मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 24 जुलाई, जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में मंगलवार को डी0आर0डी0ए0 स्थित सभाकक्ष में जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के विरूद्ध लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा एवं मत विभाजन हेतु विशेष बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कुल 56 सदस्यों में से मात्र 18 सदस्य उपस्थित हुए। उपस्थित सदस्यों में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र सं0 48, अंधराठाढ़ी से श्री संजय कुमार,19, लदनियां से श्री रामअशीष पासवान,49, झंझारपुर से श्री किरण कुमार यादव,12, विस्फी से श्री अजय साह, 42, लौकही से श्री राजनारायण चौधरी, 28, पंडौल, श्रीमती उर्मिला देवी, 44,घोघरडीहा से श्रीमती विक्रमशीला देवी,37,फुलपरास से श्रीमती मिथिलेश कुमारी,05,बेनीपट्टी से श्रीमती खुश्बू कुमारी, 06,बेनीपट्टी से श्रीमती मिलन देवी, 33,बाबूबरही से श्री शारदा निराला, 54,मधेपुर से श्रीमती अनीता यादव, 07,बेनीपट्टी से श्रीमती शोभा भारती, 51,झंझारपुर से मो0 रेजाउद्दीन, 23,रहिका से श्री महादेव सहनी, 29,पंडौल से रमनजीत चैधरी, 38,खुटौना से मो0 मेराज आलम, 53, लखनौर से श्रीमती शीला देवी उपस्थित थे। उपस्थित सदस्यों द्वारा अपना विचार अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष एवं विपक्ष में किया गया। चूंकि अविश्वास प्रस्ताव पर मत विभाजन हेतु कुल जिला परिषद सदस्यों की संख्या में आधे से एक अधिक अर्थात 29 सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य थी। किन्तु 18 सदस्यों के उपस्थित होने एवं कोरम पूरा नहीं होने की स्थिति में मत विभाजन नहीं किया जा सका। इस प्रकार अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के विरूद्ध लाये गये अविश्वास प्रस्ताव कोरम के अभाव में पारित नहीं हो सका। अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष अपने पद पर बने रहेंगे।
मंगलवार, 24 जुलाई 2018
मधुबनी : जिला परिषद् अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ख़ारिज
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें