विजय चैहान की प्रदेषाध्यक्ष ने की घर वापसी, पार्टी का दुपट्टा पहिना कर भाजपा में कराया प्रवेष
झाबुआ । जिले के प्रवास पर आये प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेशसिंह द्वारा पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष विजय चैहान उर्फ विजुभाई माली को भारतीय जनता पार्टी में विधिवत प्रवेश देकर उनकी घर वापसी की गई है । विजय चैहान को प्रदेशाध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी का दुपट्टा डाल कर भारतीय जनता पार्टी में शामील करने की करतल ध्वनि के बीच घोषणा की । विजय चैहान भाजपा के कर्मठ एवं समर्पित कार्यकर्ता होकर कई पदो पर आसीन रहे है तथा भाजपा के लिये सतत कार्य करने वाली हस्तियों में जाने जाते रहे है । भाजपा में प्रवेश को विजय चैहान ने अपनी घर वापसी बताते हुए कहा है कि पार्टी के प्रति वे पूर्व की तरह समर्पित भाव से अपनी भूमिका निभाते रहेगें तथा भाजपा के आधार को मजबुत करने के लिये उन्हे जो भी दायित्व सौपा जावेगा उसका पूरी निष्ठा एवं इमानदारी से निर्वाह करेगें ।श्री चैहान की घर वापसी एवं प्रदेशाध्यक्ष द्वारा भाजपा में प्रवेश कराने पर जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया, विधायक शांतिलाल बिलवाल, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे,प्रवीण सुराणा, मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा सहित भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हे बधाईया देते हुए प्रदेशाध्यक्ष राकेशसिंह का धन्यवाद ज्ञापित किया है ।
श्री भंडारी झाबुआ एवं रतलाम जिले के प्रभारी मनोनीत, 12 अगस्त को मनाया जाएगा शासन समर्पण दिवस
झाबुआ। श्री मालवा जैन महासंघ एवं नवरत्न परिवार के संयुक्त तत्वावधान मंे वृहद बैठक का आयोजन प्रसिद्ध प्राचीन तीर्थ बिबड़ौद में हुआ। बैठक का मुख्य उद्देष संपूर्ण श्वेतांबर जैन समाज में जागृति लाना तथा जिन शासन के 7 महत्वपूर्ण क्षेत्र में मालवा महासंघ एवं नवरत्न परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करना रहा। बैठक में श्री मालवा जैन महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता यषवंत भंडारी ने प्रतिनिधित्व करते हुए अपने ओजस्वी उद्बोधन में कहा कि आज पूरे मालवा-निमाड़-मेवाड़ एवं वागड़ क्षेत्र में मालवा महासंघ एवं नवरत्न परिवार ने अपने रचनात्मक कार्यों से जनजागृति लाई है। विषेषकर इस पूरे क्षेत्र के 1100 जिनालय का 9 वर्षों से शुद्धिकरण करने का कार्य महासंघ एवं नवरत्न परिवार द्वारा किया गया है, वह अपने आप में अभूतपूर्व है। श्री भंडारी ने आगे कहा कि आज श्वेतांबर जैन श्री संघ के समस्त पंथ एवं गच्छ के सभी आचार्यों एवं साधु-साध्वियों के मध्य मालवा महासंघ एवं नवरत्न परिवार ने अपने कार्यों के बल पर जो प्रतिष्ठा पाई है, उसके लिए सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता धन्यवाद के पात्र है।
झाबुआ-रतलाम जिले के प्रभारी मनोनीत
वृहद बैठक में 12 अगस्त को होने वाले शासन समर्पण दिवस के लिए पूर्णकालिक महासंघ के पदाधिकारियों को विभिन्न जवाबदारियां सौंपी गई। जिसके अंतर्गत श्री भंडारी को झाबुआ एवं रतलाम जिले का प्रभारी मनोनीत किया गया। साथ ही श्री भंडारी को मार्गदर्षक समिति का भी सदस्य बनाया गया।
12 अगस्त को होगा शासन समर्पण दिवस
बैठक को संबोधित करते हुए मालवा जैन महासंघ के व्यवस्थापक राकेष मारवाड़ी एवं राजेष जैन ने बताया कि आगामी 12 अगस्त को बड़नगर में चातुर्मास हेतु विराजित पद्म विभूषण से सम्मानित एवं राज प्रतिबोधक आचार्य श्रीमद् विजय रत्नसुंदर सूरीष्वरजी मसा के पावन सानिध्य में विषाल आयोजन शासन समर्पण दिवस के रूप में किया जाएगा। जिसमें महासंघ एवं नवरत्न परिवार के साथ इस पूरे मालव क्षेत्र के हजारों साधर्मी बंधु शामिल होंगे तथा जिन शासन की प्रभावना कैसे हो, जिन शासन में अनुषासन एवं धार्मिक वृत्ति किस तरह बढ़े, इस संबंध में पूज्य आचार्य श्रीजी सभी को मार्गदर्षन प्रदान करेंगे। बैठक की अध्यक्षता मालवा महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. बाबुलाल आचरिया ने की। आभार आयोजन के लाभार्थी एवं राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य प्रमोद भंडारी ने माना।
राजपुत महिला मंडल ने पर्यावरण सहेजने का लिया संकल्प, हरियाली महोत्सव उत्साह के साथ मनाया
झाबुआ । स्थानीय राजपुत महिला मंडल बीसी क्लब द्वारा रविवार को हरियाली महोत्सव उत्साह के साथ मनाया गया । इस अवसर पर समाज की महिलाओं द्वारा रामकृष्ण नगर में अपने घरो ं के सामने वृक्षारोपण किया गया तथा संकल्प लिया गया कि अपने आस-पडौस में औषधिय पौधों का रोपण करके उन्हे सरंक्षित करने तथा उनकी पूरी देखभाल करने का संकल्प भी लेते हुए समाज की प्रत्येक महिला के बीच जाकर पर्यावरण के संरक्षण के लिये अपनी सार्थक एवं सकारात्मक भूमिका का निर्वाह करेगें । इस अवसर पर कुमारी रूखमणी वर्मा, अनिला बैस, कमला सोलंकी, शोभा राठौर, भारती राठौर, सुभद्रा चैहान, अनिता पंवार, लता चैहान, सुशीला गेहलोद, अनिता चैहान, साधना चैहान, साधना सो लंकी, राश्री परमार, हेमा परमार, सीमा गेहलोद, राखी सिसौदिया, ज्योत्सना चैहान, माधुरी तोमर,शोभा राठौर, कमला सोलंकी ने अपने अपने घरों के आंगन में नीम एवं अन्य औषधिय प्रजातियों के पौधों का रोपण किया एवं उनकी पूरी देखभाल करके उन्हे पल्लवित करने की शपथ ली । इस अवसर पर रूखमणी वर्मा, ने बताया कि इसके साथ ही औषधीय पौधे जैसे तुलसी, एलोवेरा, गिलोय, बारहमासी आदि लगाने से एवं उनका सेवन करने से कई बीमारियों से बचा जासकता है तथा इससे उपचार भी किया जासकता है । उन्होने आयुर्वेद के अनुसार तुलसी के पांच पत्तों के सेवन से मलेरिया एवं ज्वर, एलोवेरा के रस के लगाने से त्वचा रोग में लाभ मिलता है, गिलोय का सेवन अमृत तुल्य होता है। यदि हमारे घर आंगन में ऐसे पौधों का रोपण कर उन्हे पनपाया जावे तो वे हमारे आरोग्य के लिये रामबाण साबित हो सकते है।
समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न
झाबुआ । आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक में जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विभागवार समयावधि पत्रो जनसुनवाई, लोकसेवा गारंटी, सी.एम.हेल्पलाइन इत्यादि की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये।
सी.एम. हेल्पलाइन के परफार्मेंस के आधार पर ही लिखी जाएगी अधिकारी की सी.आर.
झाबुआ । सभी एल-1 एवं एल-2 अधिकारी सी.एम. हेल्पलाइन के प्रकरणो का निराकरण प्राथमिकता से करे। ए-1 स्तर पर ही अधिकारी षिकायत को अटेण्ड करे एवं षिकायत कर्ता से बात करे। यदि उसका काम हो सकता है, तो करे एवं षिकायत को बंद करवाये। यदि काम नही हो सकता है, तो स्पष्ट कारण सहित पोर्टल पर दर्ज करे। हर प्रकरण मे की गई कार्यवाही को पोर्टल पर दर्ज अवष्य करे। सी.एम. हेल्पलाइन के प्रकरणो मे किये गये परफार्मेंस के आधार पर ही अब अधिकारी की सी.आर. लिखी जाएगी। उक्त निर्देष कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने विगत 8 जुलाई को सी.एम. हेल्पलाइन के लिये आयोजित प्रषिक्षण मे दिये। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, प्रभारी अधिकारी सी.एम. हेल्पलाइन श्रीमती प्रीति संघवी सहित जिले के सी.एम. हेल्पलाइन के लिये षासन द्वारा प्राधिकृत एल-1 एवं एल-2 अधिकारी उपस्थित थे। बैठक मे सभी को सी.एम. हेल्पलाइन के प्रकरणो के निराकरण के संबंध मे प्रषिक्षण दिया गया।
ट्रेनी आईएएस को कलेक्टर ने करवाया जिले के कल्चर से परिचित
झाबुआ । जिले मे प्रषिक्षण के लिये आये प्रषिक्षु आईएएस के दल को आज कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने जिले के कल्चर एवं कार्य करने के तरीके से अवगत करवाया। जिले की संस्कृति एवं अधिकारियो को काम करने मे सामने आने वाली चुनौतियो से अवगत कराया। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जमुना भिडे ने ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओ से अवगत करवाया। प्रक्षिषु आईएएस की जिज्ञासाओ का समाधान भी कलेक्टर ने किया। कलेक्टर कार्यालय द्वारा किये जा रहे कार्याे की जानकारी दी गई।
एम.पी टूरिज्म मे रोजगार के लिये 120 युवक युवतियो का हुआ पंजीयन
- पंजीयन जारी है, इच्छुक बेरोजगार आईटीआई मे करे संपर्क
झाबुआ । एम.पी. टूरिज्म मे बेरोजगार युवक युवतियो को कुक, वेटर, रुम केयर, इत्यादि सेवाओ के लिये काम करने के इच्छुक 5वी एवं 8वी पास 120 युवक युवतियो का विगत 8 जुलाई को पाॅलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ मे षिविर आयोजित कर पंजीयन किया गया। षिविर मे विद्यार्थियो का पंजीयन महाप्रबंधक उद्योग श्री वीरेन्द्र सिंह इष्किया, प्राचार्य आईटीआई श्रीमती सावित्री भिडे ने किया। अभी और भी पंजीयन निरंतर किये जा रहे है। उक्त सेवाओ मे रोजगार पाने के लिये 5वी, 8वी पास ऐसे युवक युवतियां जो मध्यप्रदेष एवं मध्यप्रदेष राज्य के बाहर जाकर नौकरी करने को तैयार हो, वे अपना पंजीयन आईटीआई झाबुआ मे प्राचार्य आईटीआई से संपर्क कर करवा सकते है। पंजीकृत युवक युवतियो को 13 जुलाई को इन्दौर मे आयोजित एमपी टूरिज्म मेले मे रोजगार के लिये वेतन 8000 से अधिक के लिये आदेष दिये जायेंगे।
किसान कामलिया कीट से करे फसलो का बचाव
झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में तापमान सामान्य रहने व वर्षा 80.0 मि.मी. होने की संभावना है इसे देखते हुए किसान धान के रोपा की नर्सरी की समय पर सिंचाई करे। सोयाबीन फसल पर कामलिया कीट के आने की संभावना को देखते हुए इसकी सतत निगरानी रखे व नियंत्रण हेतु खेत के आसपास उगी झाडियो को काटकर सफाई करे, रात होने पर खेत की मेडो पर सामूहिक रुप से आग जलाए, पलास, बेर आदि के पत्तो के नीचे षलभ द्वारा दिये अण्डो को एकत्र कर नष्ट करे एवं फसल तथा आसपास की मेडो पर क्यूनालफाॅस दवा 1.500ली./हेक्ट. की दर से छिडकाव करे।
नगर तथा ग्राम निवेश का ई-पोर्टल शुरू, नागरिकों को मिलेंगी ऑनलाइन सेवाएँ
झाबुआ । सुशासन की दिशा में नागरिकों को नगर तथा ग्राम निवेश विभाग की विभिन्न सेवाएँ ऑनलाइन देने के लिये संचालनालय, नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा एनआईसी, भोपाल के माध्यम से ळमव-ज्-ब्च् पोर्टल शुरू किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को मास्टर प्लान (विकास योजना) जीआईएस मेप पर उपलब्ध हो सकेगा। इससे नागरिक अपनी भूमि के सर्वे नम्बर के भूमि उपयोग (स्ंदकनेम) भी सहजता से जान सकेंगे। इसके अतिरिक्त, भूमि उपयोग प्रमाण-पत्र, ले-आउट अनुमति के लिये ऑनलाइन आवेदन एवं साइबर ट्रेजरी के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान कर निर्धारित समय-सीमा में यह सेवाएँ प्राप्त कर सकेंगे। यह पोर्टल मध्यप्रदेश के सभी शहरों के लिये काम करेगा। प्रथम चरण में आठ शहर दमोह, बैतूल, शुजालपुर, सेंधवा, मैहर, गोहद, शहडोल एवं गंजबासौदा की विकास योजनाओं को जीआईएस नक्शे पर पोर्टल के माध्यम से आज से शुरू किया गया है। इन आठ शहरों के अतिरिक्त अन्य 15 शहर, जिनमें सागर (निवेश क्षेत्र) भी शामिल है, के नागरिक आगामी एक माह में पोर्टल से सेवाएँ प्राप्त कर सकेंगे। प्रदेश के अन्य शहरों को भी चरणबद्ध तरीके से ळमव-ज्-ब्च् पोर्टल से जोड़ा जायेगा।
पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 31 जुलाई को
झाबुआ । मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा गत दो वर्षों से पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता प्रदेश के समस्त 51 जिलों में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के लिये जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। क्विज प्रतियोगिता के प्रथम तीन विजेताओं एवं तीन उपविजेताओं को मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम की इकाई में पुरस्कार स्वरूप भ्रमण हेतु गिफ्ट कूपन प्रदान किए जायेंगे। क्विज प्रतियोगिता 31 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित होगी। प्रतियोगिता प्रथम चरण में प्रातरू 9 से 12 बजे तक और द्वितीय चरण में अपरान्ह 2.30 से 5.30 बजे तक आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यटन के प्रति जागरूकता लाना है।
मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया निरोधक दवायें शासकीय अस्पतालों में उपलब्ध, इलाज से बचाव बेहतर होता है
झाबुआ । प्रदेश में बारिश की शुरूआत होने के साथ ही मौसमी बीमारियों जैसे दस्त-उल्टी, स्वाइन फ्लू एवं वाहक जनित रोगों (मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया) के खतरों की संभावनाओं को ध्यान में रखकर इनकी जाँच एवं उपचार के लिये स्वास्थ्य विभाग ने सभी आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित की हैं। प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य द्वारा भोपाल में आज मौसमी बीमारियों से निपटने के लिये तैयारियों की समीक्षा की गई। इन बीमारियों की समुचित रोकथाम एवं उपचार प्रबंधन के संबंध में दिशा-निर्देश भी जारी किये गये। प्रदेश के मैदानी स्वास्थ्य अमले को निरंतर सतर्क रहने के लिये भी कहा गया है। राज्य-स्तर पर मौसमी बीमारियों की प्रति दिन मॉनीटरिंग के लिये राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय में कंट्रोल-रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल-रूम से प्रति दिन दो बार प्रातः 11-12 बजे एवं शाम की 6 बजे रिपोर्ट जारी की जायेगी, जिसके आधार पर प्रभावित जिलों के लिये आवश्यक निर्देश जारी करते हुए स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सकेगा। प्रदेश में जिला स्तर पर भी मौसमी बीमारियों के नियंत्रण के लिये कंट्रोल-रूम संचालित होंगे। जिला कंट्रोल-रूम से प्रतिदिन सुबह 10.30 से 11.30 बजे एवं शाम को 4-5 बजे के बीच में निर्धारित प्रारूप में जानकारी राज्य-स्तर पर भेजने के निर्देश दिये गये हैं। जिला मलेरिया अधिकारी एवं वरिष्ठ जिला स्वास्थ्य अधिकारी जिला-स्तर पर कंट्रोल-रूम के प्रभारी होंगे। इसके अतिरिक्त कंट्रोल-रूम से जानकारी प्रेषित करने का दायित्व संबंधित जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का होगा। राज्य एवं जिला-स्तर के कंट्रोल-रूम प्रातः 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक क्रियाशील रहेंगे। प्रदेश में 43 सेन्टीनल साइट के माध्यम से डेंगू, चिकुनगुनिया की जाँच की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इसके अतिरिक्त सभी जिलों में ग्राम-स्तर तक रैपिड डायग्नोस्टिक किट द्वारा मलेरिया जाँच की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये मैदानी अमले को आरडी किट एवं मलेरिया पाये जाने पर पूर्ण मौलिक उपचार देने के लिये पर्याप्त मात्रा में एन्टीमलेरियल औषधियाँ उपलब्ध करवाई गई हैं। सभी जिला चिकित्सालयों में गंभीर मलेरिया रोगियों की भर्ती एवं उपचार की व्यवस्था की गई है। प्रदेश में एनआईआरटीएच जबलपुर, डीआरडीओ ग्वालियर एवं एम्स भोपाल में सिजनल इन्फ्लूऐंजा (एच-1 एन-1) की जाँच की सुविधा उपलब्ध है। पॉजिटिव पाये गये रोगियों के उपचार के लिये सभी जिलों में पर्याप्त मात्रा में टेमीफ्लू औषधि उपलब्ध करवाई गई है। वर्षा ऋतु में उल्टी-दस्त के बढने की संभावना रहती है, जिसके उपचार के लिये सभी दवाएँ प्रदेश की सभी स्तर की स्वास्थ्य संस्थाओं को उपलब्ध करवा दी गई है। प्रदेश में सभी जन-समुदाय से अपील की गई है कि मौसमी बीमारियों से बचाव एवं रोकथाम के संबंध में जागरूक रहें एवं बीमारी के नियंत्रण में सहयोग प्रदान करें। इलाज से बचाव बेहतर होता है।
वीवीपैट और ईवीएम के प्रचार के लिये 10 जुलाई से जिलों में जायेगी जागरूकता वैन
झाबुआ । मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में पहली बार वीवीपैट का इस्तेमाल होगा। मतदान-प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिये मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट के संबंध में जानकारी देने 10 जुलाई से एक माह तक सभी 51 जिलों में मतदाता जागरूकता वैन पहुँचेगी। मतदाता जागरूकता वैन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी शहरों, कस्बों और ग्रामों में पहुँचकर ईवीएम और वीवीपैट मशीन के उपयोग एवं प्रक्रिया की जानकारी देगी। वैन मतदान केन्द्र स्तर तक भी पहुँचेगी और मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट की कार्य-प्रणाली से अवगत करवाया जायेगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती सलीना सिंह ने सभी जिला कलेक्टर को जागरूकता वैन के प्रचार-प्रसार तथा मॉनीटरिंग के निर्देश दिये हैं। मतदाता जागरूकता वैन में लगी एलसीडी से दोनों मशीनों के बारे में जानकारी दी जायेगी तथा प्रचार सामग्री वितरित की जायेगी। वैन में वीवीपैट और ईवीएम का प्रदर्शन भी होगा, ताकि मतदाता वोट डालने की प्रक्रिया समझ सकें। वैन में ईवीएम और वीवीपैट मशीन की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी संबंधित जिला कलेक्टर की होगी। वैन के भ्रमण के लिये प्रत्येक जिले में एक नोडल अधिकारी तैनात किया जायेगा। नोडल अधिकारी प्रतिदिन की रिपोर्ट संकलित करेगा कि कितने मतदाताओं द्वारा ईवीएम और वीवीपैट की कार्य-प्रणाली की जानकारी ली गई।
फ¨ट¨ निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन 31 जुलाई क¨
झाबुआ । मध्यप्रदेश में चल रहे द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत व¨टर लिस्ट का शुद्धिकरण तेजी से किया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने सभी जिला कलेक्टर क¨ पत्र भेजकर व¨टर लिस्ट के प्रारूप के प्रकाशन के पहले की गतिविधिय¨ं की जानकारी दी है। फ¨ट¨युक्त व¨टर लिस्ट के प्रारूप का प्रकाशन 31 जुलाई क¨ ह¨ना है। समस्त जिल¨ं में बीएलअ¨ के ड¨र-टू-ड¨र सर्वे के बाद वेण्डर द्वारा फार्म की डाटा एन्ट्री का कार्य किया जा चुका है। एक जुलाई से चार जुलाई तक मतदान केन्द्र¨ं के युक्तियुक्तकरण संबंधी प्रस्ताव तैयार कर लिए गये है। ई.आर.अ¨. (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी) द्वारा फामर्¨ के निराकरण की अंतिम तिथि 7 जुलाई निर्धारित की गई है। अनुम¨दित मतदान केन्द्र¨ं का ई.आर.एम.ए. में युक्तियुक्तकरण, कट्र¨ल टेबल अपडेशन अ©र निर्वाचक¨ं के स्थानातरण संबंधी कार्य 21 जुलाई तक पूरा ह¨ जायेगा। फ¨ट¨ निर्वाचक नामावली का इन्ट्रीगेशन (एकीकरण) 23 जुलाई क¨ ह¨गा। व¨टर लिस्ट का मुद्रण एवं 11 सैट तैयार करने का कार्य 30 जुलाई तक एवं प्रारूप का प्रकाशन 31 जुलाई क¨ ह¨गा।
विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन 20 जुलाई को
झाबुआ । मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम, 1993 की धारा 6 के अनुसार 20 जुलाई को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा। ग्राम सभाओं में वनाधिकार अधिनियम 2006 के अनुसार व्यक्तिगत एवं सामुदायिक दावों को प्राप्त करना एवं उसका निराकरण करवाना, संबल योजनांतर्गत प्राप्त प्रकरणों पर ग्राम सभा में वाचन, स्वैच्छिक वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के बारे में चर्चा की जाएगी। ग्राम सभाओं के आयोजन उपरांत उपस्थित नागरिकों तथा की गयी कार्यवाही को पंचायत दर्पण पोर्टल पर उपलब्ध प्रावधानों में दर्ज किया जायेगा। ग्राम सभा आयोजन के आवश्यक फोटोग्राफ भी लिये जायेंगे तथा उपलब्ध साधनों से आवश्यक वीडियो ग्राफी भी की जायेगी।
सीपीसीटी में हिंदी टाईपिंग अनिवार्य
झाबुआ । राज्य शासन के विभिन्न विभागों एवं कार्यालयों में विभिन्न पदों पर संविदा व नियमित नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में दक्षता के लिए कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण के संबंध में नए निर्देश जारी किए गए है। इसके अनुसार अंग्रेजी टाईपिंग की न्यूनतम गति 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी टाईपिंग की गति 20 शब्द प्रति मिनट निर्धारित की गई है। सहायक ग्रेड-तीन अथवा समकक्ष पदों के लिए सीपीसीटी में हिंदी टाईपिंग को अनिवार्य किया गया है, अंग्रेजी को नहीं। सहायक ग्रेड-तीन अथवा समकक्ष पदों के लिए सीपीसीटी परीक्षा में कोई अभ्यर्थी अंग्रेजी टाईपिंग में उत्तीर्ण नहीं होता है, तो वह सहायक ग्रेड-तीन एवं अन्य समकक्ष पदों के लिए अमान्य नहीं होगा। ऐसी स्थिति में यदि अंग्रेजी टाईपिंग में उत्तीर्ण है, तो इसे अतिरिक्त योग्यता माना जाएगा। वहीं किसी पद के लिए अंग्रेजी टाईपिंग आवश्यक है, तो केवल उस पद के लिए अंग्रेजी टाईपिंग अनिवार्य होगी।
धमोई मे लोक कल्याण शिविर संपन्न, स्वच्छता के लिए ग्रामीणों ने लिया संकल्प
झाबुआ । ग्राम धमोई जनपद पंचायत रामा में आज लोक कल्याण शिविर आयोजित कर ग्रामीणो को शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में सीईओ जनपद श्री टांक, सहित जनप्रतिनिधि शासकीय सेवक एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे। शिविर में शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई एवं प्राप्त आवेदनो का निराकरण किया गया। शिविर में ग्रामीणो को बताया गया कि जिले के कुछ बच्चे प्रशासनिक अधिकारी, डाॅक्टर एवं इंजीनियर बने है। इसलिए लडका लडकी दोनो को पढाये ताकि जिले के बच्चे डाॅक्टर इंजीनियर एवं प्रशासनिक आॅफीसर बन सके। जिन बच्चों की पढाई में रूचि है, उनकी शिक्षा व्यवस्था के लिए भी सरकार द्वारा सब तरह से सहयोग किया जा रहा है। एवं ऐसे बच्चे जो पढाई में कमजोर है एवं आगे पढना नही चाहते ऐसे बच्चे भी निराश न हो शासन द्वारा उनको स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल्या योजना में रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद स्वयं का कारोबार करने के लिए बैंक से ऋण की व्यवस्था भी सरकार द्वारा करवाई जाएगी। आप सभी अपने बच्चों को स्कूल भेजकर उनकी पढाई पूर्ण अवश्य करवाये। शिविर में हितग्राहियों को उज्जवला योजनांतर्गत गैस कनेक्शन प्रधानमंत्री आवास भावातर योजना की जानकारी भी दी गई। प्रधानंमत्री आवास योजना के जितने भी हितग्राही है, वे अपना आवास जल्द से जल्द पूर्ण कर ले। आवास नहीं बनाने पर एफआईआर करवाई जाएगी। शिविर में सभी को शौेचालय निर्माण कर उपयोग के लिए संकल्प दिलाया गया। शिविर में असंगठित मजदूर सुरक्षा योजना के पंजीयन एवं मिलने वाली सुविधाओ के बारे में जानकारी दी गई।
लोकतंत्र सेनानी बंशी बैरागी को पुष्पचक्र चढाकर दी श्रंदाजली भावसार ने
झाबुआ । लोकतंत्र सेनानी संघ के जिला संयोजक योगेन्द्र भावसार ओर उनके सदस्यो ने आज मेघनगर पहुचकर मेघनगर के लोकतंत्र सेनानी श्री बंशी बैरागीजी का एक बीमारी के पश्चात असमायिक निधन हो जाने पर पुष्पचक्र उनके पार्थिव शरीर पर चढाकर उन्हे भावभीनी श्रंदाजलि अर्पित करते हुए अंतिम विदाई दी। लोकतंत्र सेनानी श्री बैरागी के पार्थिव शरीर पर जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर आशीष सक्सेना की ओर से मेघनगर एस डी एम ने भी उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढाकर उन्हे श्रंदाजलि अर्पित की इस अवसर पर बैरागी की अंतिम यात्रा मे नगर के सैकडो जन उन्हे अंतिम विदाई देने पहुचे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें