दरभंगा : एलएनएमयु में आयोजित होगा अंतर्राष्ट्रीय मेगा सेमिनार : वीसी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 14 जुलाई 2018

दरभंगा : एलएनएमयु में आयोजित होगा अंतर्राष्ट्रीय मेगा सेमिनार : वीसी

प्रधानमंत्री ने स्वच्छता को जनआंदोलन बनाया : पाठक
megaa-international-seminar-will-be-in-lnmu
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 13 जुलाई,  : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह और पद्मविभूषण विंदेश्वर पाठक के बीच वार्ता के बाद सहमति बनी कि अगले वर्ष दरभंगा में स्वच्छता का समाजशास्त्र विषय पर अंतरराष्ट्रीय मेगा सेमिनार होगा. अधिकृत रूप से दी गई जानकारी के अनुसार कुलपति कार्यालय में आज हुई वार्ता के दौरान कहा गया कि 2019 से दरभंगा से सीधी हवाई सुविधा भी मिल जाएगी. इसी वजह से अगले वर्ष अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा. जिसमें आस्ट्रेलिया, जापान, अमेरिका, रूस के प्रतिनिधि भाग लेंगे. तीन दिवसीय सेमिनार नवम्बर 2019 में होगा. इसकी तैयारी के लिए जल्द ही एक कमिटी का निर्माण होगा. जो तैयारी की विस्तृत रूपरेखा बनाएगी. वार्ता के क्रम में विश्वविद्यालय में मिथिला पेंटिंग लगाने पर भी चर्चा हुई. डॉ. पाठक ने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वच्छ भारत की कल्पना की थी, जो आज मूर्तरूप ले रहा है. उन्होंने कहा कि गांधी जी की इच्छा थी कि एक जन्म उनको बालमिकी परिवार का मिले. आज गांधी जी का सपना पूरा हो रहा है. आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता को जन आंदोलन बना दिया है. आज अब स्वच्छता संस्कृति का रूप ले रहा है. वह दिन दूर नहीं जब भारत की पहचान स्वच्छता के लिए होगा. उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर को स्वच्छ बनाने के लिए कुलपति तथा विश्वविद्यालय प्रशासन को धन्यवाद दिया. बैठक में प्रतिकुलपति प्रो. जयगोपाल समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. विनोद कुमार चौधरी, छात्रसंकायाध्यक्ष डॉ. भोला चैरसिया, कला एवं वाणिज्य निरीक्षक डॉ. के.सी. सिंह, दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के प्राध्यापक प्रो. विनय कुमार चैधरी आदि उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं: