मधुबनी : हर घर में मोबाइल तो है पर शौचालय नहीं : डीडीसी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 15 जुलाई 2018

मधुबनी : हर घर में मोबाइल तो है पर शौचालय नहीं : डीडीसी

mobile-in-every-house-but-not-toilet-madhubani-ddc
जयनगर/मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 14 जुलाई,  : स्वच्छ भारत योजना के तहत जीविका द्वारा निर्मित शौचालय को निरीक्षण करने कोरहिया पंचायत के वार्ड 12 में पहुंचे मधुबनी के डीडीसी अजय कुमार सिंह ने पाया कि लोग यहां गैस-चूल्हा पर खाना पकाते है और मोबाइल यूज भी करते है, लेकिन घर मे शौचालय नहीं है. अधिकारियों ने इसे लेकर चिंता प्रकट किया और लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. वार्ड 12 के लोगो को स्वच्छता को लेकर प्रोत्साहित किया. अधिकारियों ने इस बावत पंचायत के जनप्रतिनिधियो से भी बात चीत किया और ग्रामीणों से कहा कि आप अपने घर में शौचालय निर्माण करे. जल्द इसका भुगतान किया जायेगा. डीडीसी अजय कुमार सिंह ने एसडीओ एवं बीडीओ को निर्देश दिया है कि वार्ड 12 में शौचालय निर्माण के दिशा में पहल करे. साथ ही राशन कार्ड अविलंब वितरण करे. गांव में शिविर के माध्यम से इंदिरा आवास हेतु ग्रामीणो को सेक आईडी बनाये. इससे पहले डीडीसी वार्ड 13 में घण्टो तक निरीक्षण किया. इस दरम्यान करीब 80 से 90 परिवार में पहुंच कर जीविका द्वारा निर्मित शौचालय का निरीक्षण किया. संतोषजनक निर्माण कार्य देख डीडीसी ने जीविका अधिकारियों को सहराय. डीडीसी अजय कुमार सिंह ने कोरहिया पंचायत निरीक्षण से पहले प्रखंड कार्यालय स्थित प्रशिक्षण भवन में लोहिया स्वछता अभियान के तहत अधिकारियों के साथ एक बैठक किया. प्रखंड को निर्धारित समय मे ओडीएफ घोषित करने पर बैठक में जोर दिया गया तथा शौचालय की राशि की भुगतान में तेजी लाने को कहा गया. बैठक के दौरान डीडीसी ने अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया. प्रखंड के कुल 216 वार्डो में कुल 13 वार्डो में शौचालय निर्माण की स्थिति अच्छी नही है. इन वार्डो में जीविका एवं अधिकारियों के द्वारा शौचालय निर्माण को लेकर काफी मशक्कत करने के बाबजूद एक्का दुक्का ही शौचालय का निर्माण हुआ है. इन वार्डो में शौचालय निर्माण को लेकर अधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है कि इस दिशा में पहल करे. इस अवसर पर एसडीओ शंकर शरण ओमी, बीडीओ चंद्रकांता देवी, जीविका जिला परियोजना अधिकारी डॉ. रीता, जीविका के जिला मैनेजर रमन कुमार, अनिल कुमार, जीविका कर्मी मौके पर मौजूद थे.

कोई टिप्पणी नहीं: