दुमका : बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है... - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 31 जुलाई 2018

दुमका : बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है...

kanwad-for-basukinath
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) श्रावणी मेला के चैथे दिन मंगलवार को बासुकिनाथ धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। पूरा मेला क्षेत्र देर रात्रि से केसरिया रंग से सराबोर होता दिख रहा है। शिवगंगा के चारों ओर भारी तादाद में श्रद्धालु देर रात से ही कतारबद्ध खड़े थे। दिन सोमवार को बाबाधाम में श्रद्धालुओं की संख्या देखकर ही मंगलवार को श्रद्धालुओं के सैलाब का अहसास हो चुका था। दुमका डीसी मुकेश कुमार ने सोमवार को ही अधिकारियों को निर्देश दे रखा था। पुरोहित पूजा के बाद प्रातः 4 बजे से श्रद्धालुओं ने अर्घा सिस्टम के माध्यम से बाबा पर जलार्पण शुरु कर दिया। श्रद्धालुओं की कतार लंबी थी, किन्तु प्रतिनियुक्त अधिकारी व सुरक्षाकर्मियों की वजह से श्रद्धालु सुगमता पूर्वक जलार्पण कर रहे थे। डीसी मुकेश कुमार सुबह से ही सिंह द्वार पर मौजूद थे। समय-समय पर रुट लाइन का निरीक्षण व अधिकारियों को महत्वपूर्ण निदेश वे देते रहे। पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल भी साथ में मौजूद थे। नंदी चैक से लेकर मंदिर परिसर तक बोल बम का नारा गुंजयमान था। प्रतिनियुक्त अधिकारी व कर्मी पूरी तत्परता से अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे थे। पूरे मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सूचना सहायता कर्मी कर्तव्य स्थल पर उपस्थित थे। बिछड़े श्रद्धालुओं को उनके परिवार से मिलाने का काफी भारी तादाद में चल रहा था। जलार्पण काउंटर में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मी प्रतिनियुक्त थे ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है का नारा लगाते श्रद्धालु पूरे उत्साह में नजर आ रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं: