सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 31 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 31 जुलाई 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 31 जुलाई

सेवा निवृत्त कर्मियों का किया सम्मान 

sehore news
अपर कलेक्टर श्री विनोद चतुर्वेदी द्वारा 31 जुलाई, 2018 को सेवा निवृत्त हुए 14 शासकीय कर्मचारियों का कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया तथा उन्हें पीपीओ एवं परिचय पत्र प्रदान किए गए। सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों में सहायक शिक्षक श्री रामअवतार हरियाले, श्रीमती अंजना पांडे, श्री बंशीदास बैरागी, उच्च श्रेणी शिक्षक श्रीमती सुधा गुप्ता, जमादार श्री अनबर बेग, प्र.अ. श्री मधुकांत काजले, चेनमेन श्री रेवाराम, सहायक ग्रेड-2 श्री धनलाल हिनोलिया, शिक्षक श्री महेश प्रसाद दीवान, सर्वेयर श्री विजय कुमार गौर, श्री पी श्रोती, श्री ओपी झंवर, टेलीफोन अटेंडेट स्व.श्री फूलसिंह एवं सहायक उपनिरीक्षक स्व.श्री रुपेन्द्र पाल सिंह के परिजन शामिल है। अपर कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों से कहा कि अब आप अपने आप को रिटायर नहीं समझें। आप अब जीवन की दूसरी पारी में प्रवेश कर रहे हैं अपने आप को हमेशा किसी न किसी कार्य में व्यस्त रखें। मैं आपके स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना करता हूं। 

कलेक्टर ने ली राजनैतिक दलों की बैठक, पत्रकारवार्ता भी की 

sehore news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सीहोर श्री तरूण कुमार पिथोडे़ की अध्यक्षता में स्टेन्डिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण एवं इलेक्ट्रानिक तथा प्रिंट मीडिया के सभी पत्रकार बंधु भी उपस्थित थे । बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सीहोर द्वारा सभी पदाधिकारियों को फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष द्वितीय पुनरीक्षण 2018 के कार्यक्रम के बारे में विस्तार से अवगत कराकर उक्त कार्य में बीएलए नियुक्त किये जाकर सहायता किये जाने हेतु अनुरोध किया गया । कलेक्टर श्री पिथोड़े द्वारा व्हीव्हीपीएटी मशीन के बारे में भी विस्तार से बताया जाकर सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं पत्रकारगणों से उक्त संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं मतदाताओं को जागरूक किये जाने के लिये अनुरोध किया गया । बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को कलेक्टर महोदय द्वारा संशोधित प्रारूप मतदाता सूची 2018 का भी वितरण किया गया । बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीहोर श्री मेहताबसिंह गुर्जर सीहोर उपस्थित थे ।

म.प्र. पर्यटन विभाग द्वारा क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई, शास.हाई स्कूल ग्वालटोली रहा प्रथम

sehore news
मध्यप्रदेश पर्यटन द्वारा विभाग पर्यटन संवर्धन की दिशा में जिला मुख्यालय पर पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले भर से कुल 351 छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की। प्रात: 10 बजे महिला पॉलीटेक्निक लिखित परीक्षा आयोजित की गई जिसमें सीहोर, आष्टा,इछावर, बुदनी एवं नसरुल्लागंज के कुल 117 दलों ने भाग लिया। प्रत्येक दल में तीन-तीन छात्र-छात्राएं रखे गए थे। दोपहर 2 बजे स्थानीय टाउन हाल में कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े की अध्यक्षता और नपाध्यक्ष श्रीमती अमिता जसपाल अरोरा के मुख्य आतिथ्य में दीपप्रज्जवलन कर क्विज प्रतियोगिता का शुभांरभ किया गया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष ने सभी प्रतियोगियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आप लोगों ने इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर प्रतियोगिता में भागीदारी की है। मैं आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने छात्र-छात्राओं को सफलता के अनेक टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी परीक्षा अंतिम नहीं होती और प्रयास करने वालों की कभी हार नहीं होती। आगे बड़ने के लिए हमें हमेशा संघर्षारत् रहना चाहिए। लिखित परीक्षा के बाद चयनित हुए 6 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने पर्यटन विषयक क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें शास.हाई स्कूल ग्वालटोली सीहोर प्रथम स्थान पर रहा। द्वितीय स्थान भारतीय विद्या मंदिर इंटरनेशनल स्कूल नस.गंज एवं अशासकीय नूतन बाल विद्या मंदिर सीहोर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा शासकीय उमावि. रामनगर इछावर चतुर्थ, ब्लूवर्ड हाई स्कूल सीहोर पंचम एवं टैलेंट इनोवेटिव हा.से.स्कूल आष्टा छटवें स्थान पर रहा।  विजयी प्रतिभागियों को एसडीएम श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी ने प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में श्री सुधीर कुमार सिंह पीओ डूडा, श्री एसपी त्रिपाठी डीईओ, श्री आलोक शर्मा प्राचार्य आवासीय स्कूल, क्विज मास्टर माधव सिंह यादव, स्कोरर श्री शैलेन्द्र चंदेल, श्री कमलेश शर्मा सहित अन्य शासकीय सेवक उपस्थित थे। 

रपटों, छोटे पुल-पुलियाओं के स्थान पर ब्रिज बनाने के निर्देश

महाप्रबंधक परियोजना क्रियान्वयन इकाई सीहोर वाय.के.सक्सेना ने बताया कि कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत पूर्व से निर्मित रपटों, छोटे पुल, पुलियाओं के स्थान पर ब्रिज बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत मार्गों पर नवीन ब्रिज, पूर्व से निर्मित रपटों, छोटे पुल-पुलियाओं के स्थान पर ब्रिज कार्य स्वीकृत एवं प्रस्तावित हैं।  जिले के आष्टा विकासखंड अन्तर्गत गत दिवस आष्टा से मुगली मार्ग पर स्थित व्ही.सी.डब्यू से एक वाहन बाढ़ में बह गया था, इस व्ही.सी.डब्यू के स्थान पर नवीन ब्रिज निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा है। अत: वर्तमान में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत कुल 14 ब्रिजों का कार्य प्रगतिरत है, 07 ब्रिजों की निवदा आमंत्रण की कार्यवाही प्रचलन में है तथा 12 ब्रिज कार्य प्रस्तावित हैं। इस प्रकार कुल 33 ब्रिजों का कार्य प्रगतिरत एवं प्रस्तावित हैं।  

उत्कृष्ट व मॉडल स्कूलों में पदस्थापना हेतु पुन:काउंसिलिंग 3 अगस्त को

जिला शिक्षा अधिकारी सीहोर ने बताया कि उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूलों में उत्कृष्ट शिक्षकों की पदस्थापना हेतु गत 24 जुलाई को संपन्न परीक्षा में सफल एवं जिले के विभिन्न निकायों में कार्यरत शिक्षकों, अध्यापकों के जिले के उत्कृष्ट विद्यालयों व मॉडल स्कूलों में पदस्थापना के लिए मेरिट के आधार पर एक-एक विद्यालय का विकल्प प्राप्त करने के लिए पुन: काउंसिंलिंग 3 अगस्त को दोपहर 12 बजे शासकीय आवासीय खेलकूद संस्थान में आयोजित की जाएगी।  

रोगी कल्याण समिति की कार्यकारिणी गठित

सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय सीहोर ने बताया कि रोगी कल्याण समिति की नई गाईड लाईन 2018 अनुसार नई रोगी कल्याण समिति की कार्यकारिणी समिति का गठन गत दिवस रोगी कल्याण समिति बैठक में कलेक्टर एवं रोगी कन्याण समिति अध्यक्ष श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा गठन किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार का शुभारंभ गत दिवस मुख्य अतिथि स्किल डेवलपमेंट एंड एम्प्लायमेंट जनरेशन बोर्ड के चेयरमेन एवं केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त श्री हेमन्त राव देशमुख द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम में श्री देशमुख ने कहा कि गुरूकुल की परंपरा में भी फैकेल्टी डेवलेपमेंट प्रोग्राम पूर्व युग में हुआ करते थे आज उनका स्वरूप बदल गया है, हमे अपडेट रहने की आवश्यकता है। इन्डोनेशिया से आये श्री धर्म सहाय ने इंडोनेशिया की परंपरा के विषय में अपनी बात रखी। कार्यक्रम अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री तरूण पिथौड़े ने कहा 21 वीं सदी में जिस प्रकार शिक्षण संस्था एवं शिक्षण में परिवर्तन आ रहा है उसी के अनुसार हमे अपडेट रहने की आवश्यकता है। आईसीटी की इसमें बहुत भूमिका हो सकती है। ज्ञान के इतने सारे विकल्पों में से फिल्टर करना ही आज के शिक्षक का काम है। शिक्षकों को आईसीटी का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए तभी वह शिक्षक विद्यार्थी को ज्ञान के इस नवीन आयाम से जोड़ पायेगा। इस प्रकार के आयोजनों से शिक्षक और विद्यार्थियों को एक नयी विंडो मिलती है।  सेमीनार में देश के कई विश्वविद्यालयों /महाविद्यालयों से आयें प्राध्यापकों ने अपने-अपने शोधपत्र प्रस्तुत किये। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. पुष्पा दुबे ने कहा कि सात दिवसीय कार्यक्रम की सफलता के अंतिम उपक्रम के रूप में यह अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार आयोजित किया जा रहा है। कम संसाधनों में हम अधिक से अधिक नई तकनीक का प्रयोग कैसे करें यह इस आयोजन का उद्देश्य है। ऑनलाईन अध्ययन अध्यापन व उसकी समीक्षा व फीडबेक देने में की उपयोगिता है। डॉ. अनिल राजपूत ने सभी अतिथियों का परिचय प्रस्तुत किया। विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य डॉ. व्ही.के.शुक्ल ने अपनी बात रखते हुये कहा कि आईसीट के ज्ञान के बिना आज हम निरक्षर है। आईसीटी ने शिक्षा को ग्लोबल बना दिया हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ स्वाहिली पनामा एवं कोयम्ब्यूटर तमिलनाडु से आए हुये डॉ. सुब्रमण्यम ने कहा कि आईसीटी ने आज के अध्ययन अध्यापन को सरल बना दिया है। इससे शिक्षक और शिक्षार्थी शिक्षा के ज्यादा करीब आते है।  डॉ. एच.एस.धामी कुलपति उतराखंड विश्वविद्यालय अल्मोड़ा ने कहा कि सूचना प्रौधोगिकी के इस जमाने में आज क्या पढ़ाया जा रहा है यह तो महत्वपूर्ण है ही इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि कल क्या पढ़ाया जायेगा। इसलिए यह जरूरी है कि हम वह पढ़ायें जो विद्यार्थी पढ़ना चाहता है। आईसीटी की इसमें महती भूमिका होती है। आईसीटी ने दुनियां को ग्लोबल विलेज में तब्दील कर दिया है।  सात दिवसीय फैकेल्टी डेवलेपमेंट प्रोग्राम एवं अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन रामानुजन कालेज युनिवर्सिटी आफ दिल्ली टीचिंग लंर्निग सेन्टर द्वारा प्रायोजित था। अतिथि द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र का वितरण भी समापन समारोह में किया गया। 

नि:शक्त दंपत्तियों को प्रोत्साहन राशि स्वीकृत

नि:शक्त व्यक्तियों के लिए सरकार द्वारा नि:शक्तजन प्रोत्साहन योजना लागू की गई है। जिले के ऐसे 2 दम्पत्तियों के लिए कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा दो-दो लाख रूपयों की राशि मंजूर की गई है। इस सिलसिले में कलेक्टर श्री पिथोड़े द्वारा भुगतान स्वीकृति आदेश जारी कर दिया गया है।  जारी आदेश के अनुसार नि:शक्त दम्पत्तियों में श्रीमती पूनम इनवे पति श्री संतोष राठौर निवासी जनता कॉलोनी मंडी सीहोर एवं श्रीमती अरुणा मीना पति श्री विष्णु प्रसाद मीना ग्राम डोडी तह व जिला सीहोर को दो-दो लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। गौरतलब है कि नि:शक्त व्यक्तियों को समान अवसर, अधिकार संरक्षण और पूर्ण भागीदारी अधिनियम एवं नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के प्रावधानों के मुताबिक योजना में हितग्राही कन्या को निराश्रित निधि की ब्याज राशि प्रोत्साहन स्वरूप मुहैया कराई जाती है। दम्पत्ति द्वारा असत्य जानकारी प्रस्तुत करने या संबंध विच्छेद करने पर राशि बकाया भू-राजस्व की भांति वसूली योग्य होगी।

विश्व स्तनपान सप्ताह 1 से 7 अगस्त तक

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय प्रताप सिंह ने एक जानकारी में बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह 1 से 7 अगस्त 2018 तक चलाया जाएगा। इस हेतु कार्यशाला आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता में किया गया। जिसका संचालन श्रीमती गौतमी गोलाईत सहायक संचालक, महिला एवं बाल विकास द्वारा किया गया एवं डॉ. टी.आर. उइके, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, श्री रमेश मेनन, परियोजना समन्वयक, श्रीमती अर्चना वाजपेयी परियोजना अधिकारी सीहोर ग्रामीण के द्वारा उन्मुखीकरण प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें स्तनपान के तरीके, बच्चें को स्तनपान कितनी बार कराना चाहिए तथा स्तनपान से बच्चे को होने वाले फायदे, स्तनपान जीवन का आधार आदि के बारे में जानकारी दी गई। कार्यशाला में परियोजना अधिकारी श्री मोहन सिंह रैकवार, परियोजना अधिकारी दोराहा श्री उमेश सिंह, परियोजना अधिकारी आष्टा-1 श्रीमती विष्णु गुप्ता, जिला समन्वयक श्री सुनिल कटारे, सांख्यिकी अन्वेषक एवं सुपरवाईजर श्री रोहित सिंह कौरव एवं महिला बाल विकास स्टाफ उपस्थित थे। आगामी 02 अगस्त 2018 को आयुक्त महिला एवं बाल विकास की उपस्थित में विश्व स्तनपान सप्ताह के कार्यक्रम कार्ययोजना तैयार की गई।

कुलांस नदी को पुनर्जीवित करने किया पौधरोपण

sehore news
इंडियन फार्मर्स फ़र्टिलाइज़र कोओपेरेटिव लिमिटेड इफको एवं आईटीसी मिशन सुनहरा कल के तत्वाधान में भोपाल तालाब को भरने वाली कुलांस नदी के केचमेन्ट एरिया के ग्राम कुलांस कला में कुलांस नदी के किनारे खेल मैदान पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा द्वारा पौधरोपण किया गया । कुलांस नदी को पुनर्जीवित करने हेतु इफको द्वारा 50 हजार पौधे दिए गए जिससे पोधारोपण प्रोग्राम को बढावा मिला आईटीसी मिशन सुनहरा कल आई.डब्ल्यू.एम.पी.- 7 व 8 परियोजना के तहत सीहोर जिले के कुलांस नदी के केचमैन्ट एरिया में जल एवं मृदा संरक्षण को लेकर 21 ग्रामों में कार्य किया जा रहा है जिसका मुख्य उददेष्य भोपाल के बडे तालाब का मृदा अपरदन कम करना एवं कुलांस नदी का जल प्रवाह बढाना है जिसमें पौधरोपण मुख्य भूमिका निभाता है इसी उद्देश्य को ध्यान मे रखते हुये एनसीएचएसई संस्था द्वारा 2013-14 से निरंतर कार्य किया जा रहा है इस मौके पर एडीएम विनोद कुमार चतुर्वेदी, जनपद सीईओ दिलीप जैन, तकनिकी विशेषज्ञ ज़िला पंचायत राजेश राय, सहायक यंत्री श्री सुमन, ज़िला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन विकास बगहाडे, इफको के प्रतिनिधि धर्मेन्द्र जाट आईटीसी के प्रोग्राम मैनेजर गिरीराज शाह, प्रोग्राम अधिकारी मनीष सुर्वे, संरपंच गोपाल वर्मा, एनसीएचएसई के अधिकारी एवं अन्य शासकीय कर्मचारी एवं ग्रामवासी शामिल थे।

श्रीमती सक्सेना ने किया वृक्षारोपण ।

sehore news
सीहोर ! जिला सहकारी संघ मर्यादित सीहोर, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था, प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति बिजौरी द्वारा ग्राम में समिति के महिला सदस्यों की एक दिवसीय महिला सहकारी संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।  कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीय श्री उषा सक्सेना अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा सम्बोधित करते हुए कहाकि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक किसानों की बैंक है सभी माता एवं बहनें अपने को कमजोर नहीं समझें । आपके परिवार के विकास में आपकी भागीदारी पुरूषों के बराबर रहती है। आप अपने खतों की मेढ़, घरों के पास खाली जमीन पर एक—एक पेड़ अवश्य लगाए तथा उसकी देखभाल पुत्र के समान करें । विशेष अतिथि श्रीमती प्रेमलता राठौर भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष, श्रीमती सरोज ठाकुर महामंत्री भाजपा महिला मोर्चा एवं पूर्व पार्षद सीहोर, श्रीमती अरूणा हर्षे, श्रीमती पूनम शाक्य, श्रीमती शोभा चाण्डक समाजसेवी द्वारा सम्बोधित किया गया । श्री धरमसिंह वर्मा अध्यक्ष जिला सहकारी संघ मर्यादित सीहोर द्वारा अध्यक्षता करते हुए कहाकि सीहोर सहकारी बैंक अध्यक्ष महिला, नगर पालिका अध्यक्ष महिला, जिला पंचायत अध्यक्ष भी महिला, हमारे प्रदेश की राज्यपाल भी महिला है आप अपने आप को तथा बच्चियों को कमजोर नहीं समझे महिला भी बड़े—बड़े पदों पर नौकरी में ,राजनीति में, शिक्षा एवं परिवार से संस्कार आते हैं । जिला सहकारी संघ का उद्देश्य ही सदस्यों को शिक्षित करना है। श्री हरज्ञानसिंह अहिरवार म. प्र. राज्य सहकारी संघ भोपाल प्रशिक्षक द्वारा सम्बोधित किया । श्री तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, श्री रमेश बारिया शाखा प्रबंधक, श्री चांदसिंह मेवाड़ा पर्यवेक्षक सहकारी बैंक सीहोर, श्री रतनलाल वर्मा संस्था प्रबंधक, श्री रामलाल सचिव दुग्ध संस्था बिजौरी द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया । प्राथमिक कृषि साख संस्था अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह द्वारा मुख्य अतिथि, विशेष अतिथियों तथा श्री धरमसिंह वर्मा का साल से सम्मान किया गया । प्राथमिक दुग्ध संस्था प्रबंधक/अध्यक्ष द्वारा प्रतिभाशाली बच्चियों को अतिथियों से सम्मान कराया गया। अतिथियों द्वारा संस्था प्रागंढ़ में वृक्षारोपण किया गया । इस अवसर पर ग्राम की महिलाएं तथा पुरूष उपस्थित रहे । मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तेजसिंह ठाकुर द्वारा आभार प्रकट किया गया ।

राजीव गुजराती बने युवा कांग्रेस जिलाध्यकक्ष

sehore news
सीहोर/ मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस की नई कार्यसमिति की घोषणा कर दी गई है अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष केशव यादव और प्रदेश प्रभारी भैया जी पवार, सहप्रभारी अंकुर वर्मा और प्रदेशाध्यक्ष कुणाल चौधरी ने प्रदेश की नई कार्यसमिति की घोषणा की है सीहोर जिलाध्यक्ष पद पर युवा नेता राजीव गुजराती को नियुक्त किया गया है । राजीव गुजराती अभी तक सीहोर विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे थे । पहले युवा कांग्रेस में लोकसभा वार अध्यक्ष होते थे अब नई व्यवस्था में जिले वार कार्यसमिति बनाई गई है जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर । उनकी इस नियुक्ती पर बधाई देने वालो में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर, विधायक शैलेन्द्र पटेल, पूर्व सांसद सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, कार्यकारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष गण कमलेश कटारे, राहुल यादव, नईम नवाब, आष्टा नपाध्यक्ष कैलाश परमार, पूर्व नपाध्यक्ष राकेश राय, पूर्व विधायक अजित सिंह, महेश दयाल चौरसिया, ओमदीप, राममूर्ति शर्मा, कुलदीप सेठी, ओम वर्मा, धर्मेन्द्र ठाकुर, दामोदर राय, हरीश राठौर, तारा सुर्यवंशी, राजा राम बड़े भाई, पवन राठोर, हरपाल सिंह ठाकुर, अजय पटेल, राजेंद्र वर्मा, रवि ठाकुर, दर्शन वर्मा, डॉ अनीस, फारुख अंजुम, सीताराम भारती, केके गुप्ता, गोपाल सिंह इंजिनियर,शमीम अहमद, घनश्याम जांगडे, घनश्याम यादव, नरेंद्र खंगराले, घनश्याम यादव, प्रीतम चौरसिया, राकेश वर्मा, बिर्जेश पटेल, राजू राजपूत, शंकर खरे, आशीष गहलोत, मुमताज खान, रामप्रकाश चौधरी, एनएसयुआई जिलाध्यक्ष आनंद कटारिया, एनएसयुआई प्रदेश सचिव देवेन्द्र ठाकुर, राजेन्द्र ठाकुर, मुस्तुफा अंजुम, मो शाकिर, मुन्नवर खान, महेंद्र टीपाखेडी, हर्गोविंद सिंह दरबार, ओंकार यादव, रघुवीर सिंह दांगी, भगत तोमर, हनीफ कुरैशी, अभिषेक शर्मा, हरीश त्यागी, मुकेश ठाकुर, मुमताज खान, पंकज शर्मा, भगवान दस मक्रिया, तम्कीन अली बहादुर, रवि धुत, तुलसी राठौर, आदित्य उपाध्याय, जिला अध्यक्ष अनुराग परिहार, सोनू विश्वकर्मा, मोहित किंगर, पियूष मालवीय, कमलेश यादव, सोनू विश्वकर्मा, राहुल गोस्वामी, अनुभव सेन, प्रशांत भेरवे, शोभित राय, हरिओम सिसोदिया, सूर्यांश जादौन, मनीष मेवाडा, उत्तम जयसवाल, यश यादव, लकी पांडा, ऋतिक विश्वकर्मा, विवेक परिहार, विराट यादव, अरुण मीणा, कमलेश यादव, आदि शामिल है ।

मध्यप्रदेश कांग्रेस सहप्रभारी वर्षा गायकवाड ने की कांगेसजनों से चर्चा

sehore news
सीहोर/कांग्रेस पार्टी लगातार अपने संगठन को मजबूत बनाने और विधानसभा चुनावो की तयारियो को लेकर लगातार कार्य कर रही है ।  राष्ट्रिय सचिव और मध्यप्रदेश कांग्रेस की सहप्रभारी महाराष्ट्र की विधायक पूर्व मंत्री वर्षा गायकवाड आज सीहोर पधारी और जिले की चारो विधानसभाओ की तयारियो को लेकर जिले के कांग्रेस पदाधाकरियो और कार्यकर्ताओ से मिली और एक एक कर सभी से चर्चा की । जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई । इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर, विधायक शैलेन्द्र पटेल, पूर्व सांसद सुरेन्द्र सिंह ठाकुर कार्यकारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष गण राहुल यादव, नईम नवाब, कमलेश कटारे, आष्टा नपाध्यक्ष कैलाश परमार, ओमदीप, जफ़र लाला, ओम वर्मा, धर्मेन्द्र ठाकुर, महेश राजपूत, गोपाल सिंह इंजिनियर, एच आर परमल, डॉ हेमंत वर्मा, पवन राठोर, राजेन्द्र वर्मा, दर्शन वर्मा, सीताराम भारती, केके गुप्ता, घनश्याम जांगडे, घनश्याम यादव, नरेंद्र खंगराले, घनश्याम यादव, प्रीतम चौरसिया, राजू राजपूत, शंकर खरे, आशीष गहलोत, मुमताज खान, राजेन्द्र ठाकुर, मुस्तुफा अंजुम, मो शाकिर, मुन्नवर खान, महेंद्र टीपाखेडी, हर्गोविंद सिंह दरबार, ओंकार यादव, रघुवीर सिंह दांगी, भगत तोमर, हनीफ कुरैशी, अभिषेक शर्मा, मुकेश ठाकुर, मुमताज खान, पंकज शर्मा, भगवान दस मक्रिया, तम्कीन अली बहादुर, रवि धुत, तुलसी राठौर, एनएसयुआई महासचिव देवेन्द्र ठाकुर, आदित्य उपाध्याय, नगर अध्यक्ष अनुराग परिहार, मोहित किंगर, पियूष मालवीय, कमलेश यादव, सोनू विश्वकर्मा, राहुल गोस्वामी, अनुभव सेन, प्रशांत भेरवे, शोभित राय, हरिओम सिसोदिया, सूर्यांश जादौन, मनीष मेवाडा, उत्तम जयसवाल, यश यादव, लकी पांडा, ऋतिक विश्वकर्मा, विवेक परिहार, विराट यादव, अरुण मीणा, कमलेश यादव,   आदि अनेक कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं: