गेस्ट टिचर की बहाली शीघ्र, बीएड पोस्ट ऐप से होगी निगरानी
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 09 जुलाई, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र सिंह ने आज यहां कहा कि सिलेवस पूरा करने में सभी अधिकारी सहयोग करें. कुलपति आज अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में अकादमिक कैलेन्डर लागू किया गया है. अंतर स्रातक स्तर की परीक्षा समय पर हो रही है. वहीं स्रातकोत्तर डिग्री का सत्र नियमित करने की दिखा में विश्वविद्याल अग्रसर है. उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय के इस मामले में राज्य का दूसरा विश्वविद्यालय बना है. कुलपति ने कहा कि गेस्ट टिचर की बहाली की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है. वैसे तो शिक्षक छात्र अनुपात के हिसाब से बहाली होनी चाहिए, लेकिन उसके लिए जरूरी है कि सरकार राशि उपलब्ध करावें. कुलपति ने कहा कि अभी रिक्ति के हिसाब से ही बहाली की प्रक्रिया की जा रही है. उन्होंने कहा कि अभी सीईटी फॉर बीएड की प्रक्रिया चल रही है. कुलपति ने कहा कि बीएड पोस्ट ऐप जो राज भवन के एनआईसी द्वारा निर्धारित किया गया है. उससे मोनेट्रिंग किये जाने की व्यवस्था की गई है. कुलपति ने विश्वविद्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने की बात कही और कहा कि विश्वविद्यालय के बेवसाईट पर सभी कर्मियों का नाम रहे वह व्यवस्था की जा रही है. कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में खरीदारी जेम पोर्टल के माध्यम से ही की जा रही है. वहीं स्रातकोत्तर डिग्री में सीबीएस प्रणाली लागू की गई है. कुलपति ने कहा कि राज भवन के आदेश से तरंग कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. जिसके तहत 11 राज्यों के 45 विश्वविद्यालयों के खेल का कार्यक्रम विश्वविद्यालय को सौंपा गया है.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें