जयनगर/मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 05 जुलाई, : जयनगर से पद्मा भाया लदनियां को जोड़ने वाली सड़क मार्ग एन एच 104 ठप आज 4 दिन से बन्द है. योगिया एवं पद्मा के बीच घोरी पुल को एन एच 104 सड़क निर्माण के लिया तोड़ कर बगल से डायवर्सन का निर्माण किया गया था, जो नेपाल में आयी बाढ़ के पानी में बह गया. जिस पर आज भी 3 से 4 फीट तक पानी की तेज धारा बह रही है. जिस कारण अनुमंडल मुख्यालय से पूरब की ओर जाने वाली सड़क मार्ग का सम्पर्क भंग हो गया है. लदनियां से जयनगर आने के लिया लोगो को 25 किमी घूम कर आना पड़ता है. वहीं आम लोगों मे सड़क बना रही एजेंसी एव प्रशसन की लापरवाही का काफी आक्रोश है. समय पर यदि सड़क एव पुल का निर्माण होता, तो आज ऐसी दिक्कत नहीं होती. इस संबंध में जयनगर एसडीओ शंकर शरण ओमी ने बताया कि पुल के डायवर्सन पर पानी कम होता, तो सड़क विभाग के द्वारा डायवर्सन की मरम्मत की जायेगी. लदनियां सीओ को आदेश दिया गया है कि जल्द नाव का इंतजाम करे साथ ही प्रशासन अलर्ट है. सनद रहे कि कल मधुबनी के जिलाधिकारी का कार्यक्रम लदनियां में था. उन्हें भी घूम कर जाना पड़ा था.
शुक्रवार, 6 जुलाई 2018
मधुबनी : डायवर्सन टूटने से एनएच 104 पर याताात बाधित
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें