दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 14 जुलाई, मिथिला स्टुडेन्ट युनियन की ओर से समाहरणालय परिसर में बिना अनुमति के माइक लेकर घुसने और प्रदर्शन करने की घटना को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निदेश पर लहेरियासराय थाने में युनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता सहित अन्य लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. अधिकृत रूप से दी गई जानकारी के अनुसार मिथिला स्टूडेंट युनियन के द्वारा राष्ट्रीय प्रवक्ता विद्याभूषण राय सदस्य एम एस यू शिवेंद्र भेट्स जिला अध्यक्ष एम एस यू अमित कुमार ठाकुर एवं अन्य के नेतृत्व में लगभग 50 कार्यकर्ताओं ने बगैर अनुमति के जुलुस निकालकर अनाधिकृत रूप से समाहरणालय परिसर में प्रवेश किया प्रवेश के उपरांत लाउडस्पीकर के माध्यम से जिला पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ के सामने अनावश्यक रुप से नारेबाजी कर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया. इस तरह की अनुशासनहीनता पर जिला पदाधिकारी ने काफी रोष व्यक्त किया है. इस संबंध में समाहर्ता प्रकोष्ठ के गृह रक्षकों ने लहरियासराय थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करवाया है.
शनिवार, 14 जुलाई 2018
दरभंगा : समाहरणालय में घुसने पर एमएसयू कार्यकर्ताओं पर प्राथमिकी
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें