बिहार : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता कामरेड विद्या सिंह नहीं रहे। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 23 जुलाई 2018

बिहार : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता कामरेड विद्या सिंह नहीं रहे।

senior-cpi-leader-vidya-singh-passes-away
पटना (आर्यावर्त डेस्क)  23 जुलाई। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की मुजफ्फरपुर जिला परिषद के वरिष्ठ नेता और राज्य परिषद के सदस्य कामरेड विद्या सिंह के आज तड़के असामयिक निधन पर पार्टी राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने गहरी शोक संवेदना प्रेषित करते हुए उनके निधन को पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।  कामरेड विद्या सिंह ने एक मेधावी छात्र के रूप में मुजफ्फरपुर इंस्टीच्यूट आॅफ टेकनाॅलोजी में अध्यनरत रहते हुए 1965 के छात्र आंदोलन से अपनी राजनीतिक यात्रा आरंभ की।आगे चलकर वह नौजवान संघ, ट्रेड यूनियन एवं खेत मजदूर यूनियन के नेता बने और पार्टी के जिला सचिव के रूप में उल्लेखनीय कार्य किए। अलावे जनसेवादल (रेड गार्ड) के कमांडर के रूप में भी विषिष्ट भूमिका निभाई जिसे बिहार पार्टी हमेषा याद रखेगी। कामरेड विद्या सिंह का जन्म तो बेगूसराय जिले के बिहट में हुआ परंतु छात्र जीवन में मुजफ्फरपुर आने के बाद से वह वहीं के होकर रह गए और जिले के गाँव-गाँव में कम्युनिस्ट नेता के रूप में ख्यात हुए। दिवंगत कामरेड विद्या सिंह के निधन की खबर मिलते ही पार्टी के राज्य मुख्यालय में पार्टी का झंडा झूका दिया गया। अंतिम संस्कार के लिए उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गाँव बिहट ले जाया गया। पार्टी के राज्य सचिवमंडल सदस्य पूर्व विधायक रामनरेष पाण्डेय, राज्य कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर जिला सचिव रामकिषोर झा, राज्य परिषद सदस्य चन्द्रेष्वर चैधरी समेत अनेक नेता उनके पार्थिव शरीर के साथ मुजफ्फरपर से उनके पेतृक गाँव बिहट के लिए रवाना हुए। सिमरिया घाट पर उनके पार्थिव शरीर का दाह-संस्कार संपन्न हुआ जहां राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह के अलावे बेगूसराय खगड़िया, समस्तीपुर जिला के प्रमुख नेताओं में पार्टी के बेगूसराय जिला के सचिव गणेष प्रसाद सिंह, रामरतन सिंह, राजेन्द्र चैधरी, अवधेष कुमार राय, पूर्व विधायक, खगड़िया जिला के वरिष्ठ नेता राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रभाषंकर सिंह, जिला सचिव प्रभाकर सिंह वगैरह के अलावे राज्य एटक के अध्यक्ष पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद सिंह, जनसेवादल के का॰ प्रहलाद, मुन्ना, रामनंदन के अलावे  भारी संख्या में जनसेवादल के जवान, पार्टी कार्यकत्र्ता मौजूद थे। उनके पार्थिव शरीर को जनसेवादल के जवान ने गार्ड आॅफ आॅनर दी और पुष्पांजलि अर्पित की। मुजफ्फरपुर जिला पार्टी कार्यालय में उनके पार्थिव शरीर पर राज्य पार्टी की ओर से राज्य सचिवमंडल सदस्य रामनरेष पाण्डेय के अलावे भारी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकत्र्ता एवं अन्य दलों के नेताओं के अलावे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रमई राम ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

कोई टिप्पणी नहीं: