मिस्टर एंड मिस प्रतियोगिता की सेकेंड रनरअप सचिन वर्मा, सिमरन सोनकर और फस्र्ट रनरअप अश्विन वर्मा और प्राची सोनकर बिजेता, जिन्दगी में बिना जोखिम लिये मुकाम हासिल करना मुश्किल: सेजल जायसवाल, वीएनएस नेक्स्ट टाॅप माॅडल चयनित प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए
वाराणसी (सुरेश गांधी) । फैशन की सतरंगी दुनिया का मनमोहक नजारा रविवार की रात विनायक प्लाजा, पांचवा मंजिल, मलदहिया चैराहा, वाराणसी हॉल में आयोजित वीएनएस नेक्स्ट टाॅप माॅडल ग्रेंड फिनाले के दौरान देखने को मिला। फिल्मी गानों पर रैंप वॉक करती मॉडलों के जलवे यहां दिखे। उनके कदमों में आत्मविश्वास था तो चेहरे पर चमक। इस दौरान जजों के मुश्किल सवालों का स्मार्ट तरीके से जवाब देकर मॉडलों ने अपनी समझदारी भी दिखाई। इस ग्रेंड फिनाले का आयोजन शहर की सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था राॅयल इवेंट प्लानर एवं वस्त्रा, सिगरा वाराणसी के तत्वावधान में किया गया। इस ग्रेंड फिनाले में कुल 18 युवक व 13 युवतियों ने प्रतिभाग किया। इसमें शामिल सभी प्रतिभागियों ने अपनी माॅडलिंग का हुनर दिखाया। ग्रेंड फिनाले में उनके चेहरे की हंसी से लेकर रैंप वाॅक, पहनावा, जनरल नाॅलेज, फिगर, सोशल एक्टिविटी, पर्सनालिटी, कांफीडेंस के अलावा प्रश्नों के जवाब देने के तरीके पर परखा गया। किसी ने वेस्र्टन तो किसी ने पारंपरिक लूक अपनाया और खुद को बेहतर साबित करने की पूरी कोशिश की। फिनाले के अंत में मिस एंड मिस्टर वीएनएस नेक्स्ट टाॅप माॅडल का चयन किया गया। जिसमें लहरतारा वाराणसी की हर्षिता मौर्या मिस और सुंदरपुर लंका वाराणसी के दिव्यांशु प्रताप सिंह मिस्टर चुने गए। जबकि मिस्टर एंड मिस प्रतियोगिता की सेकेंड रनरअप गुरुबाग वाराणसी के सचिन वर्मा, सिगरा वाराणसी की सिमरन सोनकर और फस्र्ट रनरअप मुगलसराय वाराणसी के अश्विन वर्मा और सिगरा वाराणसी की प्राची सोनकर विजेता रही।
ग्रेंड फिनाले का शुभारंभ वस्त्रा कलेक्शन के डारेक्टर कुशल जायसवाल एवं रौशनी जायसवाल, सीनियर रिपोर्टर सुरेश गांधी, रश्मि जायसवाल, मीना यादव, अनुप यादव एवं सेजल जायसवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद सामूहिक रुप से म्यूजिक धुन पर राष्ट्रगान गया गया। फिर रैम्प पर आएं डांसर रेहान सिद्दीकी ने पाॅप गीत पर थिरकते हुए 180 डिग्री का ऐसा राउंड लिया कि दर्शक दीर्घा में मौजूद लोग वाह-वाह करते नजर आएं। इसके बाद इंट्रोडक्शन राउंड में मॉडलों ने रैंप पर कैटवाक कर अपना हुनर दिखाया। मॉडलों ने फैशनेबल और पारंपरिक परिधान पहन कर रैंप पर अपना जलवा बिखेरा। रिब्यूंस डांस टीम के नन्हें मुन्ने बच्चों ने क्लासिकल नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मनमोहा तो क्यूरियश बैंड के कलाकारों ने पाॅप संगीत एवं एंकरिंग कर रहे सलमान शेख ने फिल्म राम लखन का गीत ऐजी लोजी सुनो जी गाने पर ऐसा ठुमका लगाया कि काफी देर तक लोग ठहाके लगाते रहे। अंत में निर्णायक मंडल की भूमिका में वस्त्रा कलेक्शन के कुशल जायसवाल एवं रौशनी जायसवाल, रेडियो सीटी की कोमल वर्मा एवं माॅडल निहारिका ने मिस एडं मिस्टर विजेताओं का सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में मिस एंड मिस्टर के अलावा मिस्टर साउथ एशिया बाॅडी बिल्डर गोविन्द झां, रेस्टोरेंट पार्टनर सुभम सिंह, सोशल मीडिया के क्षेत्र में अश्विन पांडेय व सिमरन सोनकर, बेस्ट वाॅक प्राची शर्मा व हिमांशु, बेस्ट पर्सनालिटी अभिनव व अमृता सिंह, फोटोजेनिक भवानी व खुशी मोहनवानी, फ्रेस फेस आबिल व आकांक्षा, कांफिडेंस सुमित व दीक्षा एवं बेस्ट एक्टिव में नम्रता शामिल है। इस मौके पर ग्रेंड फिनाले के संयोजक सेजल जायसवाल एवं अनूप यादव ने कहा हमारा प्रयास बनारस की योग्य प्रतिभाओं को बॉलीवुड और फैशन जगत में सही मंच मुहैया करवाना है। बनारस में काफी प्रतिभाएं है। जिंदगी में बगैर जोखिम और चुनौतियों के मुकाम हासिल करना मुश्किल है। बनारस के युवक युवतियों को भी सफलता के लिए इस तरह का जोखिम लेना होगा। पर्यटन एवं माफडल के क्षेत्र में यहीं के प्रतिभाओं को सम्मान दिलाने की जरुरत है। मॉडलिंग से मतलब महज रैंप पर कैटवॉक करना नहीं, बल्कि मॉडलिंग की फील्ड में काफी चीजें करने को है। आपके पास अच्छा फिगर है, चेहरा भी फोटोजेनिक है, आत्मविश्वास भरपूर है मॉडलिंग को बतौर करियर चुनकर आप भी शोहरत कमा सकते हैं। वस्त्रा कलेक्शन के डायरेक्टर एवं जज कुशल जायसवाल ने कहा कि प्रतियोगिता के विजेताओं को एशिया के सबसे बड़े मिस एंड मिस्टर प्रतियोगिता में चयन कराने के लिए संकल्पित है। फैशन फोटोग्राफर सौरभ ठाकुर, रौनक गुप्ता, सलमान सिक्का, आदित्य सिंह, हिमांशु गुप्ता आदि का खास योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें