर द्वारा प्रदेश के शासकीय कर्मचारिय¨ं एवं अधिकारिय¨ं के सामान्य भविष्य निधि के वर्ष 2017-18 के लेखा विवरण क¨ वेबसाइट ूूूण्ंहउचण्बंहण्हवअण्पद पर अपल¨ड कर दिये गये हैं। महालेखाकार कार्यालय से मिली जानकारी में बताया गया है कि अभिदाता अपने विवरण क¨ वेबसाइट पर देख सकते हैं। बेवसाईट पर अभिदाता सीरीज प्रविष्ट कर अ©र कालम में एकाउन्ट नम्बर अपना सामान्य भविष्य निधि लेखा क्रमांक अ©र पासवर्ड प्रविष्ट कर लेखा विवरण प्राप्त कर सकते हैं। लेखा विवरण¨ं में किसी प्रकार की विसंगति के आॅनलाइन सुधार के लिए अथवा अन्य शिकायत के लिए अभिदाता सत्यापित विवरण सहित बेवसाईट पर ।बबवनदजंदज ळमदमतंस ;।-म्द्ध-प्प् में व्दसपदम ळतपमअंदबम त्मकतमेेंस ख¨लकर स्वकहम लवनत हतपमअंदबम वदसपदम  में अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। शिकायत का निराकरण एक माह के अंदर महालेखाकार की निगरानी में किया जाता है। अभिदाता अपनी शिकायत दूरभाष क्रमांक 0751-2317359 एवं 2432457 पर भी दर्ज करवा सकते हैं। सामान्य भविष्य निधि से संबंधित प्रायः पूछे जाने वाले प्रश्न (थ्ण्।ण्फ.),  आवश्यक आवेदन प्रारूप एवं अन्य फार्म भी कार्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध हैं।

वरिष्ठ पत्रकार¨ं की श्रद्धा-निधि में एक हजार रुपये की वृद्धि का निर्णय
  • गैर अधिमान्य पत्रकार भी बीमा य¨जना में शामिल ह¨ंगे

झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह च©हान की अध्यक्षता में विगत 30 जुलाई को हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में प्रदेश के वरिष्ठ एवं बुजुर्ग पत्रकार¨ं की श्रद्धा-निधि 6 हजार रूपये प्रति-माह से बढ़ाकर 7 हजार रूपये प्रति माह करने का निर्णय लिया गया है। श्रद्धा-निधि के लिये आयु सीमा 62 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष करने का भी निर्णय लिया गया है। मंत्रि-परिषद ने प्रदेश के गैर अधिमान्य पत्रकार¨ं क¨ बीमा य¨जना में शामिल कर प्रीमियम राशि का 50 प्रतिशत शासन द्वारा दिये जाने का निर्णय लिया है।

उद्यानिकी प्र¨त्साहन य¨जना लागू

झाबुआ । प्याज अ©र लहसुन की फसल के लिये उद्यानिकी प्र¨त्साहन य¨जना लागू करने का निर्णय लिया है। य¨जना के अंतर्गत प्याज के लिये 400 रू. प्रति क्विंटल तथा लहसुन के लिये 800 रू. प्रति क्विंटल की दर से प्र¨त्साहन राशि प्रदान की जाएगी। यह राशि ब¨नी के सत्यापित रकबे तथा निर्धारित अ©सत उत्पादकता की सीमा क¨ ध्यान में रखते हुए किसान के खाते में सीधे जमा करवायी जाएगी।

हाट बाजार आबादी से दूर लगवाये-कलेक्टर
        
jhabua news
झाबुआ । षहर एवं बडे ग्रामीण क्षेत्रो मे यातायात व्यवस्था को सुचारू संचालित रखने के लिये विगत 30 जुलाई को कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने एसडीएम, तहसीलदार एवं परिवहन अधिकारी की बैठक बुलाकर निर्देषित किया कि षहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो मे सडक किनारे लगने वाले हाट बाजारो की वजह से होने वाली वाहन दुर्घटनाओ को रोकने के लिये हाट बाजार आबादी क्षेत्र से थोडा दूर लगवाये। झाबुआ षहर मे लगने वाले फल एवं सब्जी के ठेले सडक किनारे पट्टा डालकर उसके भीतर ही लगवाने के निर्देष सीएमओ नगरपालिका को दिये। सडक किनारे अनावष्यक पडे कण्डम वाहनो को षहर से दूर ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर एक जगह रखवाने के निर्देष सीएमओ को दिये। सडक पर बैठे रहने वाले आवारा मवेषियो को पकडकर गौषाला मे भिजवाने के लिये सीएमओ को निर्देष दिये गये। साथ ही राजगढ नाके एवं जेल के सामने के चैराहे की चकरी जो अनावष्यक रूप से बढी है, उन्हे भी यातायात की सुविधा अनुसार छोटा करवाने के निर्देष सीएमओ नगरपालिका को दिये गये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने की। बैठक मे पुलिस अधीक्षक श्री महेषचंद्र जैन, एडीएम एसपीएस चैहान, जिला परिवहन अधिकारी श्री राजेष गुप्ता सहित एसडीएम/तहसीलदार उपस्थित थे।

आंगनवाडी कार्यकर्ता/उप-मिनी की अंनअंतिम सूची पर 6 अगस्त तक दावे आपत्ति आमंत्रित
       
झाबुआ । एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना मेघनगर के अंतर्गत रिक्त आंगनवाडी कार्यकर्ता/उप-मिनी आंगनवाडी के पदो के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये थे, प्राप्त आवेदनो की मेरिट तैयार कर खंड स्तरीय चयन समिति द्वारा अंनअंतिम सूची जारी की गई हैं। यदि किसी भी पद के विरूद्ध किसी को आपत्ति है तो वह अपनी आपत्ति 06 अगस्त 2018 तक कार्यालयीन समय मे आपत्ति आई.सी.डी.एस. कार्यालय मेघनगर मे अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। 

राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो को समझाई गई वीवीपैट और ईवीएम से वोट डालने की प्रक्रिया
       
jhabua news
झाबुआ । मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में पहली बार वीवीपैट वोटिंग मषीन का इस्तेमाल होगा। मतदान-प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिये राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो को ईवीएम और वीवीपैट के संबंध में जानकारी देने के लिये आज कलेक्टर कार्यालय मे राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो की बैठक आयोजित की गई, जिसमे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने ईवीएम एवं वीवीपैट प्रक्रिया के संबंध मे जानकारी देकर वोट डालने की प्रक्रिया को समझाया। कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने बताया कि इस बार ईवीएम के साथ साथ वीवीपैट मषीन भी मतदान के समय रहेगी, जिसमे से 7 सेकण्ड के लिये एक पर्ची दिखाई देगी, जिसे देखकर मतदाता यह जान पाएगा कि उसने जिस प्रत्याषी का बटन दबाया है उसी प्रत्याषी को उसका वोट मिला है या नही। राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो ने स्वयं मषीन का बटन दबाकर समक्ष मे प्रक्रिया को देखा। कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने कहा कि अभी पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ मे मषीनो के फस्र्ट लेवल चेकिंग का कार्य चल रहा है। आप वहां उपस्थित होकर प्रक्रिया को देख सकते हैं।

इंस्पायर अवार्ड योजना में प्रदेश के 1369 विद्यार्थियों का चयन, एक अगस्त से शुरू होगी जिला-स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी
       
झाबुआ । प्रदेश के स्कूली विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रूचि बढाने के लिए केन्द्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इंस्पायर अवार्ड योजना संचालित की जा रही है। योजना में इस वर्ष प्रदेश के 1369 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इन विद्यार्थियों को दस हजार रुपये के मान से पुरस्कार राशि दी गई है। चयनित 1369 विद्यार्थियों के नाम केन्द्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की वेबसाइट ूूूण्पदेचपतमंूंतकेण्केजण्हवअण्पद पर प्रदर्शित किये गये हैं। इस वर्ष प्रदेश में जिला-स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एक से 6 अगस्त के दौरान लगाई जायेगी। प्रदर्शनी का आयोजन 13 समूह में होगा। इसमें 47 जिलों के विद्यार्थी सहभागिता करेंगे। जिला-स्तरीय प्रदर्शनी 8 संभागीय मुख्यालय ग्वालियर, इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, जबलपुर, रीवा एवं शहडोल तथा 5 जिला मुख्यालयों गुना, रतलाम, खण्डवा, पन्ना और सिवनी जिलों में होगी। पुरस्कृत मॉडल का प्रदर्शन राज्य-स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में होगा। राज्य-स्तर पर चयनित श्रेष्ठ मॉडल का प्रदर्शन नई दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में किया जायेगा। इंस्पायर अवार्ड योजना में लगने वाली प्रदर्शनी के संबंध में आयुक्त लोक शिक्षण ने सभी जिला शिक्षाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किये हैं। झाबुआ जिले के विद्यार्थी इंदौर संभागीय मुख्यालय पर आयोजित विज्ञान प्रदर्षनी मे अपने माॅडल प्रदर्षित करेंगे।

फ¨ट¨ निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाषित

jhabua news
झाबुआ । मध्यप्रदेश में चल रहे द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत झाबुआ जिले की व¨टर लिस्ट का शुद्धिकरण के बाद प्रारूप का प्रकाशन आज 31 जुलाई क¨ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो के समक्ष किया। प्रकाषन के समय उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एसपीएस चैहान भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: