- भारतीय नेताओं की तरह भाई-भाई, एक कांग्रेस में दूसरे बीजेपी
पटना. लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के साथ कार्य करने वाले स्व.अनिल कुमार और जदयू की पूर्व कार्यनेत्री स्टेला साह के पुत्र सिसिल साह और राजन क्लेमेंट साह. बताते चले कि इन दोनों को विरासत से राजनीतिक माहौल प्राप्त हुआ है. मगर दोनों भाइयों ने अलग ढंग से राजनीति कर रहे है.महात्मा गांधी को पकड़े हैं अग्रज सिसिल साह.वहीं नाथूराम गौडसे को राजन क्लेमेट साह मजबूती से पकड़े हैं. भारतीय नेताओं की तरह व्यवहार करते हैं. गंगा की दो किनारे होकर भी राजनीतिक करने वाले भाइयों के बीच में कभी किसी तरह की द्वेष नहीं है. सनद रहे कि लोकवाणी है परम्परागत ढंग से ईसाई समुदाय कांग्रेस प्रिय होते हैं. सिसिल साह ने सॉफ्ट कॉनर अपना कर कांग्रेस को गला लगा लिये हैं. सम्प्रति बिहार प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष हैं सिसिल साह. वहीं ईसाई धर्म मानने वाले राजन ने तमाम चुनौतियों काे दरकिनार व सामना करके बी.जे.पी.को स्वीकार कर लिया है. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री हैं.सबका साथ और सबका विकास करने में लगे हैं. आज यह जानने का प्रयास किया गया.क्या वास्तव में सबका भाई राजन भाई हैं? सोमवार को चार घंटे में ही पता चल गया कि बी.जे.पी. अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह भाई के भाई हैं. संतरी से मंत्री तक के भाई बन गये हैं.सबका विकास और सबका साथ देने को तैयार हैं.मोबाइल से काम होने वाला कार्य मोबाइल से निपटा देते हैं.जो कार्य ग्राउंड फ्लोर में जाकर करना है उसे वहां पर जाकर करते हैं.अल्पाहार करके सुबह में निकलते हैं और देर रात घर पहुंचते हैं. प्रदेश मंत्री राजन कहते है कि कार्य का ढिंढोरा पीटते नहीं हैं.कर्म किये जा फल की चिंता मत कर इंसान सत्यवाणी पर ही चलते हैं. आज दानापुर डीएसपी मनोज कुमार तिवारी से मिलकर जन समस्या दूर करवाने का आग्रह किया.इसके साथ-साथ तस्वीर खींचवाये.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें