मैक्सिको चुनाव में वामपंथी ‘एएमएलओ’ को 53 प्रतिशत मतों के साथ जीत मिली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 2 जुलाई 2018

मैक्सिको चुनाव में वामपंथी ‘एएमएलओ’ को 53 प्रतिशत मतों के साथ जीत मिली

left-lead-in-maxico
मैक्सिको सिटी , दो जुलाई,  मैक्सिको के राष्ट्रपति चुनाव में सत्ताविरोधी वामपंथी उम्मीदवार एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओबराडोर ने करीब 53 प्रतिशत मत प्राप्त कर जीत हासिल कर ली है। उक्त दावा आधिकारिक अनुमान में किया गया है। ‘नेशनल इलेक्ट्रोरल इंस्टीट्यूट ’ के अनुमान के अनुसार ‘ एएमएलओ ’ को 53 से 53.8 प्रतिशत के बीच मत मिले हैं। इससे पहले , मैक्सिको की सत्तारूढ़ पार्टी ‘इंस्टीट्यूशनल रेवोलुशनरी पार्टी’ (पीआरआई) की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जोस एंतोनिया मीडे ने अपनी हार स्वीकार कर ली थी। एग्जिट पोल में कल लोपेज ओबराडोर को भारी मतों से जीत मिलने की संभावना जाहिर की गई, जिसके बाद मीडे ने कहा कि वामपंथियों को ‘‘बहुमत मिल गई है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘मैं एंड्रेस मैनुअल की सफलता की कामना करता हूं।’’ 

कोई टिप्पणी नहीं: